Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label पहलगाम आतंकी हमले. Show all posts
Showing posts with label पहलगाम आतंकी हमले. Show all posts

भारत ने कैसे लिया पहलगाम का बदला, पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर बड़ा मिसाइल हमला

No comments Document Thumbnail

 Operation Sindoor :पहलगाम आतंकी हमले के 16वें दिन भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए इस हमले का जोरदार अंदाज में जवाब दे दिया है. साथ ही भारत ने अपने ऑपरेशन को लेकर बुधवार तड़के अमेरिका, रूस और ब्रिटेन समेत सहित कई प्रमुख देशों को जानकारी भी दे दी है. भारत ने अपने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए पाकिस्तान के 100 किलोमीटर के दायरे में आतंकियों के 9 ठिकानों पर हमला कर उन्हें तबाह कर दिया. आखिर भारत ने इन ठिकानों को ही क्यों चुना.


भारत के एक्शन को लेकर सूत्रों को कहना है कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान अधिकृत तश्मीर (PoK) और पाकिस्तान में 9 अलग-अलग स्थानों पर स्थित करीब एक दर्जन आतंकी ठिकानों पर हमला किया. यह लक्ष्य पाकिस्तान की सीमा से 100 किमी के अंदर तक थे. सूत्रों का कहना है कि हमले से पहले एक दर्जन आतंकी ठिकानों की पहचान की गई, उन्हें ट्रैक किया गया फिर उन पर हमला कर नष्ट कर दिया गया.

भारतीय वायुसेना ने आज बुधवार तड़के पाक अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों पर हमला किया. भारतीय सशस्त्र बलों ने इन आतंकी कैंपों को चिन्हित कर निशाना बनाया जो भारत पर कई हमलों के पीछे के दोषी थे. सूत्रों ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर वायुसेना के हमलों में जैश-ए-मोहम्मद के 4, लश्कर-ए-तैयबा के 3 और हिज्बुल मुजाहिदीन के 2 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया.

अब समंदर में भी पाकिस्तान की खैर नहीं! भारतीय नौसेना ने MIGM स्वदेशी मिसाइल का किया सफल परीक्षण

No comments Document Thumbnail

 पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और भारतीय नौसेना ने स्वदेशी मल्टी-इन्फ्लुएंस ग्राउंड माइन (एमआईजीएम) की लड़ाकू फायरिंग (कम विस्फोटक के साथ) को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। एमआईजीएम, एक उन्नत अंडरवाटर नेवल माइन है, जिसे विशाखापत्तनम में नौसेना विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला द्वारा पुणे में डीआरडीओ की उच्च ऊर्जा सामग्री अनुसंधान प्रयोगशाला और चंडीगढ़ में टर्मिनल बैलिस्टिक्स अनुसंधान प्रयोगशाला के सहयोग से विकसित किया गया था।


भारत ने पानी के अंदर की उन्नत नौसैनिक सुरंग का परीक्षण किया

भारत ने आधुनिक जंगी जहाजों और पनडुब्बियों के खिलाफ नौसेना की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए डिजाइन की गई पानी के नीचे की ‘नौसैनिक सुरंग’ का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच यह घटनाक्रम सामने आया है। रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और भारतीय नौसेना ने स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित ‘मल्टी-इंफ्लुएंस ग्राउंड माइन (एमआईजीएम)’ का सफल परीक्षण किया।

पहलगाम आतंकी हमला

22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए, जिनमें ज़्यादातर पर्यटक थे और एक दर्जन से ज़्यादा लोग घायल हो गए। 2019 में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद यह सबसे बड़े आतंकी हमलों में से एक है। आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने ज़िम्मेदार आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया। हमले के बाद से सुरक्षा बढ़ा दी गई है, इलाके से मिली तस्वीरों में आम तौर पर चहल-पहल वाले पर्यटक इलाके की सड़कें सुनसान दिखाई दे रही हैं।

 

