Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label विश्व कप 2023. Show all posts
Showing posts with label विश्व कप 2023. Show all posts

T20 Match: भारत के खिलाफ तीसरे मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया T20 टीम में बदलाव

No comments Document Thumbnail

T20 Match: ऑस्ट्रेलिया ने आज भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच से पहले टी20 टीम में बदलाव की पुष्टि की, क्योंकि स्टीव स्मिथ, एडम जम्पा, ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, जोश इंग्लिस और मार्कस स्टॉयनिस मंगलवार को स्वदेश लौटेंगे। विश्व कप 2023 के विजेता स्टीव स्मिथ और एडम ज़म्पा मंगलवार को बरसापारा स्टेडियम में होने वाले तीसरे मैच से पहले ही घर लौट चुके हैं, जबकि ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस, जोश इंगलिस और सीन एबॉट सभी कल लौटेंगे।


विकेटकीपर बल्लेबाज जोश फिलिप और बेन मैकडरमैट पहले ही टीम में शामिल हो चुके हैं और तीसरे टी20 के लिए उपलब्ध हैं। बेन ड्वारशुइस और स्पिनर क्रिस ग्रीन चौथे मैच से पहले रायपुर में टीम में शामिल होंगे। ग्रीन ने आईपीएल, पाकिस्तान, कैरेबियाई और यूके के साथ-साथ बिग बैश में 190 टी20 मैच खेले हैं, लेकिन हाल ही में घरेलू एकदिवसीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में एनएसडब्ल्यू ब्लूज़ के लिए एक ताकत के रूप में उभरे हैं।

इन बदलावों के बाद ट्रैविस हेड ऑस्ट्रेलिया की विजयी विश्व कप टीम के एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं, जो भारत में बने रहेंगे, साथ ही तनवीर संघा भी हैं, जिन्होंने रिजर्व के रूप में टीम के साथ यात्रा की थी। हेड, जिन्होंने विश्व कप फाइनल में प्लेयर-ऑफ़-द-मैच प्रदर्शन में शतक जड़ा था, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने अपना छठा विश्व कप खिताब जीता था, उन्हें अभी तक टी20 श्रृंखला में शामिल नहीं किया गया है।

संयुक्त राज्य अमेरिका और कैरेबियन में अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच (साथ ही कोई वार्म-अप मैच अभी तक पुष्टि नहीं हुई है) खेलने का कार्यक्रम है। शुरुआती दो मैचों में हार के बाद सीरीज में बने रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया को मंगलवार को भारत के खिलाफ हर हाल में मैच जीतना होगा।

संभावित ऑस्ट्रेलिया टी20 टीम: मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडॉर्फ, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, क्रिस ग्रीन, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, बेन मैकडरमोट, जोश फिलिप, तनवीर संघा, मैट शॉर्ट, केन रिचर्डसन


CWC 2023: न्यूजीलैंड ने लगातार चौथी जीत दर्ज कर भारत को किया पहले नंबर से बेदखल

No comments Document Thumbnail

 CWC 2023: विश्व कप 2023 में आज भारत का मुकाबला बांग्लादेश से पुणे में होगा। बीती रात के मुकाबले की बात करें तो न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 149 रन से हराया था। न्यूजीलैंड की इसी जीत ने प्वाइंट्स टेबल में बड़ा उलट फेर कर दिया है। न्यूजीलैंड इस जीत के साथ Points Table में टॉप पर पहुंच गया है। वहीं भारत दूसरे नंबर पर खिसक गया है।


बुधवार को हुए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 149 रनों के बड़े अंतर से हराकर अंकतालिका में नंबर-1 का पायदान हासिल कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए थे। इसके जवाब में अफगान टीम मात्र 139 रनों पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड टीम का इस मुकाबले में ऑलराउंड प्रदर्शन देखने को मिला।

देखे पूरा पॉइंट टेबल

क्रंसं.टीममैचजीतहारनेट रनरेटअंक
1.न्यूजीलैंड440+1.9238
2.भारत330+1.8216
3.दक्षिण अफ्रीका321+1.3854
4.पाकिस्तान321-0.1374
5.इंग्लैंड312-0.0842
6.बांग्लादेश312-0.6992
7.ऑस्ट्रेलिया312-0.7342
8.नीदरलैंड312-0.9932
9.अफगानिस्तान412-1.2502
10.श्रीलंका303-1.5320

इंग्लैंड-न्यूजीलैंड मैच से आज होगा विश्व कप का आगाज, जानें दोनों टीमों के बीच Head To Head रिकॉर्ड

No comments Document Thumbnail

 विश्व कप 2023 का आगाज बस कुछ ही घंटों में होने वाला है। 46 दिन तक चलने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ की शुरूआत आज इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मुकाबले के साथ हो जाएगी। ये मुकाबला दोपहर 2 बजे से होगा। इस महाकुंभ में 10 टीमों के 150 खिलाड़ी अपनी टीम को चैंपियन बनाने की कोशिश करेंगे। इग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच आज खेले जाने वाला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।


इंग्लैंड क्रिकेट विश्व कप का मौजूदा चैंपियन है। उसने 4 साल पहले फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था। एक ओर जहां केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड पहली बार चैंपियन बनने की कोशिश करेगी तो वहीं इंग्लैंड दूसरी बार वर्ल्ड कप जीतने मैदान में उतरेगी। टीम की कमान जोस बटलर संभालेंगे। उनके अलावा इंग्लैंड में जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड और जो रूट जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

रिपोर्ट्स की मानें तो आज के मैच में न्यूजीलैंड कप्तान केन विलियमसन के बिना खेलेगा। दूसरी ओर, इंग्लैंड के पास पूरी स्ट्रेंथ है। टीम के पास विश्व विजेता बेन स्टोक्स भी हैं। जोस बटलर अपनी कप्तानी में इयोन मोर्गन वाला कमाल करना चाहेंगे। दूसरी ओर, विलियमसन की टीम विश्व कप के फाइनल में मिली हार का बदला लेकर कम से कम अपना दर्द कम करना चाहेगी।

हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

वनडे इतिहास में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 95 मैच खेले गए हैं। इनमें से इंग्लैंड ने 45 और न्यूजीलैंड ने 44 मैच जीते हैं। वहीं, चार मैचों का कोई रिजल्ट नहीं निकला है जबकि दो मैच टाई भी रहे हैं। इस दौरान इंग्लैंड का जीत प्रतिशत 47।36 का जबकि कीवी टीम का 46.31 प्रतिशत रहा है।

वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच अब तक 10 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें दोनों टीमें 5-5 मैच जीतने में सफल रही है। दोनों टीमें भारत में अब तक केवल एक ही बार भिड़ी है और इसमें इंग्लैंड के हाथ जीत लगी है। न्यूजीलैंड ने 2023 में वनडे में अब तक 20 मैच खेले हैं और इसमें उसे केवल 8 मैचों में ही जीत नसीब हुई है।

 

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.