Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label jammu kashmir news in hindi. Show all posts
Showing posts with label jammu kashmir news in hindi. Show all posts

आतंकियों पर शिकंजा कसने NIA की बड़ी कार्रवाई, आतंकी संगठन से संबंध रखने वाले 6 गिरफ्तार

No comments Document Thumbnail

NIA ने आतंकियों पर शिकंजा कसने के लिए बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, NIA ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग सहित कई जगहों पर छापेमारी की है। वहीं आतंकी संगठन ISIS से संबंध रखने के आरोप में NIA ने छापेमारी के दौरान 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। अनंतनाग में 4 जगहों पर 5 लोगों और श्रीनगर में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक ये लोग अफगानिस्तान जाने की फिराक में थे। दारुल उलूम इंस्टीट्यूट पर भी NIA की छापेमारी हुई। जांच एजेंसी ने लैपटॉप सहित कई दस्तावेज जब्त किए हैं। दारुल उलूम इंस्टीट्यूट के चेयरमैन को भी हिरासत में लिया गया है।






https://twitter.com/AHindinews/status/1414076683418673157




एक दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर सरकार के 11 कर्मचारियों को कथित आतंकवादी संबंध रखने के आरोप के चलते बर्खास्त कर दिया गया था। इनमें अनंतनाग जिले के दो शिक्षक भी शामिल हैं, जिन्हें राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल पाया गया। 2 पुलिस कांस्टेबल भी शामिल हैं, जिन्होंने कथित रूप से आतंकियों को अंदरूनी सूचना प्रदान की थी। शनिवार को बर्खास्त किए गए 11 सरकारी कर्मचारियों में से 4 अनंतनाग जिले के, 3 बडगाम के और 1-1 बारामूला, श्रीनगर, पुलवामा और कुपवाड़ा जिले के हैं।





ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराए जाएंगे उड़ान के उत्पाद, इस तरह मंगा सकते हैं घर





जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बीते साल जम्मू-कश्मीर सेवा विनियमन नियमों में संशोधन किया था और किसी भी सरकारी कर्मचारी को बिना किसी पूर्व सूचना के बर्खास्त करने की शक्ति ग्रहण की थी। अगर ऐसे कर्मचारी के राष्ट्र विरोधी या उग्रवादी गतिविधियों में लिप्त होने का सबूत पाया जाता है तो, उनके पास यह शक्ति है कि वह उन्हें तुरंत प्रभाव से बर्खास्त कर सकें।





NIA की बड़ी कार्रवाई





बता दें कि जम्मू-कश्मीर में कुछ दिनों से आतंकी गतिविधियां बढ़ गई है। जम्मू के कई इलाकों में संदिग्ध ड्रोन देखा गया है, जिसके बाद से जम्मू-कश्मीर में तैनात सेना को अलर्ट रहने का ऑर्डर दिया गया है। इसी बीच NIA ने जम्मू-कश्मीर के कई जगहों पर छापेमारी करते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।


वैष्णो देवी माता के मंदिर के पास लगी आग, शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ हादसा, फिलहाल स्थिति नियंत्रित

No comments Document Thumbnail

कटड़ा के माता वैष्णो देवी मंदिर के पास एक बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आग कालिका भवन के काउंटर नंबर दो के पास लगी है। आग इतनी भीषण है कि उससे उठते धुएं को दूर से देखा जा सकता है।





छत्तीसगढ़ मनरेगा में 100 दिनों का रोजगार देने में देश में पहले स्थान पर, दो महीनों में ही लक्ष्य का 25 % से अधिक काम पूरा






https://twitter.com/proudhampur/status/1402248373646725123?s=20




आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है। जहां आग लगी है वह जगह माता वैष्णो देवी की गुफा से महज 100 मीटर की दूरी पर है। बताया जा रहा है शॉर्ट सर्किट होने के कारण काउंटिंग रूम में आग लगी है।





उत्तरपुस्तिका जमा करवाने के बाद 7 दोस्त निकल गए पिकनिक मनाने, लौटते हुए ट्रक ने मारी टक्कर, 2 की मौत





हालांकि ज्यादातर आग को बुझा लिया गया है। इस मामले में श्राइन बोर्ड के सीईओ राकेश कुमार ने कहा कि स्थिति को काबू में पा लिया गया है। यात्रा फिर से शुरू हो रही है, घबराने की जरूरत नहीं है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.