राजनांदगांव: जिले में संचालित सभी शासकीय-अशासकीय महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग, मेडिकल, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, कृषि, उद्यानिकी, फार्मेसी के संस्था प्रमुख छात्रवृत्ति प्रभारी और संस्था में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र विद्यार्थी साल 2020-21 पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (महाविद्यालय स्तर) के लिए 30 दिसंतर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर थी।
यह भी पढ़ें : –Chhattisgarh News : सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई गई
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (Post matric scholarship chhattisgarh) (महाविद्यालय स्तर) के आवेदन स्वीकृति और वितरण के लिए वेबसाइट http://mpsc.mp.nic.in/CGPMS पर ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विद्यार्थियों के पंजीयन और संस्थाओं को प्रस्ताव, स्वीकृति लॉक करने के लिए विभाग द्वारा तिथि 15 जनवरी 2021 तक निर्धारित की गई है।
निर्धारित तिथि के बाद स्वीकृत नहीं किया जाएगा आवेदन
निर्धारित तिथि के बाद शिक्षा सत्र 2020-21 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन स्वीकृत नहीं की जाएगी। छात्रवृत्ति के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास राजनांदगांव कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
सहायक आयुक्त ने दी जानकारी
सहायक आयुक्त ने बताया कि निर्धारित तिथि तक कार्यवाही पूरी नहीं करने पर अगर संबंधित विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते हैं, तो संस्था प्रमुख इसके लिए जिम्मेदार होंगे।
जानिए क्या है पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप
हर साल राज्य सरकार करीब ढाई लाख छात्रों को पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप देती है। इनमें एसटी एससी और पिछड़ा वर्ग के छात्र शामिल होते हैं। कोर्स के वर्गीकरण के आधार पर एक छात्र को अधिकतम 50 हजार रुपये दिए जाते हैं। राशि राज्य सरकार, मिनिस्ट्री ऑफ ट्राइबल अफेयर्स और मिनिस्ट्री ऑफ सोशल जस्टिस की तरफ से दी जाती है, जिसमें राज्य सरकार का हिस्सा ज्यादा होता है।
यह भी पढ़ें : –पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फर्जीवाड़ा, जानिए किन कॉलेजों को किया गया ब्लैकलिस्ट
वहीं कुछ दिनों पहले पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के नाम पर एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया था, जिसमें छत्तीसगढ़ सहित कुछ 43 कॉलेजों को ब्लैक लिस्ट (43 college blacklisted) कर दिया गया है। अलग-अलग राज्यों के 43 शिक्षण संस्थानों की ओर से अयोग्य छात्र-छात्राओं के लिए गलत तथ्य पेश कर स्कॉलरशिप का आवेदन दिया गया था।
भौतिक सत्यापन के दौरान सामने आया था फर्जीवाड़ा
यह फर्जीवाड़ा भौतिक सत्यापन के दौरान सामने आया था। इन संस्थानों ने कुल 543 ऐसे छात्र-छात्राओं के पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए आवेदन दिया था, ये सभी छात्र या तो स्कॉलरशिप (Post matric scholarship scam chhattisgarh) की अहर्ता नहीं रखते थे या फिर संस्थान में इनका दाखिला नहीं हुआ था।
छत्तीसगढ़ के ये कॉलेज हैं ब्लैक लिस्ट में शामिल (college blacklisted)
- भिलाई कॉलेज ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, दुर्ग
- छत्तीसगढ़ कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, दुर्ग
- देव संस्कृति कॉलेज एजुकेशन, दुर्ग
- मनसा कॉलेज ऑफ एजुकेशन, दुर्ग
- नेताजी सुभाष कॉलेज, अभनपुर, रायपुर
- मैट्स यूनिवर्सिटी, आरंग, रायपुर