Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label बृजमोहन अग्रवाल. Show all posts
Showing posts with label बृजमोहन अग्रवाल. Show all posts

उच्च शिक्षा और शोध पर विशेष ध्यान देने की जरूरत : बृजमोहन अग्रवाल

No comments Document Thumbnail

 रायपुर : उच्च शिक्षा में शोध का अत्यधिक महत्व है क्योंकि यह न केवल ज्ञान के विस्तार में सहायक होता है, बल्कि समाज, उद्योग और विज्ञान में नवाचार को भी बढ़ावा देता है। शोध से प्राप्त निष्कर्ष नए सिद्धांतों, तकनीकों और समाधानों के विकास में मदद करते हैं, जिससे न केवल शिक्षाविद बल्कि आम जनता भी लाभान्वित होती है। यह कहना है सांसद बृजमोहन अग्रवाल का जो शनिवार को शासकीय जे योगानंदम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि थे। उन्होंने इस अवसर उत्कृष्ट शोध, शिक्षा, शिक्षण, खेल एवं एनसीसी जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों और शिक्षकों को सम्मानित किया।


अग्रवाल ने सम्मानित प्रतिभाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जो लोग किसी भी क्षेत्र में अच्छा कार्य करते हैं, उनका सम्मान करने से समाज को प्रेरणा मिलती है। दूसरे लोग भी अपना बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करते है

उन्होंने कहा कि, आज की शिक्षा प्रणाली पहले से काफी बदल गई है। अब मात्र परसेंटेज ही नहीं, बल्कि ज्ञान और कौशल अधिक महत्वपूर्ण हो गए हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं में वही विद्यार्थी सफल होते हैं, जो ज्ञान और मेहनत को प्राथमिकता देते हैं। इतिहास गवाह है कि कई IAS, IPS अधिकारी साधारण अंक प्राप्त करने के बावजूद कठिन परिश्रम से उच्च पदों पर पहुंचे हैं।

सांसद अग्रवाल ने उच्च शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए विद्यार्थियों को सही मार्गदर्शन प्राप्त करने और रुचि के अनुरूप विषयों का चयन करने की सलाह दी। उन्होंने विशेष रूप से शोध कार्यों पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया।

बृजमोहन अग्रवाल ने इस अवसर पर महाविद्यालय के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।

- अतिरिक्त हॉल निर्माण हेतु सांसद निधि से ₹10 लाख और विधायक निधि से ₹10 लाख की स्वीकृति।

- वर्तमान हॉल को वातानुकूलित करने के लिए विधायक निधि ₹5 लाख* की सहायता।

- नवनिर्मित भवन का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम रखा जायेगा।

- नया रायपुर में नवीन कैंपस के लिए 10 एकड़ भूमि दिलाई जाएगी।

कार्यक्रम में विधायक सुनील सोनी, विकास समिति अध्यक्ष श्री राम नारायण व्यास, पार्षद अम्बर अग्रवाल, पूर्व पार्षद मृत्युंजय दुबे, प्राचार्य डॉ. तपेश गुप्ता, डॉ. डी.के. पांडे सहित महाविद्यालय के शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

इस आयोजन के माध्यम से उच्च शिक्षा और शोध को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सार्थक पहल की गई, जिससे महाविद्यालय के विद्यार्थियों को बेहतर अवसर मिल सकेंगे।

अब दिल्ली में बुलंद करेंगे रायपुर की जनता की आवाज: बृजमोहन अग्रवाल

No comments Document Thumbnail

 रायपुर : सांसद के रूप में नई पारी की शुरुआत करने जा रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया।


मंत्रालय महानदी में आयोजित कैबिनेट बैठक के उपरांत बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को अपना इस्तीफा सौंपा। इस दौरान माहौल काफी गमगीन नजर आया।

पत्रकारों से बात करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, अब वो लोकसभा सांसद चुन लिए गए हैं। ऐसे में नियमों की बाध्यता के चलते उनको मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा। यह मेरे लिए काफी भावुक पल है। पिछले 35 सालों से ज्यादा समय से विधायक हूं, पिछले 24 सालों से छत्तीसगढ़ विधानसभा मेरी कर्मस्थली रही है। ऐसे में इससे दूर जाना काफी इमोशन पल है। जिन मंत्री, विधायकों, अधिकारियों कर्मचारियों से रोज मुलाकात होती थी, अब कभी-कभी मिलेंगे इसका दुख स्वाभाविक रहेगा। जिस स्थान पर लंबे समय तक रहते हैं वहां से एक जुड़ाव हो जाता है पिछले 24 सालों से मैं छत्तीसगढ़ विधानसभा में रहा हूं इसलिए एक अलग सा जुड़ाव हो गया है।

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि रायपुर की जनता, साथियों, कार्यकर्ताओं का अपनापन, लगाव, स्नेह, प्यार लगातार मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा। जो संसद में उनको काम करने की शक्ति प्रदान करेगा। अभी तक रायपुर की जनता की आवाज विधानसभा में उठाता रहा हूं। अब उसे लोकसभा में बुलंद करूंगा।

रायपुर की जनता का मुझ पर बहुत बड़ा एहसान है जिसने आठ बार लगातार विधायक चुना और चाहे विधानसभा हो या लोकसभा दोनों जगह प्रचंड मतों से जीताकर भेजा। मेरा जीतने भी लोगों से संबंध हैं वो कभी न खत्म होने वाले संबंध हैं। रायपुर मेरा घर है और छत्तीसगढ़ मेरा परिवार है बृजमोहन अग्रवाल इसको दूर नहीं रह सकता है।

मोदी की गारंटी और साय के सुशासन का नतीजा है कि जनता भाजपा के साथ है: बृजमोहन अग्रवाल

No comments Document Thumbnail

 रायपुर : भगवान और माता-पिता के आशीर्वाद तथा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बदौलत ही पिछले लगभग 35 साल से ज्यादा समय से जनता की सेवा कर रहा हूं। आगे भी जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरूं यही कोशिश रहेगी। यह कहना है। 


रायपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल का, जिन्होंने ने मंगलवार को बूढ़ा तालाब स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के बाद स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय मौदहापारा में सपरिवार वोट डाला। 

वोट डालने के पश्चात बृजमोहन अग्रवाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि, मैने अपना वोट प्रभु श्री राम के चरणों में समर्पित किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें लोकसभा का टिकट देकर इस बार दिल्ली में रायपुर का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया।

बृजमोहन अग्रवाल अपनी जीत के लिए पूरी तरीके से आशावान दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं की मेहनत का ही नतीजा है कि वह आठ बार से लगातार विधायक चुने गए हैं। इस बार भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरी लगन और मेहनत के साथ कार्य किया है। साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन का नतीजा है की जनता भाजपा के साथ है। ऐसे में उनकी जीत पर किसी भी प्रकार का संशय नहीं रह जाता है। 

उन्होंने यह भी कहा कि यह लोकसभा चुनाव एक नए भारत के निर्माण का चुनाव है। रायपुर और  छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश भर में 4 जून को कमल का फूल खिलने जा रहा है और मोदी जी एक बार फिर से प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं।

CG Lok Sabha Election : बृजमोहन अग्रवाल के समर्थन में आया पसमांदा मुस्लिम समाज

No comments Document Thumbnail

 रायपुर : कांग्रेस की एक ही नीति रही है फूट डालो और राज करो। कांग्रेस की कथनी और करनी में हमेशा ही अंतर रहा है। उसने वोट बैंक के चलते तुष्टिकरण को बढ़ावा दिया है लेकिन मुसलमान के साथ भी न्याय नहीं किया। आज भी मुस्लिम समाज का एक बड़ा वर्ग आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर है उनमें ही एक है पसमांदा मुस्लिम। यह समुदाय भारत के सामाजिक ताने-बाने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसको बुनियादी सुविधाएं से भी वंचित रखा गया है।


रविवार को रायपुर में पसमांदा मुस्लिम समाज, रायपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के समर्थन में आगे आया।

कैलाशपुरी स्थित भाजपा कार्यालय तत्पर में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में हजारों की संख्या में पसमांदा मुस्लिम ने बृजमोहन अग्रवाल के पक्ष में वोट देने की बात कही।

समाज के लोगों का कहना था कि कांग्रेस ने हमेशा से ही उनके साथ छल किया है जबकि भाजपा ने सही मायने में समाज का साथ दिया है। आज केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का फायदा पसमांदा मुस्लिम समाज को भी मिल रहा है। महतारी वंदन, उज्जवला गैस कनेक्शन , मुफ्त में राशन, प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य लाभ, मुद्रा योजना के अंतर्गत ₹50000 तक का लोन सभी सरकारी योजनाओं का फायदा पसमांदा समाज को भी मिल रहा है इसीलिए समाज ने निर्णय लिया है कि वह समाज और राज्य के विकास के लिए भाजपा को वोट देंगे और रायपुर में बृजमोहन अग्रवाल को प्रचंड मतों से जीता कर एक नया इतिहास बनाएंगे।

समाज के लोगों संबोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास की विचारधारा पर काम करती है। भाजपा के लिए सभी नागरिक एक समान है कांग्रेस ने हमेशा से ही मुसलमानों को डरा कर वोट हासिल किए हैं अब वक्त आ गया है कि लोग कांग्रेस की चल को समझ गए हैं और भाजपा के साथ आ रहे हैं।

