Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label जानकारी. Show all posts
Showing posts with label जानकारी. Show all posts

किरायेदारों की जानकारी पुलिस को देना अनिवार्य, नहीं देने वाले मकान मालिक बुरे फंसेंगे !

No comments Document Thumbnail

महासमुन्द। सभी मकान मालिकों हेतु 15 दिवस के भीतर किरायेदारों की जानकारी निर्धारित प्रारूप में थानों में जमा करना किया गया अनिवार्य, सभी नागरिक जिले के किसी भी थाने चौकी से किरायेदार सत्यापन फार्म निशुल्क प्राप्त कर सकेंगे

                                
दूसरे जिलों व राज्यों से अपराध कारित कर यहां आकर रह रहे लोगों की शिनाख्तगी एवं रोकने में सहायता मिलेगी, मकान मालिकों द्वारा किरायेदारों की जानकारी छुपाने व समय पर जमा नहीं करने पर की जाएगी आवश्यक विधि सम्मत कार्रवाई, 

शहर की सुरक्षा एवं अपराधों से रोकथाम हेतु चलाया जा रहा किरायेदारों का सत्यापन अभियान पुलिस अधीक्षक महासमुंद  धर्मेंद्र सिंह के द्वारा 1 जुलाई 2023 से जिले के सभी मकान मालिकों हेतु किरायेदारों के जानकारी अनिवार्यता थानों में जमा करने की उद्घोषणा जारी की गई।

पुलिस अधीक्षक  द्वारा 15 जुलाई तक जिले के सभी मकान मालिकों को अपने किरायेदारों की जानकारी किरायेदार सत्यापन फार्म में निकटवर्ती थानों अथवा चौकी में जमा करने हेतु उद्घोषणा जारी किया गया है।

किरायेदार सत्यापन फार्म जिले के सभी नागरिक अपने किसी भी निकटवर्ती थाने अथवा चौकी से निशुल्क प्राप्त कर सकेंगे। किरायेदार सत्यापन फार्म की उपलब्धता ऑनलाइन भी कराई गई है इस हेतु प्रथक से लिंक भी जारी किया गया है।

अब से जिले के सभी मकान मालिकों हेतु अपने किरायेदारों की जानकारी थानों में जमा करना अनिवार्य होगा। ऐसा नहीं करने पर उनके विरुद्ध आवश्यक विधि सम्मत कार्रवाई की जा सकेगी।

जिले में दूसरे जिलों एवं बाहरी राज्यों से आकर किरायेदारों के रूप में यहां रह रहे लोगों की चेकिंग हेतु पूर्व में भी थाना महासमुंद क्षेत्र में हाउसिंग बोर्ड कालोनी तथा नयापारा क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी के तारतम्य में अब पुलिस अधीक्षक महासमुंद के द्वारा पूरे जिले के लिए उद्घोषणा जारी की गई है। जिसके तहत सभी मकान मालिकों के लिए किरायेदारों की जानकारी निर्धारित प्रारूप में थानों में जमा करना अनिवार्य होगा। मकान मालिक को  इस सतर्कता एवं जागरूकता से न केवल उनका मकान व शहर बल्कि पूरे जिले की सुरक्षा एवं अपराधों की रोकथाम में बेहद सहायता मिलेगी।

ऐसे लोग जो बाहर से अपराध कारित करके यहां किरायेदारों के रूप में आकर रहते हैं उनकी भी पहचान सुनिश्चित की जाएगी तथा ऐसे लोगों को जिले में आने से हतोत्साहित किया जा सकेगा।

पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के सभी नागरिकों से अपील की गई है कि अपने -अपने मकान, अपने शहर व जिले की सुरक्षा हेतु सतर्कता व जागरूकता का परिचय देवें तथा किरायेदारों की जानकारी अनिवार्य रूप से नियत समय पर थानों में जमा करावे।

