Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label शादी से इनकार. Show all posts
Showing posts with label शादी से इनकार. Show all posts

Girl Murder : शादी से इनकार करने पर कॉलेज की छात्रा के सिर पर रॉड से हमला, मौके पर ही मौत

No comments Document Thumbnail

 Girl Murder : दिल्ली के मालवीय नगर में शुक्रवार को एक कॉलेज छात्रा पर रॉड से हमला किया गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पीड़ित की पहचान कमला नेहरू कॉलेज के छात्र नागरीस के रूप में हुई, जिस पर कॉलेज परिसर के बाहर हमला किया गया।


सनकी आशिक ने महिला को उठाया मौत के घाट

गिरफ्तार किए गए आरोपी इरफान ने पुलिस को बताया कि पीड़िता ने उसके शादी के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया, जिससे वह उसे मारने के लिए प्रेरित हुआ। यह घटना दिल्ली के अरबिंदो कॉलेज के पास एक पार्क में हुई। हत्या के सिलसिले में पुलिस इरफान से पूछताछ कर रही है। खबर मिलने के बाद पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस को पीड़िता के शरीर के पास एक रॉड मिली और उसके सिर पर चोट के निशान थे।

पुलिस ने कहा "हमें सूचना मिली कि दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर में ऑरबिंदो कॉलेज के पास एक 25 वर्षीय लड़की का शव मिला है। पुलिस ने कहा उसके शव के पास एक लोहे की रॉड मिली है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, लड़की पर रॉड से हमला किया गया था। खून उसके सिर से खून निकल रहा था। आगे की जांच जारी है।

कमला नेहरू कॉलेज की छात्रा थी लड़की

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने एएनआई को बताया, "घटना पार्क के अंदर हुई। मृतक एक कॉलेज छात्रा है। वह अपने दोस्त के साथ पार्क में आई थी। मृतक के सिर पर चोटें हैं।" डीसीपी चौधरी ने पुष्टि की, पीड़िता कमला नेहरू कॉलेज की छात्रा थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिसने कबूल किया कि उसने शादी का प्रस्ताव ठुकराने के बाद पीड़िता की हत्या कर दी। यह दुखद घटना दिल्ली के अरबिंदो कॉलेज के पास एक पार्क में हुई। घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में जहां एक महिला की उसके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई, वहीं दूसरी लड़की पर मालवीय नगर जैसे पॉश इलाके में लोहे की रॉड से हमला किया गया. उन्होंने कहा कि दिल्ली बेहद असुरक्षित है, किसी को परवाह नहीं है, अखबारों में सिर्फ लड़कियों के नाम बदल दिए जाते हैं, लेकिन अपराध नहीं रुकते।

बेटी ने जब किया शादी से इनकार, तो सास ने थामा दामाद का हाथ

No comments Document Thumbnail
आजकल के दौर में ज्यादातर लोग शादी से परहेज करने लगे हैं. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि कई परिवारों में आज भी लड़कियों की शादी जबरदस्ती कर दी जाती है. लड़कियों को बोझ मानने वाला परिवार जल्द से जल्द बेटियों से छुटकारा पाना चाहता है. इसके लिए रिश्तों की आढ़ में सौदेबाजी तक की जाती है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है. जहां लड़की ने अधेड़ उम्र का दूल्हा देख शादी से इंकार कर दिया. इसके बाद दुल्हन की माँ ने उसके साथ 7 फेरे ले लिए.

यह भी पढ़ें : –छत्तीसगढ़ में कोरोना से एक ही दिन में 15 मौत, 1287 मरीज मिले

ये है मामला


दरअसल, आगरा का रहने वाला एक शख्स शादी के लिए अपनी बारात लेकर कानपुर गया था. लेकिन जिस लड़की के साथ उसकी शादी तय हुई थी वह उसकी जगह लड़की की मां को दुल्हन बना कर वापस अपने साथ ले आया. खबर के मुताबिक इस शख्स की शादी कानपुर के भिसार गांव में उसकी रिश्तेदारी में ही तय हुई थी. जब दूल्हा आगरा से बारात लेकर कानपुर पहुंचा तो लड़की ने जयमाला के वक्त दूल्हे को देख कर शादी करने से इंकार कर दिया. दुल्हन स्टेज पर पहुंची तो दूल्हे को देखकर भड़क गई. उसने वरमाला फेंककर कहा कि वो इस अधेड़ आदमी से शादी नहीं करेगी. इस बात पर वहां देखते ही देखते हंगामा मच गया. बारात लेकर आए लोग काफी परेशान हो गए.

यह भी पढ़ें : –आज बुधवार को क्या करें कि आपका दिन मंगलमय हो

लड़की का कहना था कि जिससे लड़के की फोटो दिखाकर उसे शादी के लिए राजी किया गया था, वह शख्स ये नहीं है. बल्कि यह दूल्हा अधेड़ उम्र का है. लड़की को उसकी मां ने कई बार समझाया, लेकिन लड़की जिद पर अड़ी रही. इसके बाद दुल्हन की मां दूल्हे के हाथ थाम कर उसके साथ 7 फेरे लिए और दूल्हे के साथ आगरा आ गई.
Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.