Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label यामिनी देवी को धमकी. Show all posts
Showing posts with label यामिनी देवी को धमकी. Show all posts

यामिनी देवी को भागवत प्रवचन नहीं करने की धमकी !

No comments Document Thumbnail

बीते 10 वर्षों से भागवत प्रवचन कर रही भगवताचार्य यामिनी देवी के प्रवचन का अब कतिपय असामाजिक तत्वों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। इसमें दो जाति समाज के परस्पर  'समर्थन और विरोध' से सामाजिक सदभावना बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है। विवाद बढ़ने पर मामला पुलिस और सामाजिक संगठनों तक पहुंच गया है। बहरहाल, लगातार मिल रही धमकियों के बीच 20 मार्च से यामिनी देवी का प्रवचन सिरगिडी (महासमुंद) में आयोजित है। यह पहला मौका है जब भागवत प्रवचन जैसे धार्मिक कार्य में सुरक्षा व्यवस्था की मांग की गई है। 


इस वजह से तूल पकड़ा मामला

 कोरोना काल मे सिरगिडी (महासमुंद) का साहू परिवार भागवत प्रवचन कराना चाहते थे। लॉक डाउन हो जाने से अनुमति नहीं मिली। तब कथावाचक पुरोहित से आग्रह करके स्थगित कर दिया गया। बाद में आयोजक ने 20 से 27 मार्च 2022 को भागवत कथा वाचन का अनुरोध किया। इस बीच संबंधित पुरोहित ने इस तिथि में व्यस्त होने की बात कहकर कथा वाचन से इंकार कर दिया। तब आयोजक परिवार ने गायत्री परिवार से जुड़ी और बीते 10 साल से प्रवचन कर रही यामिनी देवी से संपर्क कर कार्यक्रम तय किया। इसका आमंत्रण पत्र में त्रुटिवश आयोजक ने प्रवचनकर्ता को 'साध्वी' लिखा दिया। जिसे बाद में सुधारकर नया कार्ड बंटवाया गया है। कथा वाचन को परंपरागत एकाधिकार मानने वाले कुछ लोगों ने पुरोहित के भड़कावे में आकर यामिनी देवी को चेतावनी देते हुए प्रवचन नहीं करने की धमकियां दी। इससे उद्वेलित होकर यामिनी देवी ने 17 मार्च को खल्लारी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। 9 मोबाइल नंबर भी दिए हैं जिनसे उन्हें धमकियां दी गई है। पुलिस संबंधित लोगों की पतासाजी कर रही है।


इधर, इस मामले को लेकर जिला साहू संघ के महामंत्री नोहर दास साहू ने जानकारी दी है कि जिला साहू संघ महासमुन्द के अध्यक्ष धरमदास साहू के संयोजन में 17 मार्च 2022 को महासमुन्द में समन्वय बैठक हुई।  जिसमें समाज के जिला संरक्षक गौकरण साहू,  युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष आनंद साहू मचेवा, जितेन्द्र साहू, मुन्ना साहू, मोहन साहू, यामिनी साहू,ओमप्रकाश साहू  आदि की मौजूदगी में ब्राम्हण समाज के जिलाध्यक्ष होरी लाल पांडे, नगर पुरोहित पंडित पंकज तिवारी, मनीष शर्मा, हुकुमचंद शर्मा, नरेन्द्र दुबे, अग्रज शर्मा, समीर तिवारी आदि के साथ सर्व समाज के पदाधिकारीजन उपस्थित थे। जिसमें ब्राम्हण समाज के जिलाध्यक्ष होरी लाल पांडे ने आश्वस्त किया कि यामिनी देवी के भागवत प्रवचन मंच में कोई भी असमाजिक तत्व व्यवधान नहीं  डाल सकता है। सामाजिक समरसता बिगाड़ने का कोई प्रयास करने का दुःसाहस करेंगे तो कानूनी तौर पर मुहतोड़ जवाब दिया जाएगा। इसके बाद भी कतिपय मोबाइल नम्बरों से भागवत कथा वाचन नहीं करने की धमकी दी जा रही है। 

 

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.