Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label कैश बरामद. Show all posts
Showing posts with label कैश बरामद. Show all posts

छत्तीसगढ़ : जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता के घर ACB का छापा, 50 हजार कैश बरामद

No comments Document Thumbnail

 रायपुर । छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में जल संसाधन विभाग में पदस्थ कार्यपालन अभियंता टीआर मेश्राम के शासकीय बंगले में ACB की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है। कार्यपालन अभियंता पर ठेकेदार से रिश्वत लेने का आरोप है। ठेकेदार द्वारा की गई शिकायत के बाद ये कार्रवाई एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने की है। बताया जा रहा है कि अभी भी एंटी करप्शन की टीम अभियंता के बंगले पर ही है और कार्रवाई जारी है।


दरअसल, जल संसाधन विभाग में ठेकेदारी कर रहे एक ठेकेदार ने कार्यपालन अभियंता टीआर मेश्राम के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत ईओडब्ल्यू/एसीबी में दर्ज कराई थी। ठेकेदार ने षिकायत में बताया कि अभियंता द्वारा सप्लीमेंट्री कार्य के एवज में रिश्वत की मांग की गई। इस शिकायत को एंटी करप्शन की टीम ने गंभीरता से लिया और कार्रवाई करते हुए आज कोंडागांव जल संसाधन विभाग में पदस्थ अभियंता टीआर मेश्राम के सरकारी आवास पर छापेमारी की गई।

सुबह सुबह बंगले में जांच टीम को देख सभी हैरान रह गये। बताया जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान अभियंता के बंगले से 50 हजार कैश बरामद किये गये है। फिलहाल अभी भी कार्रवाई जारी है। जांच और कार्रवाई खत्म होने के बाद एंटी करप्शन की टीम मामले में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी देगी।

बता दे  कि एक साल पहले भी इसी विभाग के पूर्व कार्यपालन अभियंता आरबी सिंह, एसडीओ आरबी चैरसिया और सब इंजीनियर डी के खिलाफ एसीबी की टीम ने रिश्वतखोरी के मामले में कार्रवाई की थी। 

रेलवे स्टेशन पर 4 करोड़ कैश बरामद, BJP कार्यकर्ता सहित 3 गिरफ्तार

No comments Document Thumbnail

 Chennai के तांबरम रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों ने बड़ी मात्रा में कैश बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ता सहित तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने जिन तीन लोगों को हिरासत में लिया है, उनमें बीजेपी नेता और एक निजी होटल के प्रबंधक सतीश, उसका भाई नवीन और ड्राइवर पेरुमल शामिल हैं।


ये लोग छह बैगों में चार करोड़ रुपए ले जाने की फिराक में थे और इस पैसे का प्रयोग लोकसभा चुनावों में किया जाना था। बता दें कि, तमिलनाडु में लोकसभा की कुल 39 सीटें हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी दक्षिण भारत में अपना प्रदर्शन को सुधारना चाहती है। इसके अलावा, तमिलनाडु में कांग्रेस, डीएमके के साथ सरकार में है, जबकि तेलंगाना और कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है।

तमिलनाडु में 19 अप्रैल को होगा मतदान

तमिलनाडु की बात करें तो पहले चरण (19 अप्रैल) को 39 सीटों के लिए तिरुवल्लूर, चेन्नई नॉर्थ, चेन्नई साउथ, चेन्नई सेंट्रल, श्रीपेरूम्बुदूर, कांचीपुरम, अराकोनम, वेल्लोर, कृष्णागिरि, धर्मपुरी, तिरुवण्णामलै, अरानी, विलुपुरम, कल्लाकुरिची, सलेम, नमक्कल, इरोड, तिरुप्पुर, नीलगिरी, कोयम्बटूर, पोलाची, डिंडीगुल, करुर, तिरुचिरापल्ली, पेरंबलूर, कुड्डालोर, चिदंबरम, मयिलाड़तुर, नागापट्टिनम, तंजावुर, शिवगंगा, मदुरई, थैनी, विरुधुनगर, रामनाथपुरम, थुथुकुडीस, तेन्काशी, तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी की सीट पर मतदान होगा.

 


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.