Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह. Show all posts
Showing posts with label स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह. Show all posts

सिंहदेव का साहस तो देखिये! लगायी हजारों फीट की ऊंचाई से छलांग , स्काइडाइविंग करते आए नजर

No comments Document Thumbnail

रायपुर : छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। ऑस्ट्रेलिया में टीएस सिंह देव का एक एडवेंचर्स अवतार देखें को मिला। जहां उन्होंने स्काइडाइविंग करते हुए वीडियो शेयर किया है। वीडियो को टीएस सिंह देव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है। उन्होंने वीडियो शेयर करते वक्त लिखा है कि- “आकाश की पहुंच की कोई सीमा नहीं थी। कभी नहीं! मेरे पास ऑस्ट्रेलिया में स्काइडाइविंग करने का अविश्वसनीय अवसर था, और यह वास्तव में एक असाधारण साहसिक कार्य था। यह एक प्राणपोषक और बेहद सुखद अनुभव था।


स्काइडायविंग को लेकर जो वीडियो सिहंदेव ने पोस्ट किया है, उसमें उन्होंने कहा है कि आकाश की पहुंच की कोई सीमा नहीं थी। कभी नहीँ! मेरे पास ऑस्ट्रेलिया में स्काइडाइविंग करने का अविश्वसनीय अवसर था, और यह वास्तव में एक असाधारण साहसिक कार्य था। यह एक प्राणपोषक और बेहद सुखद अनुभव था।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव अपनी उम्र की बाधाओं को दूर कर एडवेंचर गेम करते हुए नजर आए। उन्होंने अपना रोमांच से भरा हुआ अनुभव वीडियो के जरिये साझा किया है।

मैंने कभी सीएम पद का दावेदार बताकर वोट नहीं मांगा , लोग सोचते थे मुख्यमंत्री बनूं - TS सिंहदेव

No comments Document Thumbnail

रायपुर : प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह ने प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है। उन्होंने केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह के उस बयान पर कटाक्ष किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि खुद के मुख्यमंत्री बनने के नाम पर जनता से धोखा किया है। उन्होंने कहा कि मैने कभी CM बनने के लिए जनता से वोट नहीं मांगा है। मुख्यमंत्री बनाने का काम हाईकमान का है। हां, लोग ये जरूर सोचते थे कि मैं CM बनूं।


स्वास्थ्य एवं वाणिज्यिक कर मंत्री टीएस सिंहदेव बुधवार को बिलासपुर प्रवास के दौरान तिफरा में नवनिर्मित जीएसटी कार्यालय का निरीक्षण करने आए थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लिए बहुत परंपरागत उपजाऊ भूमि की तरह है। छत्तीसगढ़ हमेशा से कांग्रेस का गढ़ माना जाता रहा है। लेकिन, कभी भी ओवरकॉन्फिडेंस नहीं होना चाहिए। पिछले चुनाव में भाजपा को अप्रत्याशित रूप से कम सीट मिला। ऐसे में भाजपा का मनोबल टूटा हुआ है। भाजपा हमेशा संघर्ष करते दिखी है। लेकिन अब वैसी स्थिति नहीं दिखती है। फिर भी अपने सामने की टीम को कम नहीं आंकना चाहिए। उन्होंने कहा कि 2023 में कांग्रेस रिपीट होगी, ऐसी उम्मीद है। कांग्रेस ने बहुत कुछ बुनियादी काम किया है, किसानों के हित में काम किया है। शहरी क्षेत्रों में भी काम हुआ है और लोगों के विश्वास में खरा उतरने का प्रयास किया है, जिसका लाभ मिलेगा।

मुझे कमजोर पाकर रेणुका खुश है तो मुझे भी खुशी है

केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह के बयान पर उन्होंने कहा कि मुझे कमजोर पाते हुए रेणुका खुश हैं, तो मुझे भी खुशी है उनके लिए कि मैं कमजोर दिख रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैने कभी सीएम के रूप में वोट नहीं मांगा, लोग ये जरूर सोचते थे कि मैं मुख्यमंत्री बनूंगा। मुख्यमंत्री पार्टी हाईकमान बनाती है। उन्होंने कहा कि मैं राजनीति में आने के लिए कभी नहीं सोचा था। अभी तक जो परिस्थितियां बनी है, उसमें मैं खुद नहीं जानता कि मुख्यमंत्री कब बनूंगा।

 भाजपा से मेरे विचार नहीं मिलते - सिंहदेव 

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि मैं पहले भी कह चुका हूं कि किसी दल में नहीं जाऊंगा और भाजपा के किसी से दुश्मनी नहीं है। लेकिन, भाजपा से मेरे विचार नहीं मिलते। अगर, भाजपा के कार्यकर्ता नहीं चाहते तो यह अच्छा है। उन्होंने कहा चुनाव में जैसा रहा हूं, वैसा ही रहूंगा।

कोरोना और बढ़ेगा, सावधानी बरतने की है जरूरत - सिंहदेव 

उन्होंने कहा कि कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है और बढ़ने की संभावना है। कोरोना नियंत्रण के लिए टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। पिछले कुछ समय से जिले में टेस्टिंग बढ़ाई गई है। समीक्षा बैठक में भी सभी जिलों में टेस्टिंग संख्या बढ़ाकर दस हजार करने के लिए कहा गया है। टेस्टिंग और ट्रेसिंग से संक्रमण रोकने में कारगर साबित होगा। उन्होंने बताया कि इस महीने कोरोना से 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जो चिंताजनक है।

 

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.