Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label तिरंगा यात्रा. Show all posts
Showing posts with label तिरंगा यात्रा. Show all posts

समाधान शिविरों व तिरंगा यात्रा के माध्यम से गांव-गांव में पहुंच रहा है सुशासन और राष्ट्रगौरव: सांसद अग्रवाल

No comments Document Thumbnail

 रायपुर : रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने शनिवार को धरसीवां विधानसभा के ग्राम पंडरभट्ठा और खरोरा में आयोजित समाधान शिविरों में भाग लिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की भारतीय जनता पार्टी सरकार जनकल्याण हेतु पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। "अब जनता को अपनी छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान के लिए विभागों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते, समाधान अब गांव में ही हो रहा है।"


समाधान शिविरों के माध्यम से:

* 300 से अधिक युवाओं को लर्निंग लाइसेंस प्रदान किया गया।
* विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को प्रमाणपत्र एवं सामग्री किट वितरित की गई।
* स्वास्थ्य विभाग की जांच में ग्रामीणों में टीबी, ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों का पता चला, जिनका इलाज शुरू कर दिया गया है।

तिरंगा यात्रा, राष्ट्रीय गौरव का उत्सव

दोनों स्थानों – पंडरभट्ठा और खरोरा में सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल की अगुवाई में भव्य तिरंगा यात्रा* भी निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल हुए। यह यात्रा 'ऑपरेशन सिंदूर' में भारतीय सेना की वीरता और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत की रणनीतिक दृढ़ता के सम्मान में आयोजित की गई थी। इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम् के जयघोष के साथ राष्ट्रभक्ति का प्रदर्शन किया।

विकास कार्यों की घोषणाएं

सांसद अग्रवाल ने इस अवसर पर अनेक विकास कार्यों की घोषणाएं भी कीं, जिनमें प्रमुख हैं:

* किसान मंडी में शेड निर्माण हेतु ₹10 लाख
* ग्राम रैता में सामुदायिक मंगल भवन हेतु ₹5 लाख
* वार्ड क्रमांक 11 में सीसी रोड हेतु ₹5 लाख
* मुरा में 3 किमी सड़क निर्माण हेतु ₹30 लाख (मनरेगा)
* मुरा शरार बस्ती से मुक्तिधाम तक कंक्रीट रोड व प्रतीक्षालय हेतु ₹10 लाख
* कुकेरा में किचन शेड हेतु ₹2 लाख, प्रार्थना शेड हेतु ₹7 लाख, पेवर ब्लॉक हेतु ₹5 लाख
* मलौद में मंगल भवन हेतु ₹5 लाख
* खरोरा वार्ड 13 में सड़क निर्माण हेतु ₹15 लाख

जल एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पहल

खरोरा नगर पंचायत में 15वें वित्त आयोग मद से ₹69.02 लाख की लागत से पाइपलाइन विस्तार योजना और ₹7 लाख की लागत से पनखटिया तालाब में महतारी घाट निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया।

जनभावनाओं के प्रति संवेदनशीलता

शिविर के दौरान आत्महत्या के एक मामले में पुलिस विभाग द्वारा कार्यवाही न किए जाने पर सांसद ने संबंधित अधिकारी को फटकार लगाई और निष्पक्ष जांच का निर्देश दिया। परिजनों का आरोप था कि संबंधित एसआई ने पैसे लेकर जांच को दबा दिया था।

हरित अभियान का आह्वान

सांसद अग्रवाल ने रायपुर लोकसभा क्षेत्र में 11 लाख पौधे लगाने के महाअभियान की घोषणा करते हुए अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों से इस अभियान को जन आंदोलन बनाने की अपील की।

विशेष उपस्थिति

इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा, पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, उपाध्यक्ष संदीप यदु, जनपद अध्यक्ष शकुंतला, उपाध्यक्ष दिनेश खूंटे, सविता चंद्राकर, नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता अनिल सोनी, मंडल अध्यक्ष सोना वर्मा, नगर पंचायत उपाध्यक्ष समित सेन, पार्षद सुश्री हेमलता नशीने सहित अनेक जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

