Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label Dhanwantri Generic Medical Stores. Show all posts
Showing posts with label Dhanwantri Generic Medical Stores. Show all posts

धनवंतरी मेडिकल स्टोर से हर वर्ग के लोगों को मिल रहा लाभ, उपभोक्ताओं ने दिया धन्यवाद

No comments Document Thumbnail

आम नागरिकों को बाजार में मिलने वाली महंगी दवाईयों से राहत दिलाने के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा धन्वंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर प्रारंभ किया है, जहां सस्ती दर पर मिल रही गुणवत्ता पूर्ण दवाओं का सीधा लाभ आम जनता को मिल रहा है। जेनेरिक मेडिकल स्टोर में दवाईयां निजी मेडिकल स्टोर और बाजार में मिलने वाली दवाओं की कीमत की तुलना में 50 प्रतिशत से भी कम मूल्य पर मिलती है। जिससे उपभोक्ताओं के दवाई में होने वाले खर्च में कमी आ रही है।

जशपुर जिले के 5 नगरीय निकायों में धन्वन्तरी मेडिकल स्टोर खुलने से लोगों को सस्ते दाम पर दवाइयां उपलब्ध हो रही है। जिले में संचालित मेडिकल स्टोर में योजना प्रारंभ से अब तक 9465 उपभोक्ताओें को 19 लाख 2 हजार 718 रुपए से अधिक की जेनेरिक दवाईयों का विक्रय किया गया है, जिसकी वास्तविक मूल्य लगभग 47 लाख 93 हजार 430 रूपए से अधिक है। धन्वन्तरी मेडिकल स्टोर खुलने से लोगों को सस्ते दाम पर दवाइयां उपलब्ध हो रही है। 

संचालित मेडिकल स्टोर में सर्दी, खासी, बुखार, ब्लड प्रेशर जैसी आम बीमारियों के साथ-साथ गंभीर बीमारियों की जेनेरिक दवाएं, एंटीबायोटिक, सर्जिकल आइटम, वन विभाग के संजीवनी के उत्पाद, सौंदर्य प्रसाधन उत्पाद और शिशु आहार भी उपलब्ध है। मेडिकल स्टोर में दवाई खरीदने आए उपभोक्ताओं का कहाना है कि बाजार में 300 रूपए कीमत की मिलने वाली दवा इस स्टोर में सिर्फ 126 रुपए में मिल जाती है। 

इसी तरह सर्दी बुखार समेत अन्य बीमारियों की भी दवाइयां अन्य मेडिकल स्टोर की तुलना में आधे से कम दाम पर मिल रही है। उपभोक्ताओं ने सस्ती दर पर दवाईयां उपलब्ध कराकर प्रत्यक्ष लाभ आम जन को दिलाने के लिए प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है।

धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का दूसरा चरण, लोगों को अब दवाइयों के मूल्य में मिलेगी 72% तक की छूट

No comments Document Thumbnail

छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से लोगों को किफायती दर पर दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए शुरू की गई धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना के दूसरे चरण में अब लोगों को दवाइयों के मूल्य में 72 प्रतिशत की छूट मिलेगी। पहले चरण की दुकानों में अभी 62 प्रतिशत तक की छूट मिल रही थी। रायपुर नगर निगम अंतर्गत सेवा प्रदाताओं की ओर से अधिकतम 72 प्रतिशत तक एमआरपी में छूट दिए जाने का प्रस्ताव शासन को मिला है। ये दर रायपुर नगर निगम को अभी तक प्राप्त दरों में सबसे अधिक है। योजना की बढ़ती लोकप्रियता के कारण नए मेडिकल स्टोरों के लिए न केवल बड़ी संख्या में सेवा प्रदाता आगे आ रहे हैं। बल्कि दवाओं के मूल्य में छूट को लेकर उनमें प्रतिस्पर्धा भी बढ़ी है।

धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना के पहले चरण में रायपुर नगर निगम के अंतर्गत दो दुकानें खोली गई थी। जिनमें सेवा प्रदाताओं द्वारा 62 प्रतिशत तक छूट के साथ दवाईयां ग्राहकों को दी जा रही है। दूसरे चरण में अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल, डॉ. भीम राव अंबेडकर अस्पताल के पास, केनाल रोड में जन सुविधा केंद्र, आयुर्वेदिक कॉलेज के पास, रोहणीपुरम तालाब के पास, शीतला मंदिर बुढ़ातालाब के पास मेडिकल स्टोर्स के संचालन के लिए सेवा प्रदाताओं से निविदाएं आमंत्रित की गई थी। इसमें पांच सेवा प्रदाताओं ने भाग लिया। नए प्रस्तावों के बाद उपभोक्ताओं को अब दवाओं की खरीदी में 10 प्रतिशत का और फायदा होगा। 

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीत अक्टूबर माह में इस योजना के तहत राज्य में 84 धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर के साथ इस योजना का शुभारंभ किया था। नगरीय प्रशासन और विकास विभाग द्वारा संचालित इस योजना में आने वाले समय में प्रदेश के 169 शहरों में 188 मेडिकल स्टोर्स शुरू किए जा रहे हैं। इन मेडिकल स्टोर्स में 251 प्रकार की जेनरिक दवाइयां और 27 सर्जिकल उत्पाद की बिक्री अनिवार्य रखी गई है। इसके अलावा वन विभाग के संजीवनी के उत्पाद, सौंदर्य प्रसाधन उत्पाद और शिशु आहार का भी विक्रय का प्रावधान है। 