कार्यक्रम में बृजमोहन अग्रवाल के साथ विधायक मोतीलाल साहू, 

भारतीय पसमांदा महिला मुस्लिम मंच राष्ट्रीय अध्यक्ष नौरीन, प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल हफीज,  महामंत्री फिरोज गांधी, प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा नरगिस अख्तर, कोषाध्यक्ष मोहम्मद खान, शाइस्ता सिद्दीकी आसिफ कुरैशी, आयशा खान, सायरा समेत हजारों की संख्या में मुस्लिम उपस्थित रहे।

दिल्ली NCR की तर्ज पर विकसित किया जाएगा रायपुर SCR : बृजमोहन अग्रवाल

No comments Document Thumbnail

 रायपुर : कांग्रेस की नीति हमेशा फूट डालो और राज करो कि रही है। कांग्रेस का हाथ भ्रष्टाचारियों और अपराधियों के साथ रहा है। पिछले पिछले 5 सालों में कांग्रेस कार्यकाल में छत्तीसगढ़ में विकास का काम नहीं हुआ छत्तीसगढ़ का केवल विनाश हुआ है। यह कहना है रायपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल का।


शनिवार को बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर में जनसंपर्क अभियान चलाया जिसको लेकर युवाओं में भी बड़ा उत्साह देखने को मिला युवाओं ने बृजमोहन अग्रवाल के समर्थन में रोड शो किया। यह रोड शो मोती नगर, बोरिया खुर्द, सेजबहार, बोरिया कला, माना बस्ती, टेमरी, डूमरतराई होते हुए लालपुर पहुंचा जहां उसका समापन हुआ। 

 रोड शो के दौरान बृजमोहन अग्रवाल का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया अपने संविधान में बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, भाजपा सरकार देश और देशवासियों का विकास करने में विश्वास करती है रायपुर में भी भाजपा शासन काल के दौरान विकास के अनेकों कार्य हुए हैं। रिंग रोड निर्माण, कनाल रोड निर्माण, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, लक्ष्मण झूला, दर्जनों फ्लाई ओवर ब्रिज, नया रायपुर का विकास इसका उदाहरण है। पिछले 5 सालों में कांग्रेस शासन काल में रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ का विनाश हुआ है यहां की सड़कों की हालात बदल हो गई थी, पूरे शहर में केवल भ्रष्टाचारियों और अपराधियों का बोल बाला रहा। शराब घोटाला कोयला घोटाला रेप घोटाला डीएफ घोटाला डंपर घोटाला, महादेव ऐप घोटाला यहां तक की गोबर खरीदी में भी भूपेश सरकार ने घोटाला कर छत्तीसगढ़वासियों को ठगा है। विधानसभा चुनाव में जीत के बाद से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने अपराधियों और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ नकेल कसी जा रही है।
गरीब को अब उसका हक मिल रहा है और हक मारने वाले जेल जा रहे हैं। आगे भी भ्रष्टाचारियों पर एक्शन होता रहेगा।

अग्रवाल ने कहा कि, हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार प्रगति कर रहा है पूरे देश में एक्सप्रेस वे का जाल बिछाया जा रहा है। देश में हाई स्पीड वाली वंदे भारत ट्रेन शुरू हो चुकी है जल्द जी रायपुर से दूसरे शहरों के लिए वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जाएगा।

दिल्ली NCR की तर्ज पर विकसित किया जाएगा रायपुर SCR :बृजमोहन अग्रवाल

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, भाजपा सरकार रायपुर को मेट्रो सिटी बनाने की दिशा में काम कर रही है बहुत जल्द रायपुर को को दिल्ली की तर्ज पर स्टेट कैपिटल रीजन की तर्ज पर विकसित किया जाएगा जिससे यहां रोजगार के लाखों अवसर विकसित होंगे। क्योंकि हमारी भाजपा सरकार गरीब युवाओं महिलाओं और किसानों के हितों को देखते हुए कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 5 साल की मोदी की गारंटी के कामों को 3 महीने में ही करके दिखा दिया है आने वाला लोकसभा चुनाव राष्ट्र के निर्माण का चुनाव है राष्ट्र की सुरक्षा का चुनाव है।आज विश्व में युद्ध की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में मोदी जी की हाथों में सुरक्षित है। आप सभी रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ से भाजपा को जीतकर मोदी जी को तीसरी बार पुनः प्रधानमंत्री बनाएं और एक मजबूत, सुरक्षित समृद्ध खुशहाल भारत के निर्माण में सहयोग करें।

बृजमोहन अग्रवाल को प्रचंड मतों से जिताकर लोकतंत्र के महोत्सव में अपना योगदान दें मोतीलाल साहू

मोतीलाल साहू ने भी लोगों को संबोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल के पक्ष में वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल लगातार आठ बार से रायपुर दक्षिण के विधायक हैं। उन्होंने रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ के लिए काम किया है। अब दिल्ली जाने के बाद यहां के विकास में और तेजी आएगी। इसलिए आप सभी उन्हें रिकॉर्ड मतों से जिताकर दिल्ली भेजें और नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनकर लोकतंत्र के इस महोत्सव में अपना योगदान दें।

 

सुख और समृद्धि की निशानी है कमल का फूल: बृजमोहन अग्रवाल

No comments Document Thumbnail

 रायपुर : स्वस्थ जनता और समृद्ध समाज ही भाजपा सरकार की पहचान है। केंद्र और राज्य की डबल इंजन भाजपा सरकार तेजी से काम करते हुए एक नए छत्तीसगढ़ के निर्माण में लगी हुई है। यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में 10 सालों में रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में सड़कों का जाल बिछा है। नई सड़कों के साथ ही पुरानी सड़कों का चौड़ीकरण हुआ। गांव - गांव को सड़क से जोड़ा गया। भाटापारा और सिमगा समेत पूरे रायपुर का विकास भाजपा सरकार की देन है।


यह बात रायपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार श्री बृजमोहन अग्रवाल ने गुरुवार को भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के सिमगा मंडल में जनसंपर्क के दौरान कही। बृजमोहन अग्रवाल ने जनसंपर्क की शुरुवात सिमगा से की यहां से रोड शो के जरिए बनसांकरा, चौरेंगा, दामाखेड़ा, तुलसी, तोरा, चकवाय, दरचुरा, लिमतरा, कोलिहा, रोहरा के साथ ही भाटापारा ग्रामीण मण्डल के देवरी और दतरेंगी में जनता से संपर्क कर भाजपा के लिए वोट मांगे।

इस जनसंपर्क अभियान के दौरान बृजमोहन अग्रवाल का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने फूलमाला पहनाकर और पटाखे फोड़कर उनका स्वागत किया और उनके पक्ष में जमकर नारेबाजी की। इस अभियान के दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने भी जनता को संबोधित किया।

बृजमोहन अग्रवाल ने नवरात्रि और रामनवमी की बधाई देते हुए कहा कि, माता लक्ष्मी को कमल का फूल पसंद है, जो सुख और समृद्धि का प्रतीक है और भाजपा का निशान भी कमल का फूल है। इसीलिए भाजपा की सरकार समृद्ध छत्तीसगढ़ और समृद्ध राष्ट्र की परिकल्पना को लेकर काम कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी के गारंटी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन में छत्तीसगढ़ के गरीब युवा किसान और महिलाएं सभी के हितों का ध्यान रखकर काम किया जा रहा है।

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, आगे भी ऐसे ही काम होता रहे उसके लिए हमको एक बार फिर से रायपुर, छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में कमल का फूल खिलाना है और मोदी जी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाना है। उन्होंने रायपुर में भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए जनता से अपील की।

इसके लिए एक मतदाता को अपने ज्यादा से ज्यादा रिश्तेदारों और दोस्तों को फूल को वोट देने के लिए समझना होगा। क्योंकि केवल भाजपा सरकार ही चौतरफा विकास कर सकती है। उन्होंने कहा कि भाजपा का कार्यकाल महिलाओं को समर्पित रहा है। आने वाले पांच साल में भी महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मोदी की गारंटी 2024 में 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी ली है। आयुष्मान के तहत सभी को पांच लाख का मुफ्त इलाज मिलता रहेगा। साथ ही 70 साल की आयु के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के अंतर्गत लाया जाएगा। चाहें फिर वो किसी वर्ग का हो।

युवाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए मुद्रा योजना की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख की गई। किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि आगे भी जारी रहेगी। देश में डेयरी सहकारिता समिति की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। साथ ही दलहन और तिलहन में आत्मर्निभर के लिए किसानों की मदद करेंगे।

जिसके लिए अबकी बार 400 पार को हकीकत में बदले और रायपुर का दिल्ली में डंका बजाने के लिए प्रचंड मतों से भाजपा को जिताए। बृजमोहन अग्रवाल को अपने बीच पाकर जनता में भी काफी उत्साह देखने को मिला।

मोदी ने एक परिवार की तरह 140 करोड़ देशवासियों के जीवन स्तर को ऊपर उठाया है: बृजमोहन अग्रवाल

No comments Document Thumbnail

 रायपुर : रायपुर लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा का प्रचार प्रसार अभियान दिनोदिन तेज होता जा रहा है। इसी क्रम में रायपुर लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के मंडल पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक ली।


