Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

शेहला का पिता पर पलटवार, बताया पत्नी को पीटने वाला इंसान

Document Thumbnail

Jammu-Kashmir : जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) की पूर्व छात्र नेता शेहला राशिद ( Shehla Rashid & Father news update) एक बार फिर चर्चा में हैं. उनके पिता अब्दुल राशिद शोरा (Abdul R Shohra) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के डीजीपी को चिट्ठी लिखकर अपनी बेटी शेहला राशिद पर एंटी-नेशनल (Anti-national) होने के आरोप लगाए हैं.





यह भी पढ़ें : –Corona in India : कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा साढ़े 94 लाख के पार





अब्दुल राशिद ने दावा करते हुए लिखा है कि शेहला राशिद (Shehla Rashid & Father news update) देश विरोधी गतिविधियों में शामिल है. (Involved in anti-national activities) उन्हें अपनी बेटी से जान का खतरा है. इसके साथ ही उन्होंने शेहला राशिद को एक विदेशी एनजीओ से फंडिंग की बात भी कही.





यह भी पढ़ें : –Farmers Protest: सरकार और किसान नेताओं के बीच आज बातचीत





वहीं, शेहला राशिद ने एक बयान जारी करते हुए पिता के आरोपों से इनकार किया है. शेहला ने ट्वीट कर लिखा- 'परिवार में ऐसा नहीं होता, जैसा मेरे पिता ने किया है. मेरे साथ-साथ मेरी मां और बहन पर भी बेबुनियाद आरोप लगाए हैं.' शेहला आगे लिखती हैं, 'वह पत्नी को पीटने वाले, एक अपमानजनक और दुष्ट इंसान हैं. हमने आखिरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है. यह स्टंट उसी की प्रतिक्रिया है.





शेहला ने एक ट्वीट करते हुए कहा- 'आपमें से बहुत से लोगों ने मेरे जैविक पिता का वो वीडियो देखा होगा, जिसमें वो मेरे और मेरी मम्मी और बहन के खिलाफ अनाप-शनाप आरोप लगा रहे हैं. सीधे शब्दों में कहें तो वह एक वाइफ-बीटर और एक अपमानजनक, नापाक आदमी है.






https://twitter.com/Shehla_Rashid/status/1333422083880062978?s=20

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.