Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label MSP. Show all posts
Showing posts with label MSP. Show all posts

छत्तीसगढ़ में 15 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदे सरकार :  मोहन चंद्राकर

No comments Document Thumbnail

किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी का निर्णय अव्यवहारिक और राइस मिल कारोबार के लिए खतरा बन गया है। अनेक राइस मिलों में तालाबंदी की स्थिति निर्मित हो सकता है। छत्तीसगढ़ सरकार चाहे तो 15 क्विंटल धान खरीदी कर किसानों की आय मे वृद्धि कर राइस मिलर्स व्यवसाय को भी चौपट होने से बचा सकती है।

मोहन चंद्राकर, प्रगतिशील किसान

छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है। छत्तीसगढ़ की भूमि में लगभग 20 हजार से अधिक किस्मों की धान की खेती की जाती है। सन 2000 मे जब मध्यप्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ पृथक राज्य का निर्माण किया गया। तब प्रदेश की बागडोर श्री अजीत जोगी के हाथों मे सौंपी गई। उस समय छत्तीसगढ़ मे धान की खेती और उत्पादन बहुत कम होती थी। प्रदेश में अजीत जोगी की सरकार द्वारा सबसे पहले किसानों से समर्थन मूल्य पर सोसायटी के माध्यम से धान खरीदी की पहल की गई। जिससे प्रदेश के गरीबों के लिए पर्याप्त मात्र मे सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) मे बांटने के लिए चावल उपलब्ध हो सके। तत्कालीन प्रदेश सरकार की यह एक अच्छी पहल थी। इससे एक तीर से दो निशाना साधा गया। एक ओर सरकार किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर सीधा धान खरीदकर किसानों को आर्थिक लाभ पहुच रही थी। तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश के सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से गरीबों को चावल (खाद्यान्न) बांट रही थी।

कृषि आधारित उद्योग से रोजगार

प्रदेश सरकार किसानों से धान खरीद कर उसे राज्य में स्थापित राइस मिलों से धान की मिलिंग करा रही थी। इससे प्रदेश मे राइस मिल उद्योग को प्रोत्साहित कर नई ऊर्जा प्रदान की गई। इससे राज्य में साल दर साल नए राइस मिल की स्थापना होती गई और प्रदेश के इस कृषि आधारित उद्योग से हजारों-लाखों लोगों को रोजगार भी मिल रहा है ।

प्रदेश के पहली विधानसभा चुनाव मे भारतीय जनता पार्टी की चुनावी घोषणा हुई। और बीजेपी की सरकार बनी तो किसानों को केंद्र सरकार के MSP के अलावा राज्य सरकार बोनस भी दी। बीजेपी की यह घोषणा प्रदेश के किसानों को अधिक उत्पादन करने के लिए प्रेरित किया। और प्रदेश सरकार द्वारा धान खरीदी को प्रदेश ही नहीं पूरे देश के लिए एक मजबूत चुनावी एजेंडा मिल गया। इसके बाद किसान या खेती का कार्य करने वालों को देश की सभी राजनीतिक पार्टियां तावज्जो देने लगी।

खेती को मिला बढ़ावा

बीजेपी की प्रदेश सरकार के इस प्रभावशाली महत्वपूर्ण कार्य से प्रदेश के किसान, जो खेती किसानी से विमुख हो रहे थे। वे अब वापस खेती किसानी की तरफ मुड़ने लगे। गावों के पढे-लिखे युवा, जो रोजगार की तलाश मे शहरों मे भटक रहे थे, वे भी गाँव लौट कर खेती किसानी करने लगे।

प्रदेश मे साल दर साल धान की बम्पर उत्पादन होने लगी। और धान की बढ़ती उपज से प्रभावित होकर प्रदेश के राइस मिल उद्योग मे भी जबरदस्त ग्रोथ होने लगा। जहाँ सन 1999 मे प्रदेश में केवल कुछ गिने चुने राइस मिलें थीं, वहीं अब सैकड़ों की संख्या मे राइस मिलें लग चुकी है। इससे रोजगार मे भी बढ़ोतरी हुई है। प्रदेश के कुछ प्रमुख जिले जहाँ धान उत्पादन के अलावा कोई और फसल नहीं होता है और वहाँ कोई भी अन्य उद्योग नहीं स्थापित है, वहाँ राइस मिलें लगने से किसान, ग्रामीण मजदूर एवं राइस मिल उद्योग का स्वर्णिम काल शुरू हो गया।

