Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label विश्व वानिकी दिवस. Show all posts
Showing posts with label विश्व वानिकी दिवस. Show all posts

छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज विश्व वानिकी दिवस पर संगोष्ठी का होगा आयोजन

No comments Document Thumbnail

 रायपुर : वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा आज 21 मार्च 2025 को विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ विधानसभा के समिति कक्ष में दोपहर एक बजे से आयोजित होगा।


इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय उपस्थित रहेंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे। इसके अलावा, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत, उप मुख्यमंत्री अरूण साव एवं विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्यामबिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और खेल मंत्री टंक राम वर्मा विशिष्ट अतिथि होंगे।

वर्ष 2025 में विश्व वानिकी दिवस की थीम ‘फारेस्ट एण्ड फूड‘ है, जो वनों की खाद्य सुरक्षा, पोषण, और आजीविकोपार्जन में महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करती है। यह कार्यक्रम वनों के महत्व और उनके संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव वन श्रीमती ऋचा शर्मा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख श्री व्ही. श्रीनिवास राव सहित वरिष्ठ वन अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष 2012 में वनों के महत्व के प्रति जागरूकता में वृद्धि की दृष्टिकोण से दिनांक 21 मार्च को विश्व वानिकी दिवस के रूप में घोषित किया गया है। यह कार्यक्रम वनों के महत्व को समझने और उनके संरक्षण के लिए काम करने के लिए प्रेरित करेगा। इस कार्यक्रम में वनों के महत्व, उनके संरक्षण के तरीके, और वनों के साथ जुड़े लोगों के जीवन में सुधार करने के तरीकों पर चर्चा की जाएगी। यह कार्यक्रम वनों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उनके संरक्षण के लिए प्रेरित करेगा।

वन संवर्धन हेतु महासमुंद की तर्ज पर हो बड़े पेड़ों का ट्रांसप्लांट, पेड़ों की कटाई नहीं ट्रांसप्लांट हो - डॉ पाणिग्राही

No comments Document Thumbnail

महासमुंद । विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया के अध्यक्ष डॉ विश्वनाथ पाणिग्राही ने महासमुंद वन मंडल के बेलसोंडा स्थित वन विभाग के प्रयोग गार्डन और हाथी कैंप में ट्रांसप्लांट किए14 गए पेड़ो का फॉलोअप किया ।


गौरतलब है कि ग्रीन केयर सोसा2यटी इंडिया के अभियान में नेशनल हाईवे 353 बेलसौंडा रेलवे क्रॉसिंग से वन मंडल महासमुंद डी एफ ओ पंकज राजपूत की स्वीकृति पश्चात 25 सर्वाइव करने योग्य बड़े पेड़ों को उखाड़कर 2 पेड़ वन विभाग के प्रायोगिक गार्डन में तथा 23 पेड़ महासमुंद - तुमगांव रोड पर स्थित हाथी कैंप में परिक्षेत्र अधिकारी टी आर सिन्हा जी के नेतृत्व में वन अमले के सहयोग के साथ ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ अरनब मंडल कोलकाता एवम पर्यावरण विद डॉ विश्वनाथ पाणिग्राही के देखरेख में ट्रांसप्लांट किए गए थे ।

सभी पेड़ स्वस्थ हैं तथा नई कोपले एवम पत्ते तेजी से आने लगे हैं। पेड़ों के ट्रांसप्लांट की यह शत प्रतिशत सफलता है तथा निश्चित रूप से महासमुंद वन मंडल महासमुंद जिला पेड़ों के ट्रांसप्लांट के लिए अब मॉडल बन गया है। इसके लिए ग्रीन केयर सोसायटी ने वनमण्डलाधिकारी पंकज राजपूत ,रेंजर टी आर सिन्हा एवम वन अमले को धन्यवाद ज्ञापन किया ।