बृजमोहन अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, किसी भी कार्य में सफलता हासिल करने के लिए आत्मविश्वास बहुत जरूरी है। आत्मविश्वास एक ऐसा भाव है जो हमें अपनी क्षमताओं पर विश्वास रखने और चुनौतियों का सामना करने की प्रेरणा देता है। जब हम खुद पर विश्वास करते हैं, तो हम अधिक प्रयास करते हैं, जो हमें सफलता की ओर ले जाता है।

हमारे छोटे-छोटे प्रयासों से ही भारत एक विश्व शक्ति बनकर उभर रहा है। पिछले 10 सालों में मोदी जी के सबका साथ सबका विकास पर काम करते हुए आज देश प्रगति की राह पर अग्रसर है। हम सबको विकसित और समृद्ध भारत बनाने के लिए मोदी जी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाना है और इस पवित्र काम में पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी। सभी कार्यकर्ताओं को योजनाबद्ध तरीके से काम करना होगा।उन्होंने कहा कि, किसी भी चुनाव की मूल इकाई है बूथ और कार्यकर्ताओं को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके बूथ में 90 फीसदी से ज्यादा लोग मतदान करें। सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी जी की 10 साल की उपलब्धियों को जानता को बताएं।

यहां के युवा, महिला, गरीब , किसान सभी को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मोदी जी करीब 210 योजनाएं लाए है जिनका लाभ सभी को मिल रहा है। मोदी जी ने एक परिवार की तरह 140 करोड़ देशवासियों के जीवन स्तर को ऊपर उठाया है। हम सब मोदी का परिवार है। यह हमारा कर्तव्य है कि,हम छत्तीसगढ़ की सभी सीटें जीतकर मोदी जी को मजबूत करें।

जनसंपर्क और प्रचार में तेजी लाएं कार्यकर्ता
अग्रवाल ने कहा कि कार्यकर्ताओं को कार्यकर्ताओं को जनसंपर्क के साथ ही प्रचार अभियान में भी तेजी लानी चाहिए अब महेश 32 दिन ही बचे हैं ऐसे में प्रचार के जरिए ही हम अपनी योजनाओं को जनता के बीच में ले जा सकते हैं उसके लिए जगह-जगह वॉल पेंटिंग के साथ ही जनसंपर्क अभियान भी चलाएं।
तेज गर्मी के कारण सभी कार्यकर्ताओं को सुबह और शाम तीन-तीन घंटे के लिए जनता के बीच में जाकर उनसे बात करनी होगी।

विधानसभा चुनाव के बाद से ही भाजपा के पक्ष में माहौल बन चुका है
अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में बात और थी राज्य में कांग्रेसी सरकार होने के कारण बहुत से मतदाता डरे हुए थे और वह भाजपा के पक्ष में खुलकर सामने नहीं आ पा रहे थे। लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद अब माहौल बदल गया है केंद्र और राज्य दोनों जगह ही भाजपा की सरकार है ऐसे में किसी भी मतदाता को डरने की जरूरत नहीं है वह खुलकर वोट करें।

सांसद सुनील सोनी और विधायक राजेश मूणत ने कार्यकर्ताओं से बृजमोहन अग्रवाल को रिकॉर्ड मतों से जीतने की अपील की

बैठक में सांसद सुनील सोनी और रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए क्षेत्र से बृजमोहन अग्रवाल को 1 लाख से ज्यादा मतों से जीतते हुए रिकॉर्ड बनाने की अपील की।

वरिष्ठजनों का अनुभव और कार्यकर्ताओं का परिश्रम जीत की गारंटी है: बृजमोहन अग्रवाल

No comments Document Thumbnail

 रायपुर : आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के संबंध में मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करने के लिए बृजमोहन अग्रवाल ने गुरुवार को धरसीवां विधानसभा क्षेत्र के खरोरा मंडल, विधानसभा मंडल, धरसींवा मंडल में बैठक लेकर कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया। 


कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, भाजपा एक अनुशासित संगठन है जिसमें हर एक पदाधिकारी और कार्यकर्ता की अहम जिम्मेदारी है।

कार्यकर्ता, वरिष्ठ नेताओं का अनुभव लेकर पूरी ईमानदारी और परिश्रम से जनता के बीच में जाएं और उनके सामने अपनी बात रखें तो जनता न केवल हमारी बातों को सुनेगी बल्कि उस पर अमल करते हुए कमल के फूल को वोट भी देगी।

अग्रवाल ने कहा कि अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अब कट्टर कांग्रेसी परिवार भी मोदी और भाजपा के समर्थन में आ गए हैं। मालूम है कि मोदी है तो मुमकिन है मोदी जी जो कहते हैं वह करते हैं चाहे कश्मीर से धारा 370 हटाना हो या महिलाओं को 33 फ़ीसदी आरक्षण देना हो मोदी जी ने जो कहा था वह करके दिखा दिया है इसलिए अब जनता का मोदी पर विश्वास बढ़ गया है। मोदी जी के प्रधानमंत्री रहते हुए भारत की पूरी दुनिया में सह बड़ी है। दूसरे देश जहां अर्थव्यवस्था कैमरा गई है वहीं भारत इस वक्त इकलौता देश है जो सबसे तेजी से तरक्की कर रहा है। मोदी जी के नेतृत्व में देश भर में विकास की गंगा बह रही है नए नए एक्सप्रेस वे वंदे भारत ट्रेन, मेट्रो ट्रेन, विश्व स्तरीय शिक्षण संस्थान, असताल आदि की संख्या तेजी से बढ़ी है। जितना काम कांग्रेस सरकार ने 60 साल में नहीं करा पाई से ज्यादा मोदी जी ने महज 10 साल में ही कर दिया।

विधानसभा चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ की भी हवा बदल गई है। कांग्रेस सरकार में छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार घोटाले और अपराधियों का बोल बाला था। विकास का काम ठप हो गया था। विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस को सबक सिखा दिया है। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री विष्णु देवता ने 5 साल के अधिकांश वादों को 3 महीने में ही पूरा कर दिया है जिसके बाद अब कांग्रेस के पास जनता के बीच में जाने का कोई कारण ही नहीं बचा है।

अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को ईमानदारी के साथ कड़ी मेहनत करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव को भी एक प्रतियोगिता के तौर पर लें । जिस बूथ पर 90 फ़ीसदी वोट पड़ेगा और 85 फ़ीसदी वोट बीजेपी को पड़ेगा उसे एक लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। ऐसे ही सबसे ज्यादा वोटिंग वाले मंडल को और विधानसभा क्षेत्र को भी इनाम दिया जाएगा। हम सभी का लक्ष्य 90 फीस दी मतदान का होना चाहिए क्योंकि मैं में तेज गर्मी के कारण लोग घर से बाहर निकलने में आलस कर सकते हैं ऐसे में कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी होगी कि उन्हें मतदान केंद्र तक लाए। उसके लिए अभी से योजना बनाना और उसे पर काम करना होगा। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यह चुनाव धरसीवा से उनका पुराना रिश्ता रहा है क्षेत्र के लोग विधासभा अलग होने के कारण उनको वोट न दे पाने पर अफसोस जताते थे। लेकिन मोदी जी ने धरसीवां के लोगों की सुन ली और इस बार वो उन्हें वोट दे पाएंगे। कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान केंद्र तक पहुंचे यह सुनिश्चित करना है।

विधायक अनुज शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि, यह धरसीवां क्षेत्र के लोगों का सौभाग्य है कि, हमें बृजमोहन अग्रवाल जी को वोट देने का अवसर मिल रहा है। ये एक उदार, सहृदय, बिना भेदभाव के काम करने वाले नेता हैं जो खुली किताब की तरह है और संसदीय मर्यादा का पालन करते हुए काम करते हैं। हम संकल्प लेते हैं कि बृजमोहन अग्रवाल को धरसीवां क्षेत्र से रिकॉर्ड मतों से विजयी बना कर उन्हें दिल्ली भेजेंगे।

वहीं पूर्व विधायक देव जी भाई पटेल ने बैठक को संबोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल द्वारा पहले भाजपा सरकार के दौरान कराए गए कार्यों की याद दिलाते हुए कहा कि जब बृजमोहन अग्रवाल पीडब्ल्यूडी मंत्री थे उस दौरान उन्होंने धरसीवां में एक एक गांव में पक्की सड़क का निर्माण कराया था। शिक्षा मंत्री रहते हुए क्षेत्र में स्कूल कॉलेज का निर्माण कराया था और सिंचाई मंत्री रहते हुए क्षेत्र में नहर का निर्माण कराया था। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा को रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाने की बात कही।

