Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

पति ने नहीं दिलाया मोबाइल सिम, पत्नी ने दे दी जान

Document Thumbnail

करनाल : हरियाणा के करनाल जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने फांसी का फंदा (Wife commit suicide) लगाकर खुदकुशी कर ली. महिला अपने पति और बच्चों के साथ करनाल के स्टोनडी में पॉल्ट्री फार्म में रहती थी. पति वहीं मेहनत मजदूरी का काम करता था. लेकिन जब पत्नी ने पति से सिम कार्ड (Mobile sim) की डिमांड की तो पति ने व्यस्त होने के चलते बात को टाल दिया और कुछ समय के बाद दिलवाने को कहा. लेकिन महिला ने गुस्से में आकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.





यह भी पढ़ें : –मसाला किंग MDH के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी का निधन





बता दें कि गांव कटेहरी जिला रीवा मध्यप्रदेश वासी करीब रामपाल अपने परिवार सहित पिछले करीब दो माह से गांव स्टौंडी के पास स्थित एक पोल्ट्री फार्म पर रह रहा था. वहीं मजदूरी कर परिवार का गुजारा चला रहा था. मंगलवार को उमेश से उनकी पत्नी करीब 23 वर्षीय पूजा मोबाइल का नया सिम लाने के लिए कहने लगी, जिससे उसने इंकार कर दिया. जब कहासुनी हुई तो उसने काम निपटाने के बाद सिम लाने का भरोसा दिया.





इलाज के दौरान तोड़ा दम





इसके कुछ समय बाद वह कहीं सामान लेने चला गया तो उसके पास पूजा द्वारा फंदा (Wife commit suicide) लगा लिए जाने की सूचना पहुंची. आनन-फानन में उसे फंदे से उतार कर घरौंडा अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे कल्पना चावला राजकीय अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.महिला के एक और ढाई साल के दो बच्चे





मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि महिला के एक व ढाई साल के दो बच्चे है. मृतक के पति की ओर से किसी प्रकार के आरोप न लगाए जाने व शिकायत न मिलने पर सामान्य कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया.


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.