इस कड़ी मे अध्यक्ष डॉ विश्वनाथ पाणिग्राही एवम डायरेक्टर अमूजूरी विश्वनाथ ने सरकार से मांग की है कि विकास कार्यों के लिए अब पेड़ों को अनावश्यक एवम अवैज्ञानिक कटाई न करते हुए महासमुंद ट्रांसप्लांट की तर्ज पर ट्रांसप्लांट करें । विशेषकर राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर महासमुंद मॉडल को उद्धृत करते हुए राजमार्गों की जद में आने वाले बड़े पेड़ों को काटने की बजाय ट्रांसप्लांट करें ।विकास के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण होगा ।

मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना का वर्चुअल शुभारंभ आज

No comments Document Thumbnail

अम्बिकापुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर ‘‘मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना’’ का वर्चुअल शुभारंभ 21 फरवरी 2023 को किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन अम्बिकापुर विकासखंड के ग्राम पंचायत सखौली अंतर्गत ग्राम पोड़िपा में प्रातः 11 बजे से किया गया है।

कार्यक्रम के की अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया करेंगे एवं वन मंत्री मोहम्मद अकबर, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम, खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा, छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, बीस सूत्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद, महापौर डॉ अजय तिर्की, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, अपेक्स बैंक के संचालक अजय बंसल, राज्य मदरसा बोर्ड उपाध्यक्ष इरफान सिद्धिकी,

राज्य गौ-सेवा आयोग के सदस्य अटल बिहारी यादव, छत्तीसगढ़ तेल घानी बोर्ड के सदस्य लक्ष्मी गुप्ता, राज्य बीज प्रमाणिकरण बोर्ड के सदस्य अरविंद गुप्ता, राज्य कृषक कल्याण परिषद के सदस्य संजय गुप्ता, राज्य उर्दू एकादमी के सदस्य बदरूद्दीन एराकी, राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती नीता विश्वकर्मा, राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य अमृत टोप्पो, जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता, वन स्थायी श्रीमती के सभापति अनिमा केरकेट्टा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

वन मंडलाधिकारी पंकज कमल ने बताया है कि शुभारम्भ अवसर पर जिले के 30 किसानों की 94 एकड़ भूमि जिसमें सिंचाई सुविधा उपलब्ध है में रोपण किया जाएगा। शेष भूमि में वर्षा ऋतु के समय रोपण किया जाएगा। उन्होंने बताया है कि अब तक जिले में 600 हितग्राहियों के 1 हजार 29 एकड़ भूमि में रोपण हेतु चयन किया गया है। ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना का मुख्य उद्देश्य वाणिज्यिक वृक्षारोपण को बढ़ावा देना है। इसके तहत राज्य के सभी कृषकों, शासकीय, गैर शासकीय, अर्द्धशासकीय, पंचायतें अथवा स्वायत्व संस्थानों की भूमि पर वाणिज्यिक प्रजातियों के वृक्षारोपण उपरांत सहयोगी संस्था,

निजी कंपनियों के माध्यम से निर्धारित समर्थन मूल्य पर वनोपज के क्रय की व्यवस्था करते हुए एक सुदृढ़ बाजार व्यवस्था आदि सुनिश्चित करना है। मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना अंतर्गत समस्त वर्ग के सभी इच्छुक भूमि स्वामी पात्र होंगे। इसके अलावा शासकीय, अर्द्धशासकीय तथा शासन के स्वायत्त संस्थान जो अपने स्वयं के भूमि पर रोपण करना चाहते हैं, पात्र होंगे। इसी तरह निजी शिक्षण संस्थाएं, निजी ट्रस्ट, गैर शासकीय संस्थाएं, पंचायतें, भूमि अनुबंध धारक, जो अपने भूमि में रोपण करना चाहते हैं, वे पात्र होंगे। योजना के तहत टिशू कल्चर सागौन, टिशू कल्चर बांस, मिलिया डूबिया, चंदन एवं क्लोनल नीलगिरी के पौधों का रोपण किया जाएगा। 5 एकड़ तक के वृक्षारोपण में शत प्रतिशत तथा 5 एकड़ से अधिक भूमि पर वृक्षारोपण हेतु 50 प्रतिशत अनुदान शासन द्वारा दिया जाएगा।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.