रायपुर 4 अप्रैल
आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के संबंध में मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करने के लिए बृजमोहन अग्रवाल ने गुरुवार को धरसीवां विधानसभा क्षेत्र के खरोरा मंडल, विधानसभा मंडल, धरसींवा मंडल में बैठक लेकर कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि,
भाजपा एक अनुशासित संगठन है जिसमें हर एक पदाधिकारी और कार्यकर्ता की अहम जिम्मेदारी है।
कार्यकर्ता, वरिष्ठ नेताओं का अनुभव लेकर पूरी ईमानदारी और परिश्रम से जनता के बीच में जाएं और उनके सामने अपनी बात रखें तो जनता न केवल हमारी बातों को सुनेगी बल्कि उस पर अमल करते हुए कमल के फूल को वोट भी देगी।
अग्रवाल ने कहा कि अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अब कट्टर कांग्रेसी परिवार भी मोदी और भाजपा के समर्थन में आ गए हैं। मालूम है कि मोदी है तो मुमकिन है मोदी जी जो कहते हैं वह करते हैं चाहे कश्मीर से धारा 370 हटाना हो या महिलाओं को 33 फ़ीसदी आरक्षण देना हो मोदी जी ने जो कहा था वह करके दिखा दिया है इसलिए अब जनता का मोदी पर विश्वास बढ़ गया है। मोदी जी के प्रधानमंत्री रहते हुए भारत की पूरी दुनिया में सह बड़ी है। दूसरे देश जहां अर्थव्यवस्था कैमरा गई है वहीं भारत इस वक्त इकलौता देश है जो सबसे तेजी से तरक्की कर रहा है। मोदी जी के नेतृत्व में देश भर में विकास की गंगा बह रही है नए नए एक्सप्रेस वे वंदे भारत ट्रेन, मेट्रो ट्रेन, विश्व स्तरीय शिक्षण संस्थान, असताल आदि की संख्या तेजी से बढ़ी है। जितना काम कांग्रेस सरकार ने 60 साल में नहीं करा पाई से ज्यादा मोदी जी ने महज 10 साल में ही कर दिया।
विधानसभा चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ की भी हवा बदल गई है। कांग्रेस सरकार में छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार घोटाले और अपराधियों का बोल बाला था। विकास का काम ठप हो गया था। विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस को सबक सिखा दिया है। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री विष्णु देवता ने 5 साल के अधिकांश वादों को 3 महीने में ही पूरा कर दिया है जिसके बाद अब कांग्रेस के पास जनता के बीच में जाने का कोई कारण ही नहीं बचा है।

अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को ईमानदारी के साथ कड़ी मेहनत करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव को भी एक प्रतियोगिता के तौर पर लें । जिस बूथ पर 90 फ़ीसदी वोट पड़ेगा और 85 फ़ीसदी वोट बीजेपी को पड़ेगा उसे एक लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। ऐसे ही सबसे ज्यादा वोटिंग वाले मंडल को और विधानसभा क्षेत्र को भी इनाम दिया जाएगा। हम सभी का लक्ष्य 90 फीस दी मतदान का होना चाहिए क्योंकि मैं में तेज गर्मी के कारण लोग घर से बाहर निकलने में आलस कर सकते हैं ऐसे में कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी होगी कि उन्हें मतदान केंद्र तक लाए। उसके लिए अभी से योजना बनाना और उसे पर काम करना होगा।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यह चुनाव धरसीवा से उनका पुराना रिश्ता रहा है क्षेत्र के लोग विधासभा अलग होने के कारण उनको वोट न दे पाने पर अफसोस जताते थे। लेकिन मोदी जी ने धरसीवां के लोगों की सुन ली और इस बार वो उन्हें वोट दे पाएंगे। कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान केंद्र तक पहुंचे यह सुनिश्चित करना है।

विधायक अनुज शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि, यह धरसीवां क्षेत्र के लोगों का सौभाग्य है कि, हमें बृजमोहन अग्रवाल जी को वोट देने का अवसर मिल रहा है। ये एक उदार, सहृदय, बिना भेदभाव के काम करने वाले नेता हैं जो खुली किताब की तरह है और संसदीय मर्यादा का पालन करते हुए काम करते हैं। हम संकल्प लेते हैं कि बृजमोहन अग्रवाल को धरसीवां क्षेत्र से रिकॉर्ड मतों से विजयी बना कर उन्हें दिल्ली भेजेंगे।
वहीं पूर्व विधायक देव जी भाई पटेल ने बैठक को संबोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल द्वारा पहले भाजपा सरकार के दौरान कराए गए कार्यों की याद दिलाते हुए कहा कि जब बृजमोहन अग्रवाल पीडब्ल्यूडी मंत्री थे उस दौरान उन्होंने धरसीवां में एक एक गांव में पक्की सड़क का निर्माण कराया था। शिक्षा मंत्री रहते हुए क्षेत्र में स्कूल कॉलेज का निर्माण कराया था और सिंचाई मंत्री रहते हुए क्षेत्र में नहर का निर्माण कराया था। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा को रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाने की बात कही।

प्रधानमंत्री मोदी को देंगे रायपुर लोकसभा से प्रचंड जीत का तोहफा - बृजमोहन अग्रवाल

No comments Document Thumbnail

 रायपुर : छत्तीसगढ़ में आज जो भाजपा सरकार की वापसी हुई है वह हमारे भाजपा कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का ही परिणाम है। हमारे कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ में लूट मचा रही महाभ्रष्ट कांग्रेस सरकार की बखिया उधेड़ते हुए उनकी सच्चाई जनता के सामने रखी और जनहित के लिए संघर्ष करते हुए भूपेश सरकार को उखाड़ फेंका। परिणाम स्वरूप आज देखिए बीजेपी का सुशासन पुनः लौट आया है।


यह बात रायपुर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी छत्तीसगढ़ शासन के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बलौदा बाजार विधानसभा के भाजपा मंडलों की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को रायपुर लोकसभा से भाजपा की प्रचंड जीत का तोहफा देने की बात भी कही। इन बैठकों में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद सुनील सोनी,विधायक गुरु खुशवंत साहेब,विधायक धरमजीत सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने भी अपने विचार रखे और भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया।

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के संबंध में मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करने के लिए बृजमोहन अग्रवाल आज बलौदा बाजार विधानसभा के तिल्दा नगर,तिल्दा ग्रामीण, सुहेला मंडल,बलौदा बाजार नगर और ग्रामीण भाजपा मंडल में पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इन बैठकों में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बृजमोहन ने कहा कि पिछले 35 सालों से एक भाजपा विधायक और मंत्री के रूप में आपने मुझे देखा है। मैंने पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया और अपने छत्तीसगढ़ राज्य की जनता के हित में जो बेहतर कर सकता था मैंने किया है। शायद मेरे इन्हीं कर्मों का सुपरिणाम है कि जनता ने मुझे लगातार आठ बार विधानसभा चुनाव में जीत दिलाई है। मेरा सौभाग्य है कि छत्तीसगढ़ का सर्व समाज सर्व वर्ग मुझे अपना मानता है और आशीर्वाद देता है।

रायपुर लोकसभा में मोदी को देंगे बड़ी जीत का तोहफा
उन्होंने कहा कि अब भाजपा संगठन ने विश्वास जताते रायपुर लोकसभा से सांसद की टिकट मुझे दी है। ऐसे में मैं अपने भाजपा कार्यकर्ताओं के दम पर यह कह सकता हूं कि इस लोकसभा चुनाव में एक बड़ी जीत का तोहफा हम अपनी भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देंगे।

मोदी सरकार में हुआ देश का कायाकल्प
बृजमोहन ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव हमारे देश की दशा और दिशा तय करेगा। पिछले 10 सालों से भाजपा हस्ताक्षर हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारा देश उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। आज हम विश्व की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुके है। बीते 10 सालों मैं देश ने जितनी प्रगति की है उतनी आजादी के 60 सालों में नहीं हुई थी। देश में सिर्फ प्रगति ही नहीं हुई लोगों का जीवन स्तर भी ऊंचा उठा है। गांव,गरीब,किसानों की प्राथमिकता के आधार पर मोदी सरकार चिंता की है। आज अयोध्या में भव्य प्रभु रामलला का मंदिर निर्माण भाजपा के संकल्प का ही परिणाम है। सबका साथ,सबका विकास और सब का विश्वास जीतकर भारतीय जनता पार्टी ने समृद्ध भारत के निर्माण की एक मजबूत नीव रखी है। ऐसे में भाजपा के प्रत्येक राष्ट्रवादी कार्यकर्ता का कर्तव्य है कि समृद्ध भारत के निर्माण में अपना योगदान सुनिश्चित करते हुए भाजपा को एक बड़ी जीत दिलाने ताकत झोंक दे।

मोदी की गारंटी विष्णुदेव सरकार ने की पूरी, कांग्रेस ने सिर्फ आंखों में धूल झोंका
बृजमोहन ने कहा कि बीते विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने छत्तीसगढ़ की जनता को जो गारंटी दी थी वह गारंटी विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ की हमारी भाजपा सरकार ने तीन महीने में पूरी कर दी है।
किसानों को 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान के मिल रहे हैं। उन्हें 2 साल का बकाया बोनस भी दिया गया। महतारी वंदन योजना के तहत बहनों को ₹1000 महीने प्रदान करने की भी शुरुआत हो चुकी है। हमने जो कहा वह करके दिखा दिया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख मकान हम बनाने जा रहे हैं। यहां पर बताना जरूरी है कि कांग्रेस की सरकार ने गरीबों के सिर से छत छीनने का काम किया था। आज 18 लाख प्रधानमंत्री आवास हम जो बनाने जा रहे हैं उसे कांग्रेस सरकार ने 5 साल तक रोके रखा था। आज नल जल योजना के तहत हर घर में शुद्ध पेयजल हम पहुंच रहे हैं, उज्ज्वला योजना के तहत बहनों को गैस सिलेंडर प्रदान किया जा रहा है। केंद्र की मोदी सरकार की ऐसी कई योजनाएं हैं जो लोगों के जीवन को सुगम बना रही है।