तिरंगा यात्रा: मुख्यमंत्री ने शहीद परिजनों का किया सम्मान, ऑपरेशन सिंदूर के लिए हस्ताक्षर अभियान से एकता का दिया संदेश

No comments Document Thumbnail

 रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जशपुर जिले के दुलदुला तहसील के चराईडाड़ गांव में तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने गांव के शिव मंदिर के प्रांगण में शहीदों के परिजनों को शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।


मुख्यमंत्री ने आपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना के प्रति सम्मान और राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए एकजुटता प्रकट करने के उद्देश्य से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर बगीचा विकासखंड के शहीद जवान एल. के. तिर्की की पत्नी श्रीमती रोजालिया तिर्की, शहीद जवान एमानुएल केरकेट्टा की पत्नी श्रीमती निर्मला केरकेट्टा, शहीद जवान अलेक्जेंडर लकडा की पत्नी अल्मा लकड़ा, शहीद जवान प्रभु प्रकाश की पत्नी ईमालिया एक्का, शहीद जवान सुनीत लकड़ा के परिजन ऐलिन लकड़ा, शहीद जवान एच. सी. इलिसियुस लकड़ा के परिजन कान्ति लकड़ा और जशपुर विकास खंड के भूतपूर्व सैनिक नायक राजू राम, कांसाबेल विकास खंड के भूतपूर्व सैनिक स्वर्गीय रजनीश बड़ा के परिजन मनोभा केरकेट्टा, कुनकुरी विकास खंड के भूतपूर्व सैनिक स्वर्गीय श्री फबीयानोस लकड़ा की पत्नी श्रीमती सुशन लकड़ा और शहीद जवान सिमोन केरकेट्टा की बहु माटिल्डा केरकेट्टा को सम्मानित किया।

विधायक जशपुर रायमुनी भगत, नगर पालिका अध्यक्ष अरविन्द भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, पद्मश्री श्री जगेश्वर यादव, विक्रमादित्य सिंह जूदेव, भरत साय, सुनील गुप्ता, कृष्णा राय, सरगुजा कमिश्नर नरेन्द्र कुमार दुग्गा, आईजी दीपक कुमार झा, कलेक्टर रोहित व्यास, एसएसपी शशि मोहन सिंह, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार, जनप्रतिनिधिगण, आम नागरिक तिरंगा यात्रा में शामिल हुए।

 

देशभक्ति का जज्बा जगाने हर पंचायत और नगरीय निकायों में निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा

No comments Document Thumbnail

महासमुंद। तिरंगा यात्रा के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर  विनय कुमार लंगेह ने वीसी के माध्यम से जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड अधिकारी एवं कर्मचारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ  एस. आलोक, जिला शिक्षा अधिकारी  विजय लहरे उपस्थित थे।

तिरंगा यात्रा के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर  विनय कुमार लंगेह ने दिए
दिशा निर्देश 

कलेक्टर श्री लंगेह ने बताया कि शनिवार 17 मई को प्रत्येक ग्राम पंचायत में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। तिरंगा यात्रा ’राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक के बैनर तले आयोजित किया जाना है। उन्होंने बताया कि तिरंगा यात्रा के दौरान ऑपरेशन सिंदूर से संबंधित स्लोगन “हम सेना के साथ हैं“ और “ऑपरेशन सिंदूर के साथ राष्ट्र’ जैसे संदेश होना चाहिए। भारत की जीत, सशस्त्र बलों की सुरक्षा, सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक बलों को धन्यवाद देने के लिए यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा में क्षेत्र के सांसद, विधायक, जिला व जनपद पंचायत अध्यक्ष, सदस्य सहित पंचायत प्रतिनिधियों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा।

