Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label WorldCup2023. Show all posts
Showing posts with label WorldCup2023. Show all posts

WorldCup2023: न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से एकतरफा हराया मैच, रचिन रवींद्र ने जड़ा वनडे शतक

No comments Document Thumbnail

 WorldCup2023:  आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के ओपनिंग मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराकर जीत से आगाज किया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दो धांसू शतक लगे। दोनों शतक न्यूजीलैंड की ओर से डेवॉन कॉन्वे और रचिन रवींद्र ने लगाए। रचिन ने अपना पहला वनडे शतक लगाते हुए न्यूजीलैंड की ओर से सबसे तेज शकत लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया।


इस ओपनिंग मुकाबले में न्यूजीलैंड को 283 रनों का टारगेट मिला था। जवाब में कीवी टीम ने 36.2 ओवर में ही 9 विकेट से जीत दर्ज कर ली। इसी के साथ कीवी टीम ने 4 साल बाद इंग्लैंड से सूद समेत बदला लिया है। दरअसल न्यूजीलैंड ने 2019 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था, जिसमें इंग्लैंड ने उसे हराया था। फाइनल में मैच के बाद सुपर ओवर के भी टाई हो जाने पर बाउंड्री काउंट नियम से इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया था।

आज के मैच में केन विलियमसन नहीं खेले और उनकी गैरमौजूदगी में विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम ने न्यूजीलैंड की कमान संभाली। लैथम ने टॉस जीतकर मैच में पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। इसके बाद इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 282 रन ही बना सकी। टीम के लिए जो रूट ने 86 गेंदों पर सबसे ज्यादा 77 रन बनाए। जबकि कप्तान जोस बटलर ने 43 और जॉनी बेयरस्टो ने 33 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। मिचेल सेंटनर और ग्लेन फिलिप्स को 2-2 सफलता मिली।

जवाब में उतरी न्यूजीलैंड टीम ने 10 रनों पर ही विल यंग के रूप में पहला विकेट गंवा दिया। उसके बाद डेवॉन कॉन्वे और रचिन रवींद्र ने मोर्चा संभाला और इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। पहले डेवॉन कॉन्वे ने तूफानी अंदाज में 83 गेंदों में शतक जमाया। इसके बाद रचिन रवींद्र ने 82 गेंदों में तूफानी अंदाज में अपना शतक पूरा किया। यह रवींद्र का वनडे और इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला शतक रहा। कॉन्वे ने 152 और रचिन ने 123 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसके दम पर न्यूजीलैंड ने 36.2 ओवर में ही इंग्लैंड को 9 विकेट से हरा दिया।


WorldCup2023 : झुक गई शहबाज सरकार! वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आएगी पाकिस्तान टीम

No comments Document Thumbnail

WorldCup2023 : पाकिस्तान क्रिकेट टीम आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 खेलने भारत आएगी। पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने अपनी टीम को विश्व खिताब के लिए भारत आने की मंजूरी दे दी है। अपने बयान में पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह खेल और राजनीति को एक साथ मिलाना नहीं चाहता है।


भारत की मेजबानी में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तान के भारत दौरे पर आने को लेकर काफी वाद-विवाद चल रहा था। लेकिन अब दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को वनडे वर्ल्ड कप में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टक्कर देखने को मिलेगी, यह बात तय हो गई है।


पाकिस्तान सरकार ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भाग लेने के लिए अपनी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को भारत भेजने का फैसला किया है। पाकिस्तान विदेश कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि राष्ट्रीय क्रिकेट टीम विश्‍व कप के लिए भारत की यात्रा करेगी, लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता एक गंभीर और बड़ा मुद्दा है और हमने इसे आईसीसी और भारत के सामने उठाया है। उम्मीद है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को पूरी सुरक्षा मिलेगी।

इससे पहले, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष जका अशरफ ने कहा था कि क्रिकेट टीम को सरकार से आवश्यक मंजूरी मिलने के बाद ही भारत की यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी। पीसीबी ने यह भी कहा था कि वह पहले एक सुरक्षा टीम भारत भेजेगा, जो टीम के लिए सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेगी।

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को क्रिकेट जगत में अब तक का सबसे बड़ा मुकाबला माना जाता है, और जब यह भारत के घरेलू मैदान पर होने जा रहा है, तो दोनों देशों के क्रिकेट फैंस के बीच उत्साह और रोमांच निश्चित रूप से बढ़ जाएगा। पाकिस्तान को भारत में विश्‍व कप में नौ मैच खेलने हैं।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.