राष्ट्रीय एकता और अखंडता में रोड़ा बर्दास्त नही करती भाजपा
उन्होंने कहा कि अलगाववाद का कारक बन रहा कश्मीर का आर्टिकल 370 एक झटके में ही मोदी सरकार ने हटा दिया और यह बता दिया कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता में किसी भी तरह का रोड़ा बर्दास्त नही किया जायेगा।
आज हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को विश्व लीडर के रूप में दुनिया देख रही है। मोदी जी ने संपूर्ण भारतवासियों को गौरवान्वित किया है।

आधी सदी तक राज करने वाली कांग्रेस अब जनविश्वास खो चुकी है।
उन्होंने कहा कि आधी सदी तक भारत में राज करने वाली कांग्रेस पार्टी जो आज की तारीख में जनता का विश्वास खो चुकी है वह अब राष्ट्र विरोधियों के साथ मिलकर देश को कमजोर करने में लगी हुई है। इनका स्तर नीचे इतना गिर गया है कि भारत की सेना अगर पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक करती है तो उसका भी ये सबूत मांगते है।

छत्तीसगढ़ में आई कांग्रेस सरकार का मकसद सिर्फ लूट मचाना था
छत्तीसगढ़ के परिपेक्ष में बृजमोहन ने कहा कि बीते 5 सालों में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को वर्षों पीछे धकेलने का काम किया है। विकास का कोई काम ही नहीं हुआ। नरवा, गरवा,घुरुआ, बाड़ी के नाम पर हजारों करोड़ों का भ्रष्टाचार वे कर गए। आज छत्तीसगढ़ में जितना भी विकास का काम दिख रहा है वह पूर्व की हमारी भाजपा सरकार द्वारा ही किया गया है।कांग्रेस सिर्फ लूट मचाने के लिए यहां सत्ता पर आई थी।

जनता के पास अब कांग्रेस को वोट देने के लिए कोई कारण नहीं बचा है: बृजमोहन अग्रवाल

No comments Document Thumbnail

 रायपुर : लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा पूरे जोश के साथ चुनावी रण में उतर गई है। शुक्रवार वरिष्ठ मंत्री और रायपुर लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत माना मंडल, बोरियाखुर्द में रायपुर ग्रामीण मंडल,दलदल सिवनी में भनपुरी मंडल और बिरगांव मंडल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जाएजा लिया और कार्य योजनाओं पर चर्चा की।


बृजमोहन अग्रवाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि,यह लोकसभा चुनाव पिछले विधानसभा चुनाव से अलग है। विधानसभा चुनाव के दौरान यहां कांग्रेस का शासन था। लेकिन अब केंद्र और राज्य दोनो में भाजपा की सरकार है और डबल इंजन सरकार मे छत्तीसगढ़ में विकास के कामों तेजी आई है।

हमारे लिए अनुकूल माहौल है। वहीं कांग्रेस का नाम लेने वाला कोई नहीं बचा है। कांग्रेस ने भ्रष्टाचार और घोटाले के कारण राज्य को बर्बाद कर दिया। वहीं जो किसी ने सोचा नहीं था, भाजपा ने वो कर दिखाया हैं। 5 साल की मोदी जी की गारंटी 3 महीनों में ही पूरी हो रही है। 

महिलाओं को 1000 रुपए प्रति माह, पक्का मकान, हर घर जल और शौचालय, किसानों को 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी, धान बोनस, प्रति एकड़ 20 हजार रुपए देने वाला कोई है तो मोदी सरकार जो गरीबों को 5 किलो प्रति व्यक्ति प्रति माह मुफ्त राशन दे रही है। युवाओं के लिए अकेले शिक्षा विभाग में ही 33 हजार से ज्यादा भर्तियों की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 

वहीं कांग्रेस काल में सीजीपीएससी में हुए घोटाले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है। मुख्यमंत्री विष्णु देव के सुशासन में सभी को न्याय और घोटालेबाजों को उनकी सही जगह जेल भेजने की तैयारी शुरू हो गई है। अग्रवाल ने कहा कि, जिसने पहले कांग्रेस को वोट दिया उनके पास अब कांग्रेस को वोट देने के लिए कोई कारण नहीं बचा है। जरूरत है तो कार्यकर्ताओं को घर घर जाकर लोगों से सीधा संपर्क कर उन्हें यह बताने और समझाने की जरूरत है कि भाजपा को वोट देना क्यों जरूरी है।

अग्रवाल ने यह भी कहा कि, कांग्रेस ने कोर्ट में हलफनामा देकर प्रभु राम के अस्तित्व को ही नाकार दिया था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की दृढ़ निश्चय और इच्छा शक्ति का परिणाम है कि आज करीब 500 सालों के इंतजार के बाद हम अयोध्या में राम लला के दर्शन करने में सफल हो पाए। अब अगर हम भारत को विश्व गुरु देखना चाहते है और रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ को विकसित के विकास के लिए भाजपा को प्रचंड मतों से विजयी बनाना होगा। जिसके लिए कार्यकर्ताओं को पूरी लगन और ईमानदारी के साथ एकजुट होकर जनता के बीच जाना होगा। और ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करना होगा।

अग्रवाल ने यह भी कहा कि आने वाले समय में और भीषण गर्मी पड़ेगी जिसके लिए अभी से कार्य योजना बनाने की जरूरत है। जनता को यह बताना पड़ेगा कि, देश के निर्माण के लिए चुनावी यज्ञ में सभी देशवासियों को आहूति देनी है। देश के सुरक्षित और उज्ज्वल भविष्य के लिए अगर उनको 1-2 घंटे की परेशानी भी उठानी पड़े तो वो उसके लिए तैयार रहे।

बृजमोहन अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वो अभी से अपने संबंधित इलाके में प्रचार के लिए वॉल पेंटिंग करें साथ ही घरों में झंडे लगाने के कार्य में जुट जाए और एक निश्चित समय सीमा में आने कार्य को समापत करें। साथ ही मतदाता सूची का भी निरीक्षण करें जिससे कोई सही मतदाता का नाम सूची में शामिल होने से न रह जाए और कोई फर्जी नाम सूची में मिलने पर तत्काल संबंधित अधिकारी को सूचित करें। बैठक में सांसद सुनील सोनी ने कार्यकर्ताओं से "अपना बूथ सबसे मजबूत" का संकल्प दोहराया उन्होंने कहा कि , हर बूथ के एक एक मतदाता के घर जाकर उनसे मिलना है और पार्टी की विचारधारा एवं कामों को बताना है। 

2024 लोकसभा चुनाव राष्ट्रवाद और विकसित भारत का हवन कार्यकर्ताओ की परिश्रम रूपी आहुति से होगा सफल : बृजमोहन अग्रवाल

No comments Document Thumbnail

 रायपुर : लोकसभा चुनाव पूर्व भाजपा रायपुर लोकसभा की सभी 9 विधानसभाओं में भाजपा कार्यालय का शुभारंभ कर रही है साथ ही कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन भी विधानसभा वार किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को रायपुर उत्तर विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया साथ ही कार्यालय का उद्घाटन किया गया। जिसमे उत्तर विधानसभा के अंतर्गत निवासरत भारतीय जनता पार्टी के सभी चारों मंडलों के पदाधिकारी एवं मोर्चा प्रकोष्ठों के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे ।


रायपुर दक्षिण के विधायक कैबिनेट मंत्री और रायपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल का मंडल के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया मंच पर अलग अलग मंडल के पदाधिकारियों ने बृजमोहन अग्रवाल का गजमाला , पुष्पमाला , पटका पहना पर अपने प्रिय नेता का गर्मजोशी से स्वागत किया ।

बृजमोहन अग्रवाल ने उत्तर विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा रायपुर की जनता से इतना आत्मीय स्नेह और प्रगाढ़ संबंध है की मैं इसे शब्दों में नही जाहिर कर सकता हूं ।
पहले जब रायपुर दक्षिण विधानसभा के अलावा जब अन्य विधानसभाओं में जाता था तो जनता कहती थी कि , आप हमारे अपने हैं और शायद यही कारण है की नरेंद्र मोदी जी ने लोकसभा की टिकट दी। जिससे मैं सिर्फ एक नही अपितु रायपुर लोकसभा की सभी 9 विधानसभा की जनता के हितों की रक्षा कर सकूं। उनका नेतृत्वकर्ता बन सकूं प्रदेश विकास की एक एक ईंट हमने भाजपा सरकार ने रखी है आप सभी कार्यकर्ताओ से कहना चाहता हूं की मतदान तिथि तक आप सभी को बृजमोहन बनकर कार्य करना है। रायपुर लोकसभा में एक भी घर ऐसा नहीं बचे जहां बृजमोहन के रूप में भाजपा कार्यकर्ता नही पहुंचा हो। आप सभी उनके बीच पहुंचे केंद्र और राज्य सरकार की तमाम योजनाओं से उन्हे अवगत कराएं महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन उज्वला योजना के माध्यम से हमने दिया , पहली बार देश के हर गरीब का बैंक में एकाउंट खुला और जनधन खाते में अब केंद्र और राज्य सरकार को योजनाओं का फायदा सीधे अकाउंट में पहुंचता है।, प्रधानमंत्री आवास के माध्यम से छत्तीसगढ़ के 18 लाख परिवार सीधे तौर पर लाभान्वित हुए और देश का गरीब आदमी जो अपने सर पर पक्की छत का स्वप्न देखता है भाजपा सरकार की योजना से पूर्ण हो रहा है , आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मुफ्त इलाज का लाभ देश भर के करोड़ों लोगों मिला , इसके अलावा धारा 370 जैसी धारा को खत्म कर एक देश एक विधान , एक परिधान की अवधारणा को फलीभूत किया गया , हिंदुओ की आस्था के प्रतीक प्रभु राम जी के मंदिर निर्माण की 500 वर्ष की प्रतीक्षा समाप्त हुई और प्रदेश सरकार द्वारा राम लला दर्शन योजना के माध्यम से प्रदेश की जनता अब अपने भाँचा राम के दर्शन सरकारी योजना के माध्यम से मुफ्त करेगी उन्होंने आगे कहा की 2024 लोकसभा चुनाव राष्ट्रवाद , विकसित भारत और भारत को विश्वगुरु बनाने का हवन है और आप सभी कार्यकर्ताओ को इस हव्य में अपनी परिश्रम रूपी आहुति देकर इस विराट हवन को सफल बनाना है ।
छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक लीड से जीतेंगे हमारे बृजमोहन :- सुनील सोनी