प्रदेश की तात्कालिक बीजेपी सरकार के इस कदम का देश की कुछ राजनीतिक पार्टियों ने अनुशरण किया। छत्तीसगढ़ मे अपनी-अपनी सरकार बनाने के लिए किसानों से धान खरीदी को अपना राजनीतक केंद्र बिन्दु बनाया । 1970 के दशक के हरित क्रांति के कुछ -कुछ प्रतिफल यह छत्तीसगढ़ के किसानों और धान उत्पादन मे दिखने लगा। प्रदेश के दूसरे विधानसभा चुनाव और तीसरे विधानसभा चुनाव मे राजनीतिक पार्टीयां न्यूनतम समर्थन मूल्य के अलावा राज्य सरकार की किसानों को बोनस राशि देने का खेल शुरू हुआ। राजनीतिक पार्टियां बोनस की राशि की बोलिया लगाने लगे । हमारी सरकार आने से न्यूनतम समर्थन मूल्य से ऊपर इतना बोनस देंगे, आदि आदि। नतीजन, प्रदेश के किसानों ने भी राजनीतिक पार्टियों के घोषणाओं को हाथों -हाथ लिया और धान उत्पादन की क्षमता मे जबरदस्त बढ़ोतरी हुई। साल 2024-25 में 149 लाख मीट्रिक टन समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का नया रिकार्ड बना।

धान का औसत उत्पादन 20 से 21 क्विंटल

प्रदेश के मेहनतकश किसानों ने अपना किसान धर्म का पालन किया और प्रदेश ही नहीं किन्तु अन्य प्रदेशों के गरीबों का पेट भरने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को सक्षम बनाया। वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश मे 3100 से अधिक राइस मिलर्स हैं, जिनकी बर्बादी की शुरुआत होने की सुगबुगाहट होने लगी। इसके कुछ प्रमुख कारण है–प्रदेश सरकार द्वारा किसानों से पूरा 21 क्विंटल धान की खरीदी करना, प्रदेश सरकार द्वारा 3100 रुपये में प्रति क्विंटल धान की खरीदी करना। प्रदेश के किसानों के खेती से औसत मे 20-21 क्विंटल ही धान का उत्पादन होता है। कहीं-कहीं, किसी क्षेत्र विशेष मे 25 क्विंटल तक भी उत्पादन होता है। किन्तु प्रदेश का औसत उत्पादन 20-21 क्विंटल प्रति एकड ही है।

राइस मिलर्स के लिए धान उपलब्ध नहीं

पिछले विधानसभा चुनाव से प्रदेश सरकार किसानों से उनका सम्पूर्ण धान की खरीदी कर रही है, तो बाजार मे राइस मिलर्स के लिए धान उपलब्ध नहीं होती है। जिस कारण से मिलर्स को मजबूरी में सरकार का ही कस्टम मिल का काम करना पड़ता है। प्रदेश सरकार के पास वर्तमान मे अपने धान की रख रखाव के लिए पूरी अधोसंरचना नहीं है।

प्रदेश के उपार्जन केंद्रों और संग्रहण केंद्रों में कोई भी गोडाउन नहीं है, जिससे धान रखने में अव्यवस्था होती है। प्रदेश मे नागरिक आपूर्ति निगम (NAN) और भारतीय खाद्य निगम (FCI) के पास भी राज्य पूल और केन्द्रीय पूल के चावल रखने के लिए पर्याप्त गोडाउन नहीं होने के कारण मिलर्स से समय पर चावल नहीं ले पा रही है। केंद्र सरकार के लाख कोशिश के बाद भी खाद्य पदार्थों, विशेष कर चावल का बाजार मूल्य काम नहीं हो रही है। इसका कारण है बाजार मे पर्याप्त मात्र मे धान की उपलब्धता नहीं होने से चावल की सुगम पूर्ति बाधित होना।

