पन्ना जिले के 45 साल के एक किसान (farmer becomes millionaire) लखन यादव ने जमीन को 200 रुपये में लीज पर लिया था। जब किसान जमीन की खुदाई कर रहा था, तो उसे एक चमकती हुई चीज दिखाई दी। उसने इसकी जांच कराई तो पता चला कि उसे 14.98 कैरेट का हीरा मिला है। इन छोटे-बड़े हीरों की कीमत लाखों बताई जा रही है, जिसे खनिज विभाग ने शनिवार को लगभग 60 लाख में नीलाम कर दिया।
8 दिसंबर को भारत बंद, जानिए किसे मिलेगी छूट
किसान ने बताया कि हीरा मिलने के बाद उसकी जिंदगी बदल गई है। उसने कहा, कि जब मैं खुदाई कर रहा था। तो मैने जमीन पर चमकती हुई चीज देखी, जो कंकड़ पत्थर के बीच अलग सा लग रहा था। धूल हटाने के बाद मुझे विश्वास नहीं हो रहा था, कि वह कोई मामूली पत्थर नहीं बल्कि हीरा है। हीरा देखते ही मेरी दिल की धड़कन तेज हो गई। उस समय ऐसा लग रहा था कि मानो किसी ने वक्त को रोक दिया हो। यह सब भगवान की मर्जी के बिना संभव नहीं है।
वायरल हुई लखन की कहानी
लखन (farmer becomes millionaire) की कहानी सोशल मीडिया वायरल हो रही है और लोग उसे खूब पसंद कर रहे हैं। उनकी एक तस्वीर भी वायरल हो रही है, जिसमें वह काउबॉय वाली टोपी, लाल कमीज पर सफेद रंग के गमछा डाले नजर आ रहे हैं। ललन इस तस्वीर में शांत दिख रहे हैं।