रायपुर लोकसभा के सांसद सुनील सोनी ने मंच से कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा की आप सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं के बल पर मैं आज दावे के साथ कह सकता हूं की छत्तीसगढ़ सहित आस पास की लोकसभा में सबसे अधिक मतों से जीत का कीर्तिमान बृजमोहन अग्रवाल के नाम होगा ।

मैं आपके बीच भाषण देने नही अपितु कुछ महत्वपूर्ण बातों को रखने उपस्थित हूं आप सभी को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी इसमें जनसंपर्क का स्थान अहम है सभी मोर्चा प्रकोष्ठ अपने अपने मोर्चे से संबंधित वर्ग में समूह बनाकर डोर टू डोर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही जनहितों की योजनाओं से जनता को अवगत करवाएं प्रदेश की डबल इंजन की सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाएं जिससे प्रदेश की जनता सीधा लाभान्वित हो रही उन सभी योजनाओं से अवगत कराएं मैं आपको विश्वास दिलाता हूं। जब कार्यकर्ता जनता के बीच भाजपा की योजनाओं के साथ पहुंचेगा तो भाजपा और बृजमोहन की झोली में भर भर के वोट गिरेंगे ।

भाजपा की विचारधारा समावेशी, धर्म और कर्म दोनो की बात हम साथ करते हैं :- पुरंदर मिश्रा
उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा ने उत्तर विधानसभा के कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा की भाजपा की विचारधारा समावेशी है हम धर्म और कर्म दोनो की बात साथ करते हैं एक तरफ जहां हम धर्म का मजबूत स्तंभ खड़ा करते हैं वहीं देश के 80 लाख जरूरमंद परिवारों के लिए मुफ्त अन्न की व्यवस्था करते हैं केंद्र और राज्य सरकार द्वारा आम जनता के जीवन में परिवर्तन लाने बहुतेरी योजनाएं चलाई जा रही है जिससे भारत की 140 करोड़ जनता सीधे तौर पर लाभान्वित होती है ।

मैं उत्तर का विधायक होने के नाते आप सभी कार्यकर्ताओ से अपील करता हूं की आप सभी लोकसभा चुनाव तक पूरी गंभीरता के साथ पार्टी दिशा निर्देशों का पालन करें जिस भी प्रकार की आवश्यकता होगी मैं हर जगह आपके साथ खड़ा रहूंगा ।
प्रदेश सहित पूरे देश में माहौल भाजपा के पक्ष में जीतेंगे ग्यारह सीटें प्रदेश से 400 पार में सत प्रतिशत योगदान :- संजय वास्तव
प्रदेश महामंत्री भाजपा संजय वास्तव ने कार्यकर्ताओ से कहा की वैसे तो मैं आप सभी के बीच का हूं यहां उपस्थित प्रत्येक कार्यकर्ता से निजी संबंध है लेकिन प्रदेश महामंत्री होने के नाते पूरे प्रदेश में दौरा करने का अवसर मिल रहा है और प्रदेश का माहौल देखकर मैं यकीन के साथ कह सकता हूं की हम ग्यारह की ग्यारह सीटें जीतने जा रहे हैं केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं धरातल में क्रियान्वित होने से जनता का विश्वास भाजपा के प्रति प्रगाढ़ हुआ है आप सभी इसी तरह परिश्रम जारी रखें और निश्चित तौर पर हम प्रदेश की सभी ग्यारह लोकसभा सीटें जीतेंगे और मोदी जी के 400 पार के लक्ष्य में अपना सत प्रतिशत योगदान देंगे ।

रायपुर शहर जिला के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है मिलकर लायेंगे सफलतम नतीजे :- जयंती पटेल
भाजपा जिला अध्यक्ष जयंती पटेल ने उत्तर विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में चारों मंडल अध्यक्षों और पदाधिकारियों सहित उपस्थित कार्यकर्ताओं के समूह को संबोधित करते हुए कहा की हालिया संपन्न विधानसभा चुनाव में आप सभी के बल पर सफलतम नतीजे आए हैं राजधानी होने के नाते रायपुर लोकसभा के मतदाताओं का बड़ा हिस्सा शहर में निवास करता है और हमे मतदान प्रतिशत बढ़ाने और भाजपा के पक्ष में मतदान करवाने हेतु मेहनत करनी है जिसके सार्थक नतीजे आपको लोकसभा चुनाव के नतीजे आने पर दिखेंगे हम निश्चित रूप से रायपुर लोकसभा से वोटों का नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे उन्होंने कहा की दुनिया में सबसे ताकतवर देशों में हमारा भारत अग्रणी पंक्ति में है और यह ताकत जनता के वोट रूपी विश्वास ने दी है आप सभी के परिश्रम और जनता के कीमती वोट से भारत में स्थाई सरकार का निर्माण हुआ है और 2014 से लेकर आज तक केंद्र की भाजपा सरकार और नरेंद्र मोदी देशहित में जनहित में मजबूत निर्णय लेते आ रहे हैं।

 

मोदी की गारंटी ने महिलाओं को आत्म निर्भर बनाया है: बृजमोहन अग्रवाल

No comments Document Thumbnail

 रायपुर : भाजपा ने सदैव ही महिलाओं की बेहतरी और उनके सम्मान के लिए कार्य किया है। भाजपा सरकार द्वारा संचालित उज्जवला गैस सिलेंडर योजना, घर घर जल पहुंचाने अमृत मिशन योजना, महतारी वंदन योजना जैसी अनेक योजना है जो महिलाओं के हितों को ध्यान में रखकर संचालित किया जा रहा है। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के लिए संसद में आरक्ष बिल पेश किया। मोदी मातृशक्ति के हितों की रक्षा होती रहे इसलिए आवश्यक है कि प्रदेश और राष्ट्र में भाजपा की सरकार बने। यह बात मंत्री एवं रायपुर से भाजपा लोकसभा उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल ने शुक्रवार को महिला सम्मान कार्यक्रम के दौरान कही।


कार्यक्रम का आयोजन रायपुर शहर भाजपा महिला मोर्चा द्वारा एकात्म परिसर में किया गया था।बृजमोहन अग्रवाल ने कार्यक्रम में शामिल महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि, विधानसभा में तो बहनों का प्यार भाजपा को पूरी तरह मिला। जिसकी बदौलत मैने अपने दक्षिण विधानसभा में कीर्तिमान रचते हुए करीब 78 हजार के बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। जो छत्तीसगढ़ के इतिहास में सबसे बड़ी जीत है। इस लोकसभा चुनाव में भी पार्टी ने मुझे पुनः रायपुर लोकसभा से टिकट दिया है। ऐसे में आप बहनों पर मुझे पूर्ण विश्वास है कि मुझे जीत दिलाने और केंद्र में नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार बनाने अपना अमूल्य वोट भाजपा को ही प्रदान करेंगी।

इतना ही नहीं अग्रवाल ने मोर्चा की महिला कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर काम करने और एक एक मतदाता से मिलकर उनको मोदी जी के कार्यों को बताने की अपील की। साथ ही यह भी कहा कि मतदान के समय गर्मी को ध्यान में रखना है और देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए जनता को वोट देने के लिए समझना हमारा दायित्व है।

अग्रवाल ने आगामी चुनाव में ज्यादा से ज्यादा वोटिंग के लिए रणनीति पर भी कार्य योजना बनाने को कहा। सम्मेलन में सांसद सुनील सोनी, संजय श्रीवास्तव, श्रीमती श्रीमति मीनल चौबे, सपना साहू, संध्या तिवारी, रश्मि शर्मा जी, प्रभा दुबे, मनीषा चंद्राकर, कृतिका जैन, नीलम सिंह, भारती,आशा, अनिता महानंद, महेश्वरी, कामिनी देवांगन, हरशिला रुपाली समेत सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रहीं। इस अवसर पर अग्रवाल ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।

बृजमोहन अग्रवाल छत्तीसगढ़ बाल कल्याण परिषद के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

