Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label सड़क हादसे. Show all posts
Showing posts with label सड़क हादसे. Show all posts

सड़क सुरक्षा नियम से टाले जा सकते हैं सड़क हादसे, प्ले के ज़रिये लोगों को किया जा रहा जागरूक

No comments Document Thumbnail

 रायपुर: हर साल हज़ारों लोग सड़क हादसे का शिकार होते हैं । कभी कोई हँसता खेलता परिवार सड़क हादसे की वजह से उजड़ जाता है , तो कभी कोई माँ अपनी संतान खो देती है। सड़क हादसे कभी ख़ुद की गलती , कभी दूसरे की लापरवाही से होते हैं । सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति लोगों को सचेत करने के लिए राज्योत्सव मेला स्थल में लगे शिल्प ग्राम में स्टे फिट विथ मी नामक संस्था ने सड़क सुरक्षा को लेकर एक उम्दा प्ले किया गया । अंतर विभागीय अग्रणी संस्था है ये ।


जिसमें अलग अलग क्षेत्र के लोग जुड़े हैं । प्ले में सहज तरीक़े से सड़क सुरक्षा के लिए हेलमेट , स्पीड नियंत्रण , मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करने , एकाग्रता , नशे में वाहन ना चलाने का संदेश दिया गया । शिल्प ग्राम में मज़े से स्थानीय शिल्पियों के उत्पादों की ख़रीदी करते लोग सहसा ठिठककर प्ले को देखने लग गये । प्ले का भरपूर आनंद लेते हुए लोग सोचने पर मजबूर हो गये कि वास्तव में अक्सर सड़क हादसे टाले का सकते हैं अगर हम ख़ुद सचेत , जागरूक रहें।


प्ले करने वाले लोग विविध क्षेत्र से हैं । इस पूरे प्ले को संचालित कर रहे अतिरिक्त महानिदेशक और संयुक्त आयुक्त सड़क सुरक्षा श्री संजय शर्मा । उनके साथ इंजीनियर , ब्यूटिशियन , सिविल सेवा एस्पिरेंट , गृहिणी , मार्केटिंग मैनेजर सब मिलकर लोगों को प्ले के ज़रिये जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं। इन सबका यही कहना है कि अगर हमारे प्ले से कुछ लोग भी जागरूक हो कर वाहन चलायें और सड़क के नियमों का पालन करें तो हमारे अभियान के उद्देश्य की पूर्ति हो जाएगी ।

CG NEWS : सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार की हुई मौत, पत्नी घायल

No comments Document Thumbnail

रायपुर. छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के युवा अभिनेता और निर्देशक अनुपम भार्गव की सडक़ हादसे में मौत हो गई। उनकी मौत की पुष्टि सिम्स हॉस्पिटल में उनके साथ रहे भीखम ने की। इससे पहली निर्माता गजेंद्र श्रीवास्तव को सूचना मिली। उन्होंने बताया, मुझे उनकी पत्नी का फोन आया था। वे खुद हादसे में घायल हो गईं थी। मैंने अपने परिचित को हॉस्पिटल भेजा तो पता चला कि अनुपम की डेथ हो गई है।


पत्नी संग थे कार में सवार

बताया गया कि अनुपम कार में पत्नी संग सवार थे। दोनों किसी काम से बिलासपुर गए थे। वापसी के दौरान सरगांव के पास यह घटना घटी। हादसे में पत्नी को भी भयंकर चोट आई है। उन्होंने इसकी सूचना गजेंद्र श्रीवास्तव को दी। घटना के बाद से सोशल मीडिया में यह खबर वायरल हुई।

बता दें कि अनुपम ने मन कुरैशी-मुस्कान साहू के साथ साथी रे फिल्म बनाई। इसके बाद उन्होंने जिमिकांदा का निर्माण किया। उनके निर्देशन में एक और फिल्म बन रही थी। वे अपने किरदार शर्मा सिंह बघेल को लेकर काफी चर्चे में रहे। उन्होंने तीन ठन भोकवा भी बनाई थी। वे एफएम रेडियो में भी काम कर चुके थे।

