Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label Pakistan Crime News. Show all posts
Showing posts with label Pakistan Crime News. Show all posts

'पाक' के स्कूल में बच्ची के साथ नापाक हरकत, स्कूल प्रबंधन और पुलिस दोनों चुप

No comments Document Thumbnail

पाकिस्तान में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। ताजा मामला लाहौर के एक मशहूर स्कूल का है, जहां तीसरी क्लास में पढ़ने वाली बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। ये वारदात स्कूल की छुट्टी होने से पहले वॉशरूम में हुई। हैरानी की बात ये है कि इस बच्ची की दोस्तों ने उसके चीखने की आवाज सुनी और इस बारे में स्कूल स्टाफ को जानकारी दी। स्टाफ ने ये कहते हुए शिकायत पर ध्यान नहीं दिया कि ये तो स्कूल है और यहां बच्चों के चीखने चिल्लाने की आवाजें आती रहती है।

वहीं बच्ची को बेहोशी की हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उसकी स्थिती गंभीर बताई जा रही है। अब तक किसी को न तो हिरासत में लिया गया है और गिरफ्तार किया गया है। स्कूल प्रबंधन और पुलिस दोनों चुप हैं। जिस स्कूल में ये घटना हुई, उसका नाम अब तक सामने नहीं आया है। मीडिया रिपोर्ट्स में सिर्फ इतना बताया गया है कि ये शहर का नामी प्राइवेट स्कूल है और यहां अमीरों के बच्चे पढ़ते हैं।

 तीसरी क्लास की बच्ची के साथ रेप

स्कूल की छुट्टी होने वाली थी। उसी वक्त 10 साल की तीसरी क्लास में पढ़ने वाली बच्ची वॉशरूम गई। वो काफी देर तक बाहर नहीं आई। कुछ घंटे बाद उसे बेहोशी की हालत में उसी वॉशरूम में पाया गया। वॉशरूम की हालत देखकर साफ पता लगता था कि बच्ची ने खुद को रेपिस्ट से बचाने के लिए काफी संघर्ष किया। हालांकि वो मासूम इसमें कामयाब नहीं हो पाई। जानकारी के मुताबिक बच्ची के साथ हैवानियत को अंजाम देने वाला या तो स्कूल का ही कोई छात्र है या फिर कोई स्टाफ मेंबर। इस स्कूल में लड़के-लड़कियां साथ पढ़ते हैं। बताया जाता है कि आरोपी ने बच्ची का पीछा किया और वो जब वॉशरूम में पहुंची तो आरोपी भी जबरदस्ती घुसा और दरवाजा बंद कर दिया।

 CCTV खंगाल रही पुलिस

पुलिस के मुताबिक, वारदात के वक्त बच्ची कई बार चीखी थी। ये आवाजें उसकी फ्रेंड्स ने भी सुनीं। इन बच्चियों ने पुलिस को दिए बयान में कहा- हमने उसके चीखने की आवाजें सुनीं। स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन को जाकर भी बताया कि वॉशरूम से चीखने की आवाज आ रही है, लेकिन स्टाफ ने यह कहते हुए इग्नोर कर दिया कि स्कूल में तो इस तरह की आवाजें आती ही रहती हैं। डॉक्टर्स ने पुलिस को दी रिपोर्ट में साफ कहा है कि बच्ची के साथ बहुत हैवानियत की गई है। अब स्कूल के CCTV खंगाले जा रहे हैं।

ऑनलाइन गेम की लत में नाबालिग ने की मां और 3 भाई-बहनों की हत्या, जानिए क्या है पूरा मामला

No comments Document Thumbnail

दुनियाभर में ऑनलाइन गेम का क्रेज बच्चों में तेजी से बढ़ रहा है। आज-कल हर दूसरा बच्चा आपको बाहर खेलते हुए नहीं बल्कि गेम खेलता मिलेगा। वहीं कई बार बच्चे इसकी लत से कई तरह के अपराधिक घटनाओं को भी अंजाम दे देते हैं। ऐसा ही एक मामला पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 14 साल के एक लड़के ने ऑनलाइन गेम पबजी का टास्‍क पूरा करने के लिए अपनी मां और दो नाबालिग बहनों समेत पूरे परिवार की गोली मारकर हत्या कर दी। राजधानी लाहौर की पुलिस ने शुक्रवार को ये जानकारी दी। बीते हफ्ते लाहौर के काहना इलाके में 45 साल के स्वास्थ्यकर्मी  नाहिद मुबारक, उनके 22 साल के बेटे तैमूर, 17 और  11 साल की दो बहनों के शव मिले थे।

पुलिस ने बताया कि नाहिद मुबारक का 14 साल का बेटा सुरक्षित था और वो ही कथित कातिल निकाला। बयान के मुताबिक लड़का ऑनलाइन गेम पबजी का आदि है और उसने कबूल किया कि उसने गेम के प्रभाव में अपनी मां और भाई-बहनों की हत्या की है। दिन में लंबे वक्त तक ऑनलाइन गेम खेलने की वजह से उसे कुछ मनोवैज्ञानिक समस्याएं हो गई है। पुलिस ने कहा कि नाहिद मुबारक का तलाक हो गया था और वो पढ़ाई पर ध्यान नहीं देता था, और दिनभर पबजी खेलते रहता था, जिसे लेकर मां अपने बेटे को अक्सर डांट लगाती रहती थी।

पड़ोसियों ने पुलिस को किया फोन 

पुलिस के मुताबकि घटना वाले दिन इस बात को लेकर नाहिद ने लड़के को डांटा था। बाद में लड़के ने अलमारी से अपनी मां की पिस्तौल निकाली और उनकी और अपने तीन अन्य भाई-बहनों की गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक अगली सुबह लड़के ने शोर मचाया और पड़ोसियों ने पुलिस को फोन किया। उस वक्त लड़के ने पुलिस को बताया कि वो घर की ऊपरी मंजिल पर था और उसे नहीं पता कि उसके परिवार की हत्या कैसे हुई। पुलिस ने कहा कि नाहिद मुबारक ने अपने परिवार की सुरक्षा के लिए पिस्तौल खरीदी थी और उनके पास उसका लाइसेंस भी था। 

साल 2020 में आया था पहला मामला

पुलिस ने कहा कि पिस्तौल अभी उस नाले से निकाली नहीं गई है, जहां लड़के ने उसे फेंका था। उन्होंने बताया कि संदिग्ध के खून में सने कपड़ों को बरामद कर लिया गया है। पाकिस्तानी अखबार की खबर के मुताबिक लाहौर में ऑनलाइन गेम से संबंधित ये चौथा जुर्म है। पहला मामला 2020 में आया था, तब राजधानी के तत्कालिन पुलिस अधिकारी जुल्फिकार हमीद ने लोगों की जिंदगियों, वक्त और लाखों किशोरों का भविष्य बचाने के लिए एक गेम पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की थी। बता दें कि ऑनलाइन गेम के चक्कर में बच्चे कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.