Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label मोहला-मानपुर. Show all posts
Showing posts with label मोहला-मानपुर. Show all posts

महिलाओं एवं बच्चों के कल्याण के लिए राज्य सरकार योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही : अनिला भेंड़िया

No comments Document Thumbnail

रायपुर। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया बुधवार को मोहला-मानपुर-अंबागढ़-चौकी जिले के जिला मुख्यालय मोहला में आयोजित शिक्षा का अधिकार अधिनियम के प्रावधानों का दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में क्रियान्वयन, चुनौतियां एवं समाधान विषय पर आधारित कार्यशाला में शामिल हुईं। इस अवसर पर उन्होंने बाल सरंक्षण, पोषण और बाल शिक्षा के क्षेत्र में विशेष कार्य करने वाले सरपंचगणों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

श्रीमती भेंड़िया ने कहा कि नवगठित मोहला-मानपुर-अंबागढ़-चौकी जिला बनने से तेजी से विकास के कार्य हो रहे हैं। महिलाओं एवं बच्चों के कल्याण के लिए राज्य सरकार योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है। महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। सभी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने इंग्लिश मीडियम स्कूल संचालित किए जा रहे हैं, जिसमें गरीब और किसान के बच्चे भी पढ़ने जा रहे हैं। राज्य सरकार की अच्छी नीति के चलते अंग्रेजी माध्यम स्कूल में कम आय वर्ग वाले लोगों के बच्चों के पढ़ने का सपना आज साकार हो रहा है। समाज के लोग भी आगे आएं और बच्चों के कल्याण और संवर्धन में अपनी सहभागिता दें।

श्रीमती भेंड़िया ने कहा कि बच्चों के शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, सुरक्षा एवं संवर्धन के लगातार काम किया जा रहा है। बचपन को सुदृढ़ बनाकर बच्चों के भविष्य को संवारने की दिशा में कार्य हो रहा है। महिलाओं को स्वावलंबी और आर्थिक मजबूती देने के लिए विभिन्न योजनाओं से जोड़कर उन्हें रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाएं आर्थिक रूप से स्वावलंबी बने और समाज में अग्रणी भूमिका निभाएं, इसके लिए राज्य सरकार संकल्पित है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के पास हुनर की कोई कमी नहीं है, उन्हें केवल मंच और अवसर देने की जरूरत है।

संसदीय सचिव व क्षेत्रीय विधायक श्री इंद्रशाह मंडावी ने कहा कि मजबूत बचपन से  बच्चे का पूरा भविष्य मजबूती के साथ आगे बढ़ता है। इसे समझते हुए बच्चों के स्वास्थ्य और विकास पर राज्य सरकार द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस अवसर पर खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू, छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती तेजकुंवर नेताम, जिला पंचायत राजनांदगांव की अध्यक्ष श्रीमती गीता साहू, सहित कलेक्टर एस जयवर्धन उपस्थित थे। 

छत्तीसगढ़ के उनतीसवां जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी का शुभारंभ, कल और दो जिले आएंगे अस्तित्व में

No comments Document Thumbnail

रायपुर। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी आज से छत्तीसगढ़ के नये जिले के रूप में अस्तित्व में आ गया है। यह प्रदेश का उनतीसवां जिला है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज मोहला के मिनी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में इस नये जिले का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने लगभग एक सौ छह करोड़ अट्ठाईस लाख रूपए के पचास से अधिक कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने एक सौ तीन हितग्राहियों को बारह लाख रूपए से अधिक की सामग्री का वितरण किया।



साथ ही जिले के मानचित्र का अनावरण भी किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने जिले के तीनों ब्लॉक के विकास के लिए तीन-तीन करोड़ रूपए देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि नया जिला बनने से अब लोगों को जिला मुख्यालय से होने वाले कामों को करवाने में सुविधा होगी। इससे पहले, मुख्यमंत्री रोड शो करते हुए कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया। 

इसके बाद मुख्यमंत्री ने कलेक्टोरेट और पुलिस अधीक्षक कार्यालय का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री की उपस्थिति में जिला कलेक्टर एस. जयवर्धन ने पदभार ग्रहण किया। मुख्यमंत्री कल तीन सितंबर को सारंगढ़ के खेलभाठा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में तीसवें जिले सारंगढ़-बिलाईगढ़का शुभारंभ करेंगे। कल ही बघेल खैरागढ़ स्थित राजा फतेह सिंह खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में इकतीसवें जिले के रूप में खैरागढ़-छुईखदान-गंडईजिले का भी शुभारंभ करेंगे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.