Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

छात्रों को अब किताब खरीदने की नहीं पड़ेगी जरूरत, 12वीं कक्षा तक मोबाइल से हो सकेगी पढ़ाई

Document Thumbnail

रायपुर: कोरोना काल ने सभी वर्ग के लोगों की जीवनशैली बदलकर रख दी है। छत्तीसगढ़ के बच्चे एक ओर जहां घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ उनकी किताबें भी अब मोबाइल (e book in chhattisgarh) पर उपलब्ध करवाई जाएगी। बता दें कि मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर पर जाकर CG-MMTB APP (Chhattisgarh Multimedia Text Book Android Application) टाइप करने पर ऐप डाउनलोड हो जाएगा, जहां छत्तीसगढ़ के सभी विषयों की पाठ्यपुस्तक उपलब्ध होगी।





यह भी पढ़ें:-Corona in chhattisgarh: प्रदेश में धीमी हो रही कोरोना की रफ्तार , रविवार को सिर्फ 1,229 मरीजों की पहचान





अभी इस ऐप में कक्षा नवमीं, दसवीं, ग्यारहवीं, और बारहवीं  की पुस्तकें डाल दी गई। इस पाठ्य सामग्री को विद्यार्थी न सिर्फ पढ़ सकेंगे, बल्कि वहां मौजूद वीडियो में शिक्षकों को पढ़ाते हुए भी देख सकेंगे । राज्य शैक्षणिक एवं अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद की ओर से हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों के लिए यह ऑनलाइन पाठ्य सामग्री तैयार की गई है।





बीते एक साल से की जा रही थी इसकी तैयारी





स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता की दिशा में राज्य को अग्रसर बनाने के लिए राज्य शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा बीते एक साल से तैयारी की जा रही है। कोरोना काल में जारी शिक्षा सत्र के दौरान यह अभिनव पहल की जा रही है।





क्यू.आर. कोड स्केन करके भी पढ़ सकते है छात्र





पाठ्यपुस्तकों की पारंपरिक दुनिया से हटकर सक्रिय पाठ्य पुस्तक (Energized Text Book) तैयार करने के लिए नवीनतम सूचना तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। इससे विभिन्न पाठ्य सामग्रियों के वीडियो, ऑडियो, पीपीटी और पीडीएफ के रूप में रोचक सामग्री प्रस्तुत की गई हैं। यह विद्यार्थियों और शिक्षकों दोनों के लिए उपयोगी होगी। मोबाइल पर क्यू.आर. कोड स्केन कर संबंधित पाठ से अतिरिक्त प्रश्न-उत्तर और अन्य जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है। 





यह भी पढ़ें:- UGC अब हर महीने देगा छात्रों को फेलोशिप की राशि





बच्चों को उनकी भाषा में पाठ्य सामग्री प्राप्त हो और शिक्षा आनंददायी बन सके।  इस उद्देश्य से क्यू.आर. कोड के लिए विशेष आकर्षण बहुभाषा में पाठ्य सामग्री का विकास  भी किया जा रहा है। हल्बी, सरगुजिहा, कुडूख, दंतेवाड़ा की गोंडी, कांकेर गोंडी सहित छत्तीसगढ़ी भाषा में वीडियो तैयार किए गए हैं, जिससे बच्चे अपनी स्थानीय बोली में अच्छे से पढ़ाई कर सकें।





राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की अच्छी पहल





यह मल्टीमीडिया पाठ्य सामग्री स्कूली शिक्षकों के अध्यापन में भी सहायक होगी। पाठ्य पुस्तकों को मल्टीमीडिया में तैयार करने का कार्य कई चरणों में किया गया। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के स्टूडियों में इसका ऑडियो रिकार्डिंग और क्रियाकलापों की वीडियो रिकार्डिंग किया गया है।





यह भी पढ़ें:- अपने सपनों का घर खरीदने से पहले इन बातों का रखे ख्याल





संबंधित विषय की पाठ्य पुस्तक के पाठ में दी गई विषयवस्तु की मांग के मुताबिक विषय विशेषज्ञों के द्वारा दिए गए सुझावों के अनुरूप चित्र और थ्री-डी(3D) एनिमेशन मल्टीमीडिया में जोड़ा गया और ओपन एजुकेशन रिसोर्स में उपलब्ध चित्र और वीडियो विषयवस्तु की आवश्यकतानुसार सम्मिलित किया गया।





इस तरह करें APP का उपयोग





APP को डाउनलोड करने के बाद अध्यायों को डाउनलोड करने मोबाइल में देख सकते है। इस APP से अध्ययन के लिए जो भी अध्यान (e book in chhattisgarh) डाउनलोड करते है वह मोबाइल में स्पेस नहीं लेगा बल्कि सर्वर में उपयोगकर्ता के नाम से जो आईडी बनेगा उसमें सेव रहेगा। इस प्रकार मोबाइल का स्पेस नहीं लेगा। बाद में अपग्रेड विषयवस्तु देखने के लिए सिंक (SYNC) में क्लिक कर या नीचे मोर (more) में जाकर भी सिंक (SYNC) कर सकते है। कक्षा दसवीं के विषयवस्तु को नीचे लाइब्रेरी (सपइतंतल) में जाकर देख सकते है।





इस एप्लिकेशन के लाभ और उपयोग-
• APP को कई स्मार्ट फोन पर इंस्टॉल (Install) किया जा सकता है।
• उपयोगकर्ता कनेक्टिविटी उपलब्ध होने पर एक बार में वीडियो डाउनलोड कर सकता है।
• उपयोगकर्ता पाठ के लिए पढ़ों या सुनों विकल्प का चयन कर सकता है।
• उपयोगकर्ता को एरो (तीर के निशान) के साथ इंगित किए गए लेबल आरेख और चित्र दिखाए जायेंगे।
• उपयोगकर्ता एनिमेशन के माध्यम से सरल तरीके से कंटेंट को समझ और देख सकेंगे।
• उपयोगकर्ता क्रियाकलाप और परियोजनाओं को देखकर समझ सकेगा।
• उपयोगकर्ता टेस्ट, क्विज में भाग ले सकता है।





यह भी पढ़ें:- आज का राशिफल- इस मुहूर्त पर शरू करें अपने नए कार्य, मिलेंगे सफल परिणाम





राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद में संपूर्ण पाठ का वीडियो बनने के बाद विषय विशेषज्ञों के द्वारा तैयार सामग्री का परीक्षण किया गया। पाठ का परीक्षण करने के बाद राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र द्वारा वीडियो लेसन को मोबाइल APP में परिवर्तित कर अपलोड किया गया। राज्य में इस तरह का प्रयास देश में पहली बार किया गया है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.