Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label देह व्यापार. Show all posts
Showing posts with label देह व्यापार. Show all posts

देह व्यापार मामले का IPS अभिषेक पल्लव ने किया खुलासा, कहा - डीप मसाज के नाम पर होता था देह व्यापार

No comments Document Thumbnail

भिलाई। भिलाई के जुनवानी क्षेत्र स्थित सूर्या टीआई मॉल में बीती रात पुलिस ने छापेमारी करके सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया। यहां से बांग्लादेश और भूटान सहित अन्य जगहों से आई 8 लड़कियों का रेस्क्यू किया गया। ये सभी लड़कियां मॉल के दूसरे फ्लोर में स्थित एसेंस द स्पा सेंटर में डीप मसाज के नाम पर देह व्यापार करती थीं। एसपी की पूछताछ में कुछ लड़कियों ने तो मसाज की बात कही, लेकिन कुछ ने बताया कि उन्हें बंद कमरे के अंदर कस्टमर के साथ गंदा काम करना पड़ता था।


पुलिस ने मसाज सेंटर के अंदर से 8 लोगों को भी गिरफ्तार किया है। इनमें से अधिकतर लोग राजनांदगांव और दुर्ग, भिलाई के हैं। एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि पकड़़े गए अधिकतर लोग स्पा सेंटर के रेगुलर कस्टमर थे। इन लोगों को 10 हजार रुपए में 15 विजिट का ऑफर भी मिला था।

एक कस्टमर तो राजनांदगांव जिले का थोक अगरबत्ती का व्यापारी है। उसके नाम पर स्पा सेंटर के रजिस्टर में कई इंट्री थी, वहीं एक कस्टमर 25-26 बार स्पा सेंटर में मसाज कराने के नाम पर लड़कियों से मिलने जा चुका था। पुलिस को स्पा सेंटर के अंदर आपत्तिजनक चीजें मिली हैं।

बार संचालक शारिक खान पिता आशिक खान (43 साल) नूरी मस्जिद के पास फरीद नगर सुपेला में रहता है। वह स्पा सेंटर का काम कई सालों से करता आ रहा है। उसके द्वारा स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने का हल्ला पूरे शहर में था। इसीलिए पुलिस ने सबसे पहले इसी के स्पा सेंटर का निशाना बनाया। पुलिस ने यहां अपना ग्राहक भेजा और फिर उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया। शारिक खान पहले तो यह कहता रहा कि वो ये काम नहीं करता, लेकिन जब एसपी ने वहां के वीडियो मीडिया में देने की बात कही तो शारिक खान माफी मांगने लगा।

सीएसपी निखिल रखेचा ने बताया कि उन्होंने पहले अपने खबरी को 500-500 की तीन नोट में साइन करके भेजा। खबरी स्पा के अंदर गया। उसने वो नोट काउंटर में दिए। इसके बाद वो एक कमरे में लड़की के साथ चला गया। जब खबरी लड़की के साथ था तब उसने पुलिस को धीरे से प्वाइंट दे दिया। इसके बाद तुरंत सीएसपी स्पा सेंटर महिला और पुरुष पुलिस बल के साथ पहुंचे और पूरे स्पा को सील कर दिया। इस दौरान उन्होंने कई कमरों के अंदर लड़के और लड़की को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा।


स्पा संचालक शारिक खान ने अपने सभी रेगुलर का एक विशेष कार्ड बनाकर रखा था। वहां जाने पर कस्टमर को एक फार्म दिया जाता था। उस फार्म को भरने के बाद वो बताए हुए कमरे के अंदर चला जाता था। इसके बाद जब लड़की कमरे में जाती थी उस फार्म को दरवाजे के बाहर लगा देती थी। जब तक वो फार्म दरवाजे में लगा रहता था उस कमरे में कोई दूसरा नहीं जाता था। अंदर किस तरह की मसाज चलती थी ये सिर्फ लड़की कस्टमर और स्पा संचालक को पता होता था।


