Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label सीसीटीवी फुटेज. Show all posts
Showing posts with label सीसीटीवी फुटेज. Show all posts

हैवानियत! बाइक सवार ने 4 साल के मासूम को 1 किमी तक घसीटा, देखें VIDEO…

No comments Document Thumbnail

 रायपुर : प्रदेश के गरियाबंद जिले के अमलीपदर थाना मुख्यालय से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां बाइक चालक ने पहले मासूम को टक्कर मारी. इस दौरान बच्चा बाइक के लेगगार्ड में फंस गया, लेकिन लापरवाह चालक फिर भी नहं रुका और मासूम को सड़क पर घसीटता रहा. घटना में मासूम की मौत हो गई, जिसकी सीसीटीवी फुटेज सामने आई है.


बता दें कि, कूरलापारा में 4 वर्षीय रियान्स साहू सड़क के आसपास खेल रहा था. तभी बाइक में फंसे मासूम को चालक घसीटते हुए लगभग 1 किमी दूर तक ले गया. ग्रामीणों के चिल्लाने के बाद भी बाइक सवार तब तक नहीं रुका, जब तक मासूम घायल होकर गिर नहीं गया. घटना की शिकायत मासूम के परिजन ने थाने में की है.

वहीं मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी पवन वर्मा ने बताया कि, सूचना मिलते ही घायल मासूम को उपचार के लिए तत्काल अस्पताल भेजा गया. आरोपी अमरजीत नेताम को तत्काल गिरफ्तार किया गया. उसकी बाइक सीजी 23 एल 3136 को जब्त किया गया है. इलाज के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया. आरोपी के खिलाफ धारा 279,337 के तहत मामला दर्ज किया गया है. स्थानीय थाने से रिपोर्ट आने के बाद 304 ए का मामला जोड़ा जाएगा. आरोपी के खिलाफ 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जा रही है.

देखें दिल दहला देने वाला VIDEO…

BHILAI ATM Loot: छत्तीसगढ़ के शातिर ATM लूटेरे! ATM तोड़े निकाले 40 लाख रूपए

No comments Document Thumbnail

भिलाई : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले  में दो एटीएम को काटकर उसके अंदर से लाखों का कैश चोरी होने का मामला सामने आया है। कैश चोरी करने के बाद आरोपियों ने एटीएम को आग के हवाले कर दिया। दुर्ग पुलिस आरोपियों को पकड़ने में जुट गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।


भिलाई नगर थाना अंतर्गत हुडको वार्ड 70 में बीती रात एसबीआई के दो अलग-अलग एटीएम  में चोरी की वारदात हुई। यहां के वार्ड पार्षद सीजू एंथोनी ने बताया कि पहली घटना शनिवार-रविवार देर रात 1 बजे के करीब मिलन चौक स्थित एटीएम में हुई।

उसके बाद दूसरी घटना वहां से 200 मीटर दूर दशहरा मैदान ग्राउंड स्थित एसबीआई के एटीएम में दो से ढाई बजे के बीच हुई है। घटना को अंजाम देने वाले आरोपी तीन से चार लोग हैं। वो लोग अपने साथ गैस कटर लेकर आए थे। उन्होंने पहले स्विच निकाल कर एटीएम की इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई को बंद कर दिया। उसके बाद अंदर जाकर गैस कटर से एटीएम को काटा। सारा कैश निकालने के बाद एटीएम को आग के हवाले कर दिया। इसी तरह उन्होंने दूसरे एटीएम में घटना को अंजाम दिया है। आग से दोनों एटीएम के एसी भी जल गए हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

एटीएम में कितना कैश था इसकी जानकारी तो एसबीआई के अधिकारियों ने अभी नहीं दी। उनका कहना है कि संडे या त्यौहार के समय वो लोग एक एटीएम में 15-20 लाख रुपए तक कैश डालते हैं। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरों ने दोनों को मिलाकर 30-40 लाख रुपए की चोरी की है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.