Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label chhattsgarh news. Show all posts
Showing posts with label chhattsgarh news. Show all posts

राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन से महिलाएं हो रही है आत्मनिर्भर

No comments Document Thumbnail

  • वाशिंग पॉउडर बनाकर एवं बेचकर महिलाएं कमा रही हजारों।




बलौदाबाजार : राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान तहत जिले के विभिन्न महिलाएं स्व-सहायता समूह (Women self help group of Chhattisgarh) से जुड़कर सफलता की नई कहानियाँ लिख रही है। तथा अपने सपने को पंख देकर नई उड़ान को तैयार है। जिला प्रशासन एवं जिला पंचायत की एनआरएलएम टीम की सहायता से इन महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर हरसंभव प्रयास किये जा है।
ऐसे ही जिले के सिमगा विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम रावन की दीपा स्व सहायता समूह की महिलाओं ने सामान्य गृहणी से लेकर सफल व्यवसायी तक का सफर तय किया है। उन्होंने वाशिंग पॉउडर निर्माण कर उन्हें बेचकर स्वरोजगार की मिशाल कायम की है। जो जिले के अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणादायक है।









समूह (Women self help group of Chhattisgarh) की अध्यक्ष टुकेश्वरी साहू ने बताया की हमारे समूह में कुल 11 सदस्य है। सभी गरीब परिवार से सम्बंधित इस समूह की सभी महिलाएं गृहणी के रूप में जीवन यापन कर रही थी। फिर एक दिन इन्हें सक्रिय सदस्य केशर वर्मा एवं क्षेत्रीय समन्वयक के द्वारा बिहान योजना के बारे में पूर्ण जानकारी दी गई। जिससे प्रेरित होकर इन 11 महिलाओं ने स्व-सहायता समूह बनाने का निर्णय लिया और दिनांक 20 मार्च 2015 से ही समूह की गतिविधियां प्रारंभ की गयी। प्रारंभ में समूह के सदस्य साप्ताहिक बैठक कर अपनी छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने हेतु समूह से रही ऋण प्राप्त करने लगे एवं सदस्य मजदूरी कर ऋण को चुकाने लगे फिर भी इन्हें घर चलाने एवं बच्चों की पर्ढ़ाइ हेतु बाहर से ऋण लेने की आवश्यकता पड़ ही जाता था।बिहान के क्षेत्रीय समन्वयक द्वारा समूह के सदस्यों को सामुदायिक निवेश निधि सीआईएफ के बारे में जानकारी को दी गई।





नहीं दिखते अब जंगल में मोर, संरक्षण व सुरक्षा के अभाव में हो रहे विलुप्त









समूह की कार्यप्रणाली सुचारू रूप से चलने लगी जिसके परिणाम स्वरूप उन्हें योजना के माध्यम से 75 हजार रुपये राशि प्राप्त हुए।जिसका उपयोग सदस्यों द्वारा स्वयं की गतिविधि प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया। गतिविधि के अंतर्गत वाशिंग पाउडर निर्माण कर विक्रय लक्ष्य रखा गया। परन्तु यह राशि समूह के सदस्यों की घरेलू आवश्यकताओं एवं ऋण चुकाने हेतु पर्याप्त नही था। कुछ माह बाद समूह की महिलाओं की दृढ़ इच्छा को देखते हुए जिला पंचायत की सहयोग से इलाहाबाद बैंक सुहेला से समूह को 2.50 लाख रूपयें की बैंक ऋण दिलाया गया। जिससे वाशिंग पाउडर (Chhattisgarh women self group makes washing powder) बनाने के लिए मशीन खरीदा गया।









आज यह महिला (Women self help group of Chhattisgarh) समूह हर माह 50 हजार रुपये का कच्चा माल लाकर वाशिंग पॉउडर बनाकर घर घर एवं आस पास के बाजारों में सामान बेच रहे है। समूह ने इस वाशिंग पाउडर का नाम प्रज्ञा वाशिंग (Pragya Washing Powder by Chhattisgarh women self group) पाउडर रखा गया है। आज इस व्यवसाय से समूह को प्रत्येक माह 8 से 10 हजार रूपयें का शुद्ध लाभ हो रहा है। जिससे इन महिलाओं को आत्मबल बढ़ा है और इनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार हुआ है। भविष्य में इस तरह के कार्य को विस्तार देतें हुए अन्य समूहों को भी इस गतिविधि से जोड़कर उन्हें सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रशासन आगें बढ़ रहे है।






धोबी के पद पर कार्यरत सिपाही को प्रताड़ना पर धोबी समाज ने की निंदा ,DGP से की कार्रवाई की मांग

No comments Document Thumbnail

रायपुर अंडर गारमेंट बनियान धोने से मना करने वाले धोबी के पद पर कार्यरत सिपाही रामायण निर्मलकर को पुलिस अधिकारी (Police Department news) के द्वारा प्रताडि़त किए जाने की धोबी समाज ने कड़े शब्दों में निंदा की है। समाज की बैठक सोशल मीडिया में हुई जिसमें विभिन्न सदस्यों ने उक्त अधिकारी के खिलाफ रोष व्यक्त किया जिन्होंने चड्डी बनियान नहीं धोने वाले धोबी के पद पर कार्यरत सिपाही रामचरण निर्मलकर को कारण बताओ नोटिस और बीजापुर तबादला कर दिया।





रायपुर में 27 जनवरी से ‘तुंहर सरकार तुंहर दुआर’ शिविर का आयोजन





सोशल मीडिया में समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कुमार कनौजिया मुंबई ने प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरज निर्मलकर को जांच समिति गठित कर उक्त घटनाक्रम की जांच करने के लिए निर्देशित किया और दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही (Police Department news) करने आवाज बुलंद करने के लिए कहा जिस पर प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर ने पुलिस महानिदेशक दुर्गेश माधव अवस्थी से व्हाट्सएप में सूचना भेजकर कार्यवाही की मांग की है। डीजीपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। समाज के प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर ने कहा है- अगर रामचरण निर्मलकर का तबादला निरस्त कर ससम्मान वापस नहीं लाया गया तो समाज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू से मुलाकात कर ज्ञापन सौंप सकती है।





बूढ़ा तालाब से लेकर मुख्यमंत्री निवास तक ध्यान आकर्षित करने के लिए पैदल मार्च भी कर सकती है क्योंकि उक्त अधिकारी के इस कृत्य से समाज के सम्मान को ठेस पहुंचा है। बैठक में प्रमुख रूप से आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक भागबली निर्मलकर, बिलासपुर के जिला अध्यक्ष राजेश रजक, प्रादेशिक प्रवक्ता गंगा निर्मलकर रवि रजक बलौदाबजार जिला के अध्यक्ष कमलेश रजक छवि बरेट सत्यनारायण निर्मलकर युवा प्रदेश अध्यक्ष अनिल रजक, राजू नागे आदि शामिल है। समाज के लोगों ने कहा है अगर इस प्रकरण में ठोस निर्णय नहीं लिया गया और दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो उग्र आंदोलन भी किया जा सकता है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.