कलेक्टर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में जिले के पूर्व सैनिक संगठन, सैनिकों के परिवारों को यात्रा में भाग लेने का अनुरोध किया है। उन्होंने जनपद के सभी सीईओ, नगरीय निकाय सीएमओ, जिला शिक्षा अधिकारी से यात्रा की तैयारी हेतु आवश्यक निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि यात्रा सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक निकाला जा सकता है। उन्होंने तिरंगा यात्रा को शांतिपूर्ण, अनुशासित, संगठित एवं उत्साह से लबरेज होने के लिए देशभक्ति के गीत और देशभक्ति के नारे शामिल करने कहा है। 

छत्तीसगढ़ में आज राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक बैनर तले हर गांव-शहर में निकलेगी तिरंगा यात्रा

No comments Document Thumbnail

 रायपुर : राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक अभियान के अंतर्गत आज 17 मई को प्रदेश भर के प्रत्येक गांव, नगर और पंचायत में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह यात्रा देश की सुरक्षा में नागरिक सहभागिता के संकल्प के साथ आयोजित की जा रही है, जिसमें जनप्रतिनिधियों से लेकर आम नागरिकों तक की भागीदारी सुनिश्चित की गई है।


प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री तथा मंत्रीगण स्वयं इस प्रदेशव्यापी यात्रा में सम्मिलित होंगे। सांसद, विधायक, जिला एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष, सदस्यगण तथा पंचायत प्रतिनिधि और अन्य जनप्रतिनिधियों को भी इस आयोजन में आमंत्रित किया गया है। यात्रा की अगुवाई राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक शीर्षक वाले बैनर से की जाएगी और इसके साथ ऑपरेशन सिंदूर का अधिकृत लोगो प्रमुख रूप से प्रदर्शित किया जाएगा। यात्रा का प्रमुख आकर्षण “हम सेना के साथ हैं” और “ऑपरेशन सिंदूर के साथ राष्ट्र” जैसे बड़े बैनर होंगे, जो नागरिकों के मन में राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत करेंगे।

इस अवसर पर देश की सशस्त्र सेनाओं, अर्धसैनिक बलों के योगदान को सराहते हुए भारत की जीत, सशस्त्र बलों तथा सैनिकों और उनके परिवारों को धन्यवाद के संदेश वाली तख्तियों लोगों के हाथों में होंगे। यात्रा में पूर्व सैनिकों, सैनिकों के परिजनों, विद्यालयों के छात्रों, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट्स एवं सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोगों को शामिल करने का विशेष अनुरोध किया गया है। जिला प्रशासन और पंचायत प्रतिनिधियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि यात्रा शांतिपूर्ण, अनुशासित, संगठित एवं उत्साहपूर्ण हो। यात्रा के मार्ग में उद्घोषणा वाहनों के माध्यम से देशभक्ति गीतों का प्रसारण किया जाएगा और नागरिकों द्वारा देशभक्ति के नारे लगाए जाएंगे। विशेष आकर्षण के रूप में लंबे तिरंगे भी यात्रा का हिस्सा होंगे, जिनकी उपयुक्त संख्या में व्यवस्था रहेगी। तिरंगा यात्रा में शामिल सभी लोगों के हाथ में राष्ट्रीय ध्वज रहे, इसके लिए विशेष तैयारियाँ की गई हैं।

मुख्यमंत्री साय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की यह तिरंगा यात्रा न केवल राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूती देगी, बल्कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा में नागरिकों की सहभागिता का प्रभावशाली उदाहरण भी बनेगी। ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से यह संदेश गांव-गांव तक पहुँचेगा कि राष्ट्र की सुरक्षा सबकी साझी जिम्मेदारी है। यह आयोजन प्रदेशवासियों के उत्साह, सेनाओं के प्रति सम्मान और राष्ट्रीय एकता की भावना को सशक्त करने वाला एक अनुकरणीय प्रयास है। छत्तीसगढ़ 17 मई को एकजुट होकर देश की सुरक्षा और एकता का मिसाल प्रस्तुत करेगा।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.