स्कूल के सामने चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने ग्राहक बनाकर दी दबिश

No comments Document Thumbnail

0 सरायपाली में चल रहे अंतरराज्यीय सेक्स रैकेट गैंग का भंडाफोड़ 

0 एक महिला दलाल, तीन तीन अन्य महिला, एक युवक सहित पांच गिरफ्तार

महासमुन्द. जिले में जिस्मफरोशी का कारोबार तेजी से पनपने लगा है। तुमगांव के पास भोरिंग ओवरब्रिज के समीप बदनाम गली बन गई है। वहीं अब पुलिस ने सरायपाली में स्कूल के सामने देह व्यापार के अड्डे का भण्डा फोड़ किया है। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (IPS) को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पतेरापाली स्कुल के सामने एक महिला किराये के मकान में देह व्यापार कराती है। बाहर की लड़कियों को लाकर ग्राहकों से पैसा लेकर अवैध रूप से देह व्यापार में संलिप्त है।सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्यवाही करने अनुविभागीय अधिकारी (पु.) पिथौरा व अनुविभगीय अधिकारी सरायपाली (पु.) प्रभार विनोद मिंज, थाना सरायपाली व साइबर सेल पुलिस टीम को रेड कार्यवाही करने निर्देशित किया। 

पुलिस गिरफ्त में आरोपित महिलाएं और युवक

 देह व्यापार करने वाले इतने शातिर थे कि पुलिस पार्टी की आने की सूचना देने के लिए आने-जाने वाले रास्तों पर वाचर लगा रखे थे। पुलिस की टीम के लिए यह एक बड़ी चुनौती थी। मुखबीर को ग्राहक बनाकर व पैसा देकर महिला के मकान में भेजा गया। पुलिस की टीम पतेरापाली स्कुल के सामने किरायेदार के किराये के मकान के कुछ दूर पहले रूककर इंतजार कर रही थी। मुखबिर के द्वारा इशारा करने पर तत्काल मकान में घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। जिसमें 1 महिला दलाल, 3 लड़कियां व एक ग्राहक दिनेश नायक पिता श्यामलाल नायक उम्र 32 साल साकिन बस्ती सरायपाली थाना सरायपाली को पकड़ा गया।  महिला पुलिस अधिकारी/कर्मचारीयों के द्वारा पूछताछ करने पर महिला दलाल के कब्जे से व्यापार में कमाये 600 रूपये, आपत्तिजनक सामग्री, अन्य आरोपिया से 3000  रूपये नगदी व्यापार में कमाये गये तथा आपत्तिजनक सामग्री, आरोपी दिनेश नायक से 700 रूपये व आपत्तिजनक सामग्री तथा घटनास्थल से आपत्तिजनक सामान का खाली रेपर जिस पर अंग्रेजी में स्कोर लिखा है, दो नग अंग्रेजी शराब की खाली बाटल रायल स्टेज लिखा हुआ, 05 नग डिस्पोजल , 03 नग खाली लेस का चीप्स पैकेट आदि को जप्त किया गया। आरोपीगण के विरूध्द थाना सरायपाली में धारा 3,4,5,7 पीटा एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया। 

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, एएसपी आकाश राव, एवं अनुविभागीय अधिकारी (पु) पिथौरा विनोद मिंज के निर्देशन मे थाना प्रभारी सरायपाली निरीक्षक आशीष वासनिक, साइबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत, सऊनि प्रकाश नंद ,प्रधान आर हिमाद्री देवता,आर हेमंत नायक,संदीप भोई,चंद्रमणि यादव, चितरंजन प्रधान, डिग्री नंद, त्रिनाथ प्रधान,वीरेंद्र साहू,जितेंद्र बाघ,देव कोसरिया,सुशांत बेहरा तथा थाना सरायपाली पुलिस की टीम द्वारा की गई।



Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.