इन मेडिकल स्टोरों से मिलने वाली जेनेरिक दवाइयां सिपला, एलेम्बिक, रेनबैक्सी, केडिला, फाइजर जैसी 20 ब्रांडेड प्रतिष्ठित कंपनी की होंगी, जो सस्ती होने के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण भी है। इन मेडिकल स्टोर्स में दर्द और ज्वर नाशक, मांसपेशियों को आराम देने वाली दवाई, महिलाओं के मासिक धर्म, गर्भावस्था की दवाई, एलर्जी, आंख, कान, नाक, गला रोग, हृदय रोग, सर्दी-खाँसी- बुखार, लोकल और जनरल अनेसथेसिया, थायराइड की दवाइयां, एंटीफंगल दवा, विटामिन की गोलियां और त्वचा संबंधी रोगों की दवाई उपलब्ध है। 

गुगल मैप पर स्टोर की जाएगी धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स की लोकेशन

No comments Document Thumbnail

छत्तीसगढ़ शासन की ओर से लोगों को सस्ती दरों पर दवाइयां उपलब्ध कराने शुरू की गई धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना को पहले ही दिन विभिन्न नगरीय निकायों में अच्छा प्रतिसाद मिला है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 20 अक्टूबर को प्रदेश भर में 94 मेडिकल स्टोर्स का वर्चुअल शुभारंभ किया था। शुभारंभ के बाद भिलाई नगर निगम क्षेत्र में तीन, दुर्ग, भिलाई-चरोदा, राजनांदगांव, जगदलपुर, रायगढ़ और कोरबा नगर निगम में दो-दो स्टोर्स खोला गया है। 

इसके साथ ही कोंडगांव, केशकाल, फरसगांव, नारायणपुर, कांकेर, कोंटा, भैरमगढ़, भोपालपट्नम, सुकमा, दोरनापाल, बीजापुर, रामानुजगंज, बगीचा, प्रतापपुर, जशपुर नगर और बलरामपुर जैसे कस्बाई क्षेत्रों में संचालित इन दवा दुकानों से लोगों को बहुत कम कीमत पर दवाइयां मिल रही हैं। दुर्ग में जेनेरिक दवाइयों का अनूठा सेट तैयार किया गया है। वहां के धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में 311 रूपए का ट्रैवल-किट सेट 130 रूपए में और 691 रूपए का होम-किट सेट 290 रूपए में उपलब्ध है। पहले ही दिन वहां 27 ट्रैवल-किट सेट और 22 होम-किट सेट की बिक्री हुई है।   

सुविधा के लिए नगरीय प्रशासन विभाग को दिए निर्देश 

मुख्यमंत्री बघेल ने धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर तक लोगों की पहुंच आसान बनाने के लिए इन दुकानों की लोकेशन गुगल मैप पर स्टोर करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इंटरनेट पर इनकी जानकारी उपलब्ध कराने गुगल बिजनेस डायरेक्ट्री में स्टोर की लोकेशन, खुलने-बंद होने का समय और एम.आर.पी. में छूट की जानकारी 15 दिनों में अपलोड करने को कहा है। 

मुख्यमंत्री ने इन मेडिकल स्टोर्स में बिल नहीं मिलने, दवा उपलब्ध नहीं होने, सही समय पर स्टोर नहीं खुलने और बंद रहने जैसी शिकायतों के निदान के लिए टोल-फ्री नंबर 1100 पर शिकायत दर्ज कराने की व्यवस्था के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने टोल-फ्री नंबर पर दर्ज की जाने वाली शिकायतों का निराकरण 24 घंटे की समय-सीमा में करने को कहा है। 

रायगढ़ जिले में संचालित धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स में 20 अक्टूबर को पहले ही दिन दस हजार 800 सौ रूपए के उत्पादों की बिक्री हुई है। वहां रायगढ़ शहर में 70.10 प्रतिशत, धर्मजयगढ़ में 71 प्रतिशत, सरिया में 52 प्रतिशत, सारंगढ़ में 53 प्रतिशत और खरसिया में एम.आर.पी. में 66.20 प्रतिशत छूट के साथ दवाइयों का विक्रय किया जा रहा है। मेडिकल स्टोर के शुभारंभ के बाद पहले दिन दंतेवाड़ा में 2530 रूपए की दवाइयां 51 प्रतिशत छूट के साथ विक्रय की गई है। 

एक दिन में इतने दवाइयों की बिक्री

सक्ती में 538 रूपए की दवाइयां 50 प्रतिशत छूट के साथ, सरिया में 938 रूपए की दवाइयां 52 प्रतिशत छूट के साथ, कवर्धा में 1350 रूपए की दवाइयां 52 प्रतिशत, छूट के साथ और कांकेर में 3642 रूपए की दवाइयां 55 प्रतिशत छूट के साथ बेची गई हैं। महासमुंद के नागरिकों और आस-पास के ग्रामीणों द्वारा 2042 रूपए की दवाइयां 60.50 प्रतिशत छूट के साथ खरीदी गई है। रिसाली में 50 प्रतिशत की छूट के साथ पांच हजार रूपए की, अंबिकापुर में 52.25 प्रतिशत की छूट के साथ 7350 रूपए की, जांजगीर में 62.25 प्रतिश छूट के साथ 1281 रूपए और जशपुर नगर में 63 प्रतिशत छूट के साथ 3825 रूपए की दवाइयों की बिक्री पहले ही दिन हुई है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.