किसान और मिलर्स दोनों का भला

अगर सरकार मे बैठे लोग चाहेंगे तो इसको सुगम कर सकते हैं। प्रदेश सरकार चाहे तो किसानों की प्रति एकड़ आय मे बढ़ोतरी करते हुए लगभग 25% - 27% तक धान बाजार मांगों के अनुरूप किसानों के बेचने के लिए किसानों के पास छोड़ सकती है। आज प्रदेश के किसानों से सरकार 21 क्विंटल धान 3100/- प्रति क्विंटल मे खरीदी करती है। जिसका मूल्य होता है 65100 रुपये। प्रदेश सरकार के पास इस 21 क्विंटल धान या इससे मिलिंग कर प्राप्त चावल को रखने की कोई अधोसंरचना नहीं होना, तो धान में सूखत , चावल रखने के लिए पर्याप्त गोडाउन नहीं है, इन सब अव्यवस्था में मिलर्स बिना वजह आर्थिक नुकसान उठा रहे हैं और कई मिलर्स राइस मिल व्यसाय को बंद कर रहे हैं। एक महत्वपूर्ण सुझाव है कि अगर सरकार चाहे तो किसानों को 21 क्विंटल धान का प्रतिफल 65100 रुपये दे, किन्तु केवल 15 क्विंटल धान ही उपार्जन समितियों के माध्यम से खरीदी करे, इससे किसानों को अतरिक्त आय होगी।

कैसे व्यवस्था होगी, समझें

21 क्विंटल धान 3100/- में मतलब किसानों को मिलता है 65100 रुपये सरकारी खरीदी से। अब अगर सरकार 15 क्विंटल खरीदी कर पूरा भुगतान 65100 रुपये करती है तो किसानों को मिलता है 4340/- प्रति क्विंटल मूल्य और किसान बचत धान 6 क्विंटल को बाजार मे बेचता है मान लो 2000/- प्रति क्विंटल मे तो ये होता है 12000/-। तो इसका मतलब हुआ कि किसान को अपनी एक एकड़ मे उत्पादित 21 क्विंटल धान का मूल्य होता है- 77100 रुपये। इस तरह किसानों की आय मे भी वृद्धि होती है और बाजार मे भी लगभग 25-26% धान आने से राइस मिलर्स भी अपना अस्तित्व बचा सकते हैं।

Farmers Protest : MSP पर मोदी की गारंटी के लिए अड़े किसान, आज दिल्ली कूच की तैयारी, बॉर्डरों पर सख्त इंतजाम

No comments Document Thumbnail

 Farmers Protest :   केंद्र सरकार के साथ चौथे दौर की बातचीत में नतीजा नहीं निकलने के बाद किसान नेताओं ने फिर से बुधवार को दिल्ली कूच का आह्वान किया है। इसके बाद से दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर है। इसे लेकर सुरक्षा से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक की है। तमाम सुरक्षा तैयारियों के बीच हरियाणा-पंजाब को जोड़ने वाले शंभू बॉर्डर के सुरक्षा इंतजाम का भी दिल्ली पुलिस ने जायजा लिया है।


 इसका मकसद हरियाणा पुलिस की रणनीति को समझना था, ताकि दिल्ली पुलिस की ओर से सीमावर्ती इलाकों में की गई तैयारियों के बीच अगर कुछ प्वाइंट पर या फिर सुरक्षा लेयर बढ़ाने की गुंजाइश है तो उस पर काम किया जा सके। 

किसानों को दिल्ली में घुसने से रोकने के लिए पूरी तरह तैयार दिल्ली पुलिस ने सीमावर्ती इलाकों में मल्टी लेयर की सिक्योरिटी का इंतजाम किया। रास्ते में बैरिकेड लगाकर कंटेनर खड़े कर दिए गए हैं। साथ ही सुरक्षा घेरे को मजबूत करने के लिए बैरिकेडिंग पर लोहे की तार लगाई गई है। भारी संख्या में पुलिस बल और अर्धसैनिक बल की तैनाती की गई है।

शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने किसान यूनियनों और केंद्र के बीच 'बातचीत विफल रहने के लिए' मुख्यमंत्री भगवंत मान को जिम्मेदार ठहराते हुए मंगलवार को कहा बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री के 'दोमुंहेपन' ने किसान समुदाय को निराश किया और उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाने का मजबूर कर दिया। (एजेंसी)

MSP लागू नहीं हुआ तो पूरे देश में करेंगे धरना-प्रदर्शन, राकेश टिकैत की बड़ी चेतावनी

No comments Document Thumbnail

Kishan Protest : हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सूरजमुखी की एमएसपी पर खरीद की मांग कर रहे किसानों पर लाठाचार्ज का मुद्दा गर्मा गया है. किसान नेता राकेश टिकैत करनाल पहुंचे हैं और उन्होंने केंद्र सरकार को बड़ी चेतावनी दी. राकेश टिकैत ने कहा कि एमएसपी के लिए देश भर में एक बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा. जो जेल में है, उनसे भी मिलने जाना पड़ेगा और धरने और पंचायत भी होगी. उन्होंने कहा कि आंदोलन के लिए सड़कें भी जाम होंगी.


