उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा (road accident at yamuna expressway) हुआ है। इस घटना में कार के अंदर सवार पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत (5 people died in a road accident at yamuna expressway) हो गई है। हादसा विपरीत दिशा से आ रहे एक कंटेनर के कार में टकराने के बाद हुआ है।कार सवार लखनऊ के बताए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक घटना आज सुबह पौने पांच बजे की है।बताया जा रहा है कि लखनऊ से सवार होकर पांच लोग दिल्ली जा रहे थे।कार यमुना एक्सप्रेसवे में पहुंची थी तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक कंटेनर ने कार को टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार में आग लग गई और कार में सवार पांच लोग जलकर खाक हो गए।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि किसी को भी संभलने का मौका नहीं मिला।मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।सभी लोग कार के अंदर बुरी तरह से जल (5 people died in a road accident) चुके थे।पुलिस के मुताबिक कार लखनऊ के राज कुमार नाम के युवक की है।

कार में आग इतनी भीषण लग गई कि अंदर फंसे लोग बाहर निकल ही नहीं पाए। जब तक मौके पर फायर बिग्रेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया गया तब तक सभी लोग कंकाल बन चुकें थे।पुलिस के मुताबिक जिंदा जलकर मरने वालों में एक बच्चा, एक महिला और तीन पुरुष शामिल है।

हादसा इतना दर्दनाक था कि कार में सवार लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। लोगों का कहना है कि पुलिस और दमकल की गाड़ियां भी देर से पहुंची। लोग कार के अंदर से मदद के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिल सकी।

बता दें कि इसी हफ्ते कोहरे के कारण यमुना एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों की स्पीड कम की गई है। यमुना एक्सप्रेसवे पर अधिकतम गति सीमा 100 थी जिसे 15 दिसंबर से घटाकर 80 किया गया है। यह फैसला एक्सप्रेसवे पर हादसे बचाने के लिए किया गया है।

यमुना अथॉरिटी ने एक्सप्रेस-वे का संचालन देख रही जेपी इंफ्राटेक और पुलिस को स्पीड से जुड़े नए नियम का पालन कराने को कहा है। एक्सप्रेस-वे के एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर फॉग लाइट लगाई गई हैं। अथॉरिटी के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि कोहरे के कारण एक्सप्रेसवे पर हादसों की आशंका रहती है। इसे देखते हुए वाहनों की अधिकतम गति सीमा को कम किया गया है।