संयुक्त राष्ट्र में भारत की पाकिस्तान को कड़ी फटकार: आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला 'दुष्ट देश' करार

No comments Document Thumbnail

 India in UN :  पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को कठघरे में खड़ा करते हुए जमकर लताड़ लगाई है। भारत ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की उस 'खुली स्वीकारोक्ति' को दुनिया के सामने रखा, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया था कि उनका देश दशकों से आतंकवादियों को प्रशिक्षण और वित्तीय मदद देता रहा है। भारत ने इसे पाकिस्तान के 'दुष्ट देश' होने का सबूत बताते हुए कहा कि यह वैश्विक आतंकवाद को बढ़ावा देता है।


संयुक्त राष्ट्र में भारत की उपस्थायी प्रतिनिधि राजदूत योजना पटेल ने कहा, 'पूरी दुनिया ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को एक हालिया टेलीविजन इंटरव्यू में आतंकी संगठनों को समर्थन, प्रशिक्षण और फंडिंग देने की अपनी नीति को स्वीकार करते सुना है। यह खुली स्वीकारोक्ति किसी को आश्चर्यचकित नहीं करती और यह पाकिस्तान को एक दुष्ट राष्ट्र के रूप में उजागर करती है, जो वैश्विक आतंकवाद को बढ़ावा देता है और क्षेत्र को अस्थिर करता है। दुनिया अब इसे नजरअंदाज नहीं कर सकती।' राजदूत पटेल ने पाकिस्तान पर संयुक्त राष्ट्र जैसे वैश्विक मंच का दुरुपयोग करने और भारत के खिलाफ 'प्रचार और निराधार आरोप' लगाने का भी आरोप लगाया।

हम पिछले 3 दशकों से करते आए हैं ये गंदा काम

पटेल के बयान 'विक्टिम्स ऑफ टेररिज्म एसोसिएशन नेटवर्क' (VOTAN) के लॉन्च के दौरान आए, जिसका उद्देश्य आतंकवाद के पीड़ितों और बचे लोगों को सुरक्षित मंच प्रदान करना और उन्हें शांति निर्माण में शामिल करना है। पहलगाम हमले के बाद स्काई न्यूज के एक पत्रकार ने ख्वाजा आसिफ से पाकिस्तान की आतंकी संगठनों को समर्थन देने की भूमिका पर सवाल किया था। जवाब में आसिफ ने कहा था, 'हम पिछले 3 दशकों से अमेरिका, पश्चिम और यूके के लिए यह गंदा काम करते रहे हैं।' पटेल ने पहलगाम हमले के बाद वैश्विक समुदाय के मजबूत और स्पष्ट समर्थन और एकजुटता के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह आतंकवाद के प्रति अंतरराष्ट्रीय समुदाय की जीरो टॉलरेंस नीति का प्रमाण है।

आतंकवाद की स्पष्ट रूप से निंदा की जानी चाहिए

योजना पटेल ने कहा, 'पहलगाम आतंकी हमले में 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकी हमलों के बाद सबसे ज्यादा नागरिक मारे गए हैं। दशकों से सीमा पार आतंकवाद का शिकार होने के नाते, भारत आतंकवाद के पीड़ितों, उनके परिवारों और समाज पर इसके लंबे प्रभाव को अच्छी तरह समझता है। हम दोहराते हैं कि सभी रूपों में आतंकवाद की स्पष्ट रूप से निंदा की जानी चाहिए।' पटेल ने VOTAN की स्थापना को एक महत्वपूर्ण कदम बताया, जो आतंकवाद के पीड़ितों को सुनने और समर्थन देने के लिए एक सुरक्षित और संरचित मंच प्रदान करेगा। बता दें कि पहलगाम हमले में पाकिस्तान की भूमिका सामने आने के बाद भारत ने पड़ोसी देश के साथ कूटनीतिक संबंधों को कम करने के अलावा कई अन्य कड़े कदम उठाए हैं।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.