No comments Document Thumbnail

 रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद प्रदेश में बालक-बालिकाओं के कल्याण के लिए निरंतर कार्यरत है। परिषद स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल अधिकारों की सुरक्षा और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं और कार्यक्रम का संचालन कर रहा है। जो एक सराहनीय कार्य है। यह बात मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बुधवार को परिषद की सामान्य सभा की बैठक के दौरान कही।


बैठक में बृजमोहन अग्रवाल को परिषद का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, सेवा के लिए किसी पद की जरूरत नहीं होती। हम बिना पद पर रह कर भी जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं।

अग्रवाल ने जानकारी दी की परिषद गरीब और दिव्यांजन बच्चों के लिए विभिन्न कार्यों के संचालन कर रहा है। जिसमे जीवन ज्योति बालगृह (बालिका) रायपुर, कोंडागांव, बालगृह (बालक) माना कैम्प, खुला आश्रय गृह, स्पीच एंड हियरिंग थेरेपी सेंटर शामिल है। जो प्रशंसनीय कार्य है।

उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र सरकार ने परिषद को नया रायपुर में स्पीच एंड हियरिंग थेरेपी सेंटर खोलने की मंजूरी दे दी है जिसके लिए राज्य सरकार 30 एकड़ भूमि का आवंटन करेगा। राज्य सरकार के बजट में भी बाल भवन के लिए प्रावधान किया गया है। सप्रे स्कूल में स्पीच थेरेपी सेंटर खोला जाएगा और माना बाल गृह में सेवाओं का विस्तार किया जाएगा।

इतना ही नहीं आने वाले समय में दिव्यांग बालक बालिकाओं के लिए विशेष पोस्ट मैट्रिक शिक्षण संस्थान भी खोला जाएगा।
अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में परिषद की उपेक्षा के कारण आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है। जिसको सुधारने के लिए पाठ्य पुस्तक निगम की तरफ से 5 लाख रुपए प्रति वर्ष दिए जाएंगे। उन्होंने अपनी तरफ से भी परिषद को 5 लाख रुपए देने की घोषणा की।

आज हुई बैठक में चंद्रेश शाह को महासचिव, श्रीमती इंदिरा जैन को कोषाध्यक्ष, डॉ अशोक त्रिपाठी को उपाध्यक्ष चुना गया साथ ही महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े को वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
साथ ही परिषद की कार्यकारिणी में सदस्यों की संख्या 10 से बढ़ाकर 25 कर दी गई।
अग्रवाल ने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को बधाई दी।

सरकार बनाने में पार्टी कार्यकर्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण: बृजमोहन अग्रवाल

No comments Document Thumbnail

 रायपुर : कोई भी युद्ध बगैर समर्पित सैनिकों के नहीं जीता जा सकता है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी किसी सैनिक से कम नहीं, जो विरोधियों का डटकर सामना करते हुए उन्हें पराजित करते हैं। कार्यकर्ता ही पार्टी के कार्यों और विचारधारा को जनता के बीच लेकर जाते हैं। सरकार बनाने में उनकी बहुत बड़ी भूमिका रहती है। यह बात मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने शनिवार को विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कही। सम्मेलन का आयोजन अभनपुर और देवपुरी में किया गया था।


इस मौके पर बृजमोहन अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, आने वाले चुनावों तक सभी अपनी कमर कस लें। और आराम को छोड़ कर जनता के बीच जाएं।



जनता को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए कार्यों से अवगत कराए। देश में मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ही है जो गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। मोदी की गारंटी में छत्तीसगढ़ के लोगों को उनका पूरा हक मिला है। किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की गई है। गरीबों के लिए करीब 18 लाख तक के मकान बनाए जा रहे हैं जहां बिजली और पानी की भी सुविधा होगी जिससे बच्चों को पढ़ने में भी आसानी होगी।

अग्रवाल ने कहा कि, किसी महिला ने सपने में भी कभी नहीं सोचा होगा कि, उसके खाते में साल में ₹12000 आएंगे। लेकिन मोदी है तो मुमकिन है और आज महिलाओं के खाते में 1000 रुपए महीने आने भी लगें।
छत्तीसगढ़ में अकेले शिक्षा विभाग में ही 33,000 से ज्यादा भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है जो कि यहां के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है।

अग्रवाल ने कहा मुझे लोकसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर कार्यकर्ता और स्थानीय लोग थोड़ा दुखी हैं कि, अब मैं दिल्ली चला जाऊंगा। लेकिन यह मेरा सौभाग्य है कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने दिल्ली में मुझे कार्य करनें का अवसर दिया। आने वाले समय में छत्तीसगढ़ और रायपुर का विकास दिल्ली के रास्ते ज्यादा तेज़ी से होगा। दिल्ली से और ज्यादा राशि रायपुर के विकास कार्यों के लिए लाऊंगा। रायपुर और यहां की जनता मेरे दिल में है। इसके लिए जितना भी काम करूं कम ही लगता है। कार्यकताओं के उत्साह और जोश ने साबित कर दिया कि, आने वाले चुनाव में भाजपा ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी।

अभनपुर में सम्मेलन के अवसर पर इस अवसर पर पूर्व सभापति जनपत पंचायत राजू भाई परवानी, पूर्व अध्यक्ष केंद्रीय सोसाइटी, सेवानिवृत शिक्षक परमजीत सचदेवा, सरपंच राजेश माहेश्वरी, मिकेश, भक्त राज, टेक राम साहू समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता समेत स्थानीय लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
वहीं देवपुरी में वीरगांव नगर निगम के निर्दलीय पार्षद सुरेश साहू, दीपक साहू, और जगदीश आहूजा के नेतृत्व में 100 से ज्यादा लोगों ने भाजपा की सदयता ग्रहण की। अग्रवाल देवपुरी में चुनाव कार्यालय का भी शुभारंभ किया।

इस अवसर पर मंत्री राम विचार नेताम, सांसद सुनील सोनी,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पाण्डेय, विधायक पुरेंद्र मिश्र, विधायक मोतीलाल साहू, विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, गुरु बाल दास , संजय वास्तव, जयंती पटेल समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित रहे।

हर चुनाव में पूरी तैयारी के साथ लड़ती है भारतीय जनता पार्टी, 5 साल के वादों को 3 महीनों में ही पूरा किया : बृजमोहन अग्रवाल

No comments Document Thumbnail

 रायपुर : भारतीय जनता पार्टी किसी भी चुनाव को कमतर नहीं आंकती लोकसभा , विधानसभा से लेकर पंचायत चुनाव को तैयारी के साथ लड़ती है । पार्टी चुनाव के लिए बारहों महीना, सातों दिन और चौबीस घंटे तैयार रहती है। यह कहना है रायपुर से पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का। अग्रवाल ने शुक्रवार को राजधानी के मोतीबाग स्थित केंद्रीय चुनाव कार्यालय का विधिवत पूजन अर्चना के साथ शुभारंभ किया।


इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, भाजपा कार्यकर्ताओं ने चुनाव के लिए कमर कस ली है। अब पार्टी दफ्तर के शुभारंभ के बाद कार्यकर्ता एक बार फिर पार्टी के काम और विचारधारा को लेकर जनता के बीच जायेंगे। उन्होंने कहा कि, पार्टी का छोटे से बड़ा हर कार्यकर्ता अपनी पूरी क्षमता और ईमानदारी के साथ काम करता है। यही पार्टी की जीत का मंत्र है।

अग्रवाल का यह भी कहना है कि पार्टी अपनी उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच में जाएगी। यह पहली सरकार है जिसने अपने 5 साल के वादों को 3 महीनों में ही पूरा कर दिया है। किसानों को बकाया बोनस मिलने के साथ ही 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी हुई।

महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना का पैसा पहुंच गया, उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन, अयोध्या में राम लला दर्शन यात्रा, गरीबों के लिए 18 लाख पक्के आवास के साथ ही शिक्षा विभाग में 33 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। 5 साल बाद एक बार फिर से राजिम में भव्य कुंभ कल्प का आयोजन हुआ जिसमें देश विदेश से साधु संतों और श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।

अग्रवाल ने यह भी कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में पार्टी तेजी से काम कर रही है। बीते 2-3 दिनों में अकेले रायपुर दक्षिण में करोड़ों रुपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया है । जिसमे खो खो नगर में शासकीय स्कूल, बिन्नी बाई सोनकर स्कूल का नव निर्मित भवन और चंगोराभाठा में आयुर्वेदिक अस्पताल के भवन के साथ सामुदायिक केंद्र प्रमुख है। भाजपा हमेशा ही विकास का काम करती है। इन उपलब्धियों के साथ पार्टी चुनाव में उतरेगी और छत्तीसगढ़ की जनता सभी 11 सीटों पर भाजपा को विजय दिलाएगी। इस अवसर पर सांसद सुनील सोनी समेत पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अयोध्या दर्शन के लिए जा रही आस्था एक्सप्रेस को बृजमोहन अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

No comments Document Thumbnail

 रायपुर। गोंदिया से अयोध्या जा रही ट्रेन को रायपुर रेलवे स्टेशन में संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाई और यात्रियों का कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत किया। मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस दौरान कहा, ये आस्था ट्रेन लोगों की भावनाओं का प्रगतिकरण है। इसमें लोगों की ये आकांक्षा है कि रामलला के दर्शन करें।


इसके लिए मोदी जी ने व्यवस्था की है। छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने वादा किया था कि लोगों को रामलला के दर्शन कराएंगे। आने वाले पांच मार्च से हर सफ़्ताह ट्रेन रामलला के दर्शन के लिए जाएगी।