वहीं, दिल्ली में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने अहम बयान दिया. उन्होंने कहा कि अगर सरकार एमएसपी की मांग पूरी नहीं करेगी तो कांग्रेस सरकार आएगी तो हम लागू कर देंगे

लगातार प्रदर्शन करे किसान

हरियाणा में किसानों पर लाठीचार्ज का विरोध हो रहा है. रोहतक में नेशनल हाईवे नंबर 9 पर महम विधानसभा के गांव भैणी महाराजपुर दिल्ली-हिसार रोड को किसानों ने जाम कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसानों को हिरासत में लिया और रोड़ खुलवाया है. जाम लगते ही वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम लगाने वाले किसानों का यह कहना है कि चाहे उनके ऊपर कितने मुकदमे को ना बना ले, जब तक एमएसपी की गारंटी नहीं मिलेगी, इसी तरह से विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

बता दें कि सूरजमुखी की एमएसपी पर खरीद की मांग कुरुक्षेत्र में कर रहे थे. मंगलवार शाम को किसानों ने जब हाईवे जाम किया तो पुलिस ने उनपर लाठियां भांजी. इस दौरान कई किसान जख्मी हो गई. कुरुक्षेत्र पुलिस ने IPC 147, 149, 186, 188 ,283, 3PDPP ACT. & NATIONAL HIGHWAY ACT के तहत, सरकारी कार्य में बाधा, सरकारी संपत्ति का नुकसान, नेशनल हाईवे जाम, आमजन को परेशानी जैसे मामले पर केस दर्ज किया है. पुलिस ने 23 किसानों को नामजद और अन्य 800 पर केस दर्ज किया है. किसान नेता गुरनाम चढ़ूनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

 

किसान आंदोलन : आठ दिसंबर को भारत बंद करेंगे किसान

No comments Document Thumbnail

नई दिल्ली: दिल्ली को घेरने के बाद किसानों का यह आंदोलन (Peasant movement) पूरे देश में फैलता जा रहा है। किसानों ने अब 8 दिसम्बर को भारत बंद (8 December Bharat band) की घोषणा की है। इस दौरान सभी टोल प्लाजा भी बंद करवाए जाएंगे, इसके साथ ही दिल्ली आने वाले सभी रास्ते भी बंद किए जाएंगे। हालांकि कल सरकार के साथ एक दौर की बात और होना है, पर किसान बिल वापसी और MSP की गारंटी से कम पर तैयार नहीं हैं।





यह भी पढ़ें : –बलौदाबाजार कलेक्टर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण





किसानों की मांग है, कि MSP स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों की तरह C2+50 परसेंट होना चाहिए। इससे पहले बीते रोज पूरे देश में 2 घंटे के चक्का जाम किया गया, अब 5 दिसम्बर को हर गांव में मोदी, अंबानी और अडानी का पुतला जलाया जाएगा।





यह भी पढ़ें : –Ind vs Aus T20 : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 11 रनों से दी शिकस्त





सिंघु बॉर्डर पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव हन्नान मोल्लाह ने कहा कि इसे सिर्फ पंजाब आंदोलन बोलना सरकार की साजिश है मगर आज किसानों ने दिखाया कि ये आंदोलन पूरे भारत (8 December Bharat band) में हो रहा है और आगे भी होगा। हमने फैसला लिया है कि अगर सरकार कल कोई संशोधन रखेगी तो हम संशोधन स्वीकार नहीं करेंगे।





प्रेस वार्ता के दौरान आंदोलन कर रहे किसान नेताओं ने कहा कि आज तमिलनाडु में और कर्नाटक में हमारा प्रदर्शन था। अब इन किसानों को भी दिल्ली आने को बोल दिया गया है। पूरे देश के किसानों को दिल्ली आने का आह्वान किया गया है। अब सरकार से लड़ाई आर पार की होगी। आंदोलन को लेकर पीछे हटने का सवाल ही नहीं उठता है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.