Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label school fee in rajasthan. Show all posts
Showing posts with label school fee in rajasthan. Show all posts

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला - पेरेंट्स को चुकानी होगी प्राइवेट स्कूलों की 100 % फीस, पढ़िए पूरी खबर

No comments Document Thumbnail

प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ाने वाले अभिभावकों को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court Order on private School) ने बड़ा झटका दे दिया है। जी हां, अब अभिभावकों को पूरी 100 फ़ीसदी फीस चुकानी पड़ सकती है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर अभिभावकों को एक साथ फीस देने में परेशानी हो तो वह किस्तों में पैसा दे सकते हैं। इसके लिए उन्हें 6 महीने का समय दिया जाएगा जिसमें अभिभावक स्कूल को पैसा दे दें।





सुप्रीम कोर्ट ने ये फैसला राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High-Court) के एक फैसले को बदलते हुए दिया है। दरअसल, राजस्थान हाईकोर्ट ने कोरोना संक्रमण के दौरान फीस में छूट दी थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट का फैसला पलट दिया. सुप्रीम कोर्ट ने यह स्पष्ट कर दिया है कि प्राइवेट स्कूल में अभिभावकों को बची हुई फीस चुकानी पड़ेगी इसमें कोई राहत नहीं दी जायेगी. 5 मार्च से स्कूलों को फीस वसूलने की इजाजत दी गयी है.अभिभावकों को कोर्ट ने राहत प्रदान करते हुये फीस को 6 किस्तों में चुकाने की छूट भी दी है.





Chennai test Update- चेन्नई में टीम इंडिया 192 रनों पर सिमटी, 2017 के बाद पहली बार घर में मिली शिकस्त





नहीं बढ़ेगी फीस





हालांकि कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि स्कूल (Private School fees) बढ़ी हुई फीस ना लें. 5 मार्च 2021 से छात्रों से सत्र 2019-20 में तय फीस के हिसाब से ही पैसे लें. पहले ट्यूशन का 70 फीसद देने का फैसला हुआ था. अब कोर्ट ने कहा है कि तय फीस पूरी देनी होगी.





लेकिन स्कूल नहीं कर सकते बच्चों को बेदखल





कोर्ट ने अपने फैसले (Supreme Court Order on private School) में यह भी व्यवस्था दी है कि जो अभिभावक फीस नहीं दे पाये है उनके बच्चों को परीक्षा या क्लासेज से बेदखल नहीं किया जा सकेगा. स्कूल फीस वसूली के लिये उन पर किसी तरह का दबाव नहीं बनाया जा सकेगा. छात्र की फीस जमा नहीं होने पर उसे स्कूल से बेदखल नहीं किया जा सकेगा.


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.