इस मौके पर बीजेपी विधायक पुरंदर मिश्रा और मोतीलाल साहू भी मौजूद रहे। वहीं कांग्रेस के लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने तंज कसा है। उन्होंने कहा, कांग्रेस सोई हुई है और अब पूरी तरह सो जाएगी। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के हिमांचल दौरे पर भी बृजमोहन अग्रवाल ने तंज कसते हुए कहा, अब भूपेश बघेल का छत्तीसगढ़ में तो कोई काम नहीं है, इसलिए अब वो पर्यटन करेंगे।


अनुशासन ही तय लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करता है: बृजमोहन अग्रवाल

No comments Document Thumbnail

 रायपुर : कॉलेज के दिनों में मनोरंजक गतिविधियाँ ज़रूरी है, लेकिन उसके साथ अनुशासन भी उतना ही महत्वपूर्ण है। अनुशासन ही हमें ज़िंदगी में सफलता की राह दिखाता है। जब हम लक्ष्य तय करते हैं, तो अनुशासन ही हमें उन लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करता है। 


यह बात शिक्षा मंत्री बृजमोहन ने मंगलवार को शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय का वार्षिक स्नेह सम्मेलन में कही।

उन्होंने कहा कि, अनुशासन हमें अपने समय का सदुपयोग करने में मदद करता है। जब हम अनुशासित होते हैं, तो हम अपना समय ज़रूरी कामों में लगाते हैं और बेकार की गतिविधियों में समय बर्बाद नहीं करते हैं। अनुशासन हमारी एकाग्रता को बढ़ाने में मदद करता है। जब हम अनुशासित होते हैं, तो हम अपने काम पर ध्यान केंद्रित कर पाते हैं और आसानी से विचलित नहीं होते हैं।

अनुशासन से हमारा आत्मविश्वास बढ़ता है। जब हम अनुशासित होते हैं, तो हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और सफलता प्राप्त करते हैं। अनुशासन हमें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने में मदद करता है। जब हम अनुशासित होते हैं, तो हम नियमित रूप से व्यायाम करते हैं, स्वस्थ भोजन करते हैं और पर्याप्त नींद लेते हैं।
अग्रवाल ने कहा याद रखें, अनुशासन एक आदत हैद इसे बनाने में समय लगता है, लेकिन यह एक ऐसी आदत है जो आपको ज़िंदगी में सफलता प्राप्त करने में मदद करेगी।

कॉलेज के दिन आपके जीवन के सबसे यादगार दिनों में से कुछ होंगे। अनुशासन के साथ, आप इन दिनों का भरपूर आनंद ले सकते हैं और ज़िंदगी में सफलता भी प्राप्त कर सकते हैं।

अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि, आज कल की पढ़ाई पढ़ाई के साथ एथिक्स, संस्कार, संस्कृति, अध्यात्म योग प्राणायाम के साथ ही गीत संगीत और खेल कूद भी शामिल करने चाहिए। जो विद्यार्थियों के बहुआयामी विकास के लिए जरूरी है। उन्होंने रुचि के अनुसार करियर चुनाव की बात भी कही। साथ ही कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत का सपना देखा है जिसको पूरा करने के लिए हमको पढ़ाई के साथ-साथ दूसरे क्षेत्रों में भी आगे आना होगा। अब उच्च शिक्षा शोध और नवाचार आदि से जुड़ी होनी चाहिए हमको सभी क्षेत्रों में हमको नंबर वन बनाना होगा।

कर्मक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में ज्ञानेश शर्मा, अलुमनई एसोसिएशन के अध्यक्ष अंजय शुक्ला, प्राचार्य डॉ पीसी चौबे, एनबी सिंह, मती रेणु माहेश्वरी समेत कॉलेज के शिक्षक, कर्मचारी और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

स्वामी आत्मानंद स्कूलों की संचालन समितियां होगी समाप्त : शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल

No comments Document Thumbnail

रायपुर। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की महान विभूति, शिक्षाविद् और समाज सुधारक और जन जागरण के पुरोधा स्वामी आत्मानंद जी के नाम पर तत्कालीन सरकार ने राज्य भर में अंग्रेजी और हिन्दी माध्यम उत्कृष्ट स्कूल खोल कर न सिर्फ शिक्षा और विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है, बल्कि स्वामी आत्मानंद जी के नाम को भी धूमिल किया है।

इन स्कूलों के संचालन की जिम्मेदारी कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति के जिम्मे सौंप कर तत्कालीन सरकार ने इसका भविष्य कलेक्टरों की इच्छा पर सौंप दिया है। यह राज्य की शिक्षा व्यवस्था और विद्यार्थियों के भविष्य के लिए किसी भी स्थिति में उचित नहीं है। स्वामी आत्मानंद स्कूलों में शिक्षा की वर्तमान स्थिति, अनियमितता और कुप्रबंधन को देखते हुए हमारी सरकार ने इसके संचालन के लिए कलेक्टरों की अध्यक्षता में गठित समितियों को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने का निर्णय लिया है। स्वामी आत्मानंद स्कूलों में शिक्षा-दीक्षा की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी अब शिक्षा विभाग की होगी।

शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल आज विधानसभा में स्वामी आत्मानंद स्कूलों के कुप्रबंधन एवं वहां व्याप्त अनियमितता के संबंध में ध्यानाकर्षण का जवाब देने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उक्त बातें कही। मंत्री अग्रवाल ने कहा कि स्वामी आत्मानंद पूरे देश में पूज्यनीय हैं। हम सभी के मन में उनके लिए सम्मान है। पहले ये स्कूल जिन महान हस्तियों के नाम से जाने जाते थे, उनका नाम फिर से स्वामी आत्मानंद से पहले जोड़ा जाएगा।

मंत्री अग्रवाल ने यह भी कहा कि स्वामी आत्मानंद स्कूलों को लेकर अगर कोई अनियमितता की शिकायत मिलती है, तो उसकी जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में स्वामी आत्मानंद स्कूलों के पुनर्निर्माण और अन्य मदों में लगभग 800 करोड़ रुपए घोटाले की आशंका है। जहां भी शिकायत प्राप्त होगी, उसकी जांच कराई जाएगी। अकेले राजधानी रायपुर के आर.डी. तिवारी स्कूल में ही लगभग 4.5 करोड़ रुपए बिलिं्डग मरम्मत पर खर्च किए गए, जबकि इतनी राशि में एक नई बिलिं्डग का निर्माण हो जाता।

बच्चों में देशभक्ति की भावना जगाना गुरूजनों का दायित्व : शिक्षा मंत्री अग्रवाल

No comments Document Thumbnail

रायपुर। स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल पंडित शंकरानन्द झा मेमोरियल स्कूल के 27वें वार्षिकोत्सव में शामिल हुए। उन्होंने इस मौके पर स्कूली बच्चों को सम्बोधित करते हुए पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों में देश सेवा और राष्ट्रभक्ति की भावना जगाने का दायित्व हमारे गुरूजनों पर है। यही भावना हमें देश के लिए कुछ कर गुजरने की प्रेरणा देती है।

स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि विद्यार्थी एक पौधे के समान होते हैं और शिक्षक उस माली की तरह होता है जिसकी देखभाल से पौधे पनपकर एक फलदार वृक्ष का रूप ले लेते हैं। ऐसे में शिक्षकों की यह जिम्मेदारी है कि विद्यार्थियों को स्कूल में एक अच्छा वातावरण उपलब्ध कराए, उनसे अच्छा व्यवहार करें और उनकी छुपी प्रतिभा को सामने लाए।

वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने देशभक्ति, लोकनृत्य सहित मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक रविन्द्र झा, प्राचार्या डॉ. बबीता झा, प्रशासनिक प्रमुख ऋषि झा, शैक्षणिक प्रमुख श्रीमती विनिता अग्रवाल तथा शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

 


शिक्षा की गुणवत्ता ही बना सकती है भारत को विश्व में सिरमौर: शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल

No comments Document Thumbnail

रायपुर। भारत को विश्व सिरमौर बनाने के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की जरूरत है, शिक्षण संस्थाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा छात्रों तक पहुंचाना सुनिश्चित करना होगा। शिक्षण संस्थाओं को नवाचार को बढ़ावा देकर छात्रों को रचनात्मक सोच के लिए प्रोत्साहित करना होगा। ये बातें छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रतिभा सम्मान समारोह और वार्षिकोत्सव के अवसर पर कही।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री अग्रवाल ने कहा कि जिन छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलता है, उनमें से कई को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल पाती है। जिस कारण वे राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर में प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम नहीं हो पाते हैं। उच्च शिक्षण संस्थाओं को छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अनुसंधान के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करने पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्हें छात्रों को अनुसंधान में भाग और नवाचार के लिए हमेशा प्रोत्साहित करना चाहिए। पढ़ाई के साथ-साथ ही खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों पर जोर देना चाहिए।

इस दौरान शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने महाविद्यालय में आयोजित पुरातात्विक प्रतिकृति कार्यशाला का भी निरीक्षण कर प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया। कार्यक्रम में नगर निगम नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे, प्राचार्या डॉ. किरण गजपाल सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय के शिक्षक और छात्राएं उपस्थित थी।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.