Road Accident : ट्रैक्टर ने दादा और पोते को रौंदा, मौके पर ही मौत, परिवार में पसरा मातम

No comments Document Thumbnail

कोरबा। जिले में आज एक सड़क हादसे में दादा और पोते की मौत हो गई. मिट्टी लोड ट्रैक्टर ने मार्निंग वॉक पर निकले दादा और पोते को रौंद दिया. हादसे में सीतामणी के रहने वाले 3 साल के मासूम चिराग ताती और उनके दादा विष्णुदेव ताती की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा कोतवाली क्षेत्र के सीतामढ़ी राम मंदिर के पास हुआ.


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दादा और पोतों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित किया. इस घटना के बाद बस्ती वासियों में भारी आक्रोश है. अस्पताल परिसर में बस्ती वासियों की भीड़ लग गई है. लोगों ने रेत और मिट्टी के अवैध उत्खनन व परिवहन पर रोक लगाने की मांग उठाई है. बताया जा रहा कि दुर्घटना कारित ट्रैक्टर एक राजनीतिक दल से जुड़े नेता का है.

हादसे के बाद लोगों ने चक्काजाम कर दिया है. इसके चलते कोरबा चांपा मुख्य मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है. लोगों ने रेत और मिट्टी के अवैध उत्खनन व परिवहन पर रोक लगाने की मांग उठाई है. घटना की सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी रूपक शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं. बताया जा रहा कि दुर्घटना कारित ट्रैक्टर एक राजनीतिक दल से जुड़े नेता का है.


अस्थि विसर्जन कर लौट रहे चार लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत

No comments Document Thumbnail

कवर्धा। जिले के कुकदूर थाना के अंतर्गत पौलमी के आगे आगरपानी घाटी में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। वे इको वाहन में सवार सभी अस्थि विसर्जन के लिए इलाहाबाद गए हुए थे। वाहन में कुल 8 लोग सवार थे और प्रयाग राज अस्थि विसर्जन के बाद वापस हो रहे थे कि कबीरधाम जिले के  के आगे आगरपानी घाटी में यह हादसा हो गया और वाहन अनियंत्रित होकर 50 फीट नीचे खाई में जा गिरी बताया जा रहा है कि इस हादसे में 3 महिला और एक पुरुष की मौत हो गई है वहीं 4 पुरुष घायल हो गए हैं यह सभी बेमेतरा और कुछ रायपुर के रहने वाले हैं फिलहाल कवर्धा जिले के कुकदुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

कवर्धा एएसपी मनीषा ठाकुर ने बताया " थाना कुकदुर क्षेत्र की घटना है पोलमी घाट में  30 से 40 फीट नीचे गिर गया था। एक ही परिवार के लोग इलाहाबाद से अस्थि विसर्जन करके वापस आ रहे थे। जिसमें से 3 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई हैं जिसमें 2 महिला और एक पुरुष हैं। वही 5 लोंगों को इलाज के लिए  अस्पताल ले जाया जा रहा था इसी दौरान एक महिला की भी मृत्यु हो गई है और 1 पुरुष की मृत्यु हुई है और चार अन्य जिसमें ड्राइवर भी शामिल लोग मामूली रूप से घायल है इनका वर्तमान में बेमेतरा में इलाज चल रहा है।"

कवर्धा एएसपी मनीषा ठाकुर ने बताया " घटना का कारण ड्राइवर की लापरवाही हो सकती है। क्योंकि घाट था और रात का समय था। प्राथमिक पता चलता है कि सामने से गाड़ी आने की स्थिति में गाड़ी को बचाने के दौरान गाड़ी नीचे गिरना पता चलता है लेकिन फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने गहरा दुःख प्रकट किया

रायपुर। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने कवर्धा जिले के पोलमी गांव के पास कार के खाई में गिरने से चार लोगों की मृत्यु की घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए जिला प्रशासन को इस दुर्घटना में घायलों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.