शीत लहर में हाइपोथर्मिया का खतरा,गर्म कपड़ों और सावधानी रख करें बचाव-सीएमएचओ

No comments Document Thumbnail

बलौदाबाजार। ठंड के मौसम के साथ ही प्रदेश में कई स्थलों पर शीत लहर का भी प्रकोप शुरू हो जाता है ऐसे में कई प्रकार के खतरे इससे हो सकते हैं जिसका बचाव करना बहुत जरूरी है। इस बारे में मौसम की जानकारी का बारीकी से पालन करें और जहां तक संभव हो शीत लहर के दौरान घर से बाहर रहने और यात्रा से बचना चाहिए। इससे बचाव के लिए नियमित रूप से गर्म तरल पदार्थों का लगातार सेवन करते रहना चाहिए और यदि कंपकपी हो रही हो,उंगलियों में सफेद या पीलापन दिख रहा हो सुन्नता महसूस हो रही हो तो इससे बचाव के लिए किसी चिकित्सक से अवश्य संपर्क करना सही होगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी महिस्वर ने आगे कहा की बच्चों एवं बुजुर्गों को इस मौसम में विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होती है पूरी कोशिश करें कि स्वयं को गर्म रखें तथा ताजा भोजन का सेवन करें जिसमें फल सब्जियों सहित विटामिन सी का भी समावेश होना आवश्यक है। शीत लहर के कारण लापरवाही करने पर शीतदंश या हाइपोथर्मिया जैसी स्थिति निर्मित हो सकती है जिसमें शरीर के तापमान में कमी,कंपकपी, बोलने में कठिनाई, नींद ना आना,मांसपेशियों में अकड़न, भारी सांस लेना जैसे लक्षण प्रकट हो सकते हैं । कुछ मामलों में कमजोरी या व्यक्ति अचेत भी हो सकता है ऐसी स्थिति में तत्काल व्यक्ति को चिकित्सक से परामर्श कर अपना उपचार करवाने की आवश्यकता होती है।

कभी-कभी कुछ लोग ठंड से बचने के लिए कोयला जलाकर आग सेंकते हैं परंतु इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि, बंद कमरे में कभी भी कोयला जला कर यह सब नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे कार्बन मोनोऑक्साइड गैस उत्पन्न होती है जो बहुत ज़हरीली है और लोगों की जान भी ले सकती है। हाइपोथर्मिया की स्थिति में व्यक्ति को गर्म स्थान पर लिटाना चाहिए और उसके कपड़े बदल कर, उसके शरीर को कंबल, गर्म कपड़े,सूखी तौलिया या चादर से ढक दें शरीर का तापमान बढ़ाने में मदद करने के लिए गर्म पेय दिया जाना चाहिए।  किसी भी हालत में शराब का सेवन सही नहीं है। शराब के सेवन से शरीर के तापमान में कमी हो जाती है जो रक्त वाहिकाओं को संकराकर देता है जिससे हाइपोथर्मिया का खतरा और बढ़ जाता है अगर कंपकपी ज्यादा बढ़ रही है

तो तुरंत ही स्वयं को गर्म रखने का प्रयास करना सही होता है। अचेत अवस्था में व्यक्ति को कोई पेय पदार्थ न दें। शीतलहर से बचने हेतु सावधानी रखना सबसे सही और सटीक उपाय होता है। कलेक्टर ने सभी सीएमओ एवं सीईओ  को दिए अलाव जलाने के निर्देश कलेक्टर रजत बंसल ने आज जिले के तापमान में अचानक गिरावट के चलते सभी संबंधित अधिकारियों को गावों एवं शहरों के प्रमुख चौक चौराहो में अलाव जलाने के निर्देश दिए है।

सोहम हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और दवा वितरण शिविर आयोजित

No comments Document Thumbnail

महासमुन्द। सोहम हॉस्पिटल के सौजन्य से ग्राम पंचायत लहंगर में  विशाल स्वास्थ्य शिविर लगा। जिसमें उत्कर्ष वर्मा, दीपक वैष्णव, लोकेश चंद्राकर साथ ही सोहम हॉस्पिटल की टीम ने लहंगरवासियों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया। 


जिसमे ब्लडप्रेशर की  जांच, शुगर की जांच, साथ ही हाथ पैरो का दर्द, घुटनो का दर्द, एड़ी का दर्द, सर्दी खांसीबुखार, पेट का रोग, गैस, कब्ज इत्यादि के विषय मे महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। 



साथ ही जरूरतमंदों को निशुल्क  दवाइयां वितरित की गई। जिसका लाभ ग्राम  के महिलाओं, बुजुर्गो सहित छोटे बच्चो को भी मिला। इस  शिविर में राजा राम सिन्हा, सहित सरपंच और समस्त ग्रामवासियों का विशेष योगदान रहा

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.