Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label केंद्रीय मंत्रिमंडल. Show all posts
Showing posts with label केंद्रीय मंत्रिमंडल. Show all posts

केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए खुशखबरी, कैबिनेट ने 3% महंगाई भत्ता बढ़ाया

No comments Document Thumbnail

 DA hike for Central Government Employees : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (डीए) और पेंशन भोगियों को महंगाई राहत (डीआर) की अतिरिक्त किस्त को मंजूरी दे दी है। यह वृद्धि 01 जुलाई, 2024 से प्रभावी होगी, जो मूल वेतन/पेंशन के 50 प्रतिशत की मौजूदा दर से तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्शाती है, ताकि बढ़ती महंगाई से राहत प्रदान की जा सके।


यह वृद्धि सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप की गई है। डीए और डीआर दोनों में धनराशि भुगतान से राजकोष पर प्रति वर्ष 9,448.35 करोड़ रुपये का प्रभाव पड़ेगा। इससे केन्द्र सरकार के लगभग 49.18 लाख कर्मचारियों और 64.89 लाख पेंशन भोगियों को लाभ मिलेगा।

क्या है महंगाई भत्ते का आधार
वैष्णव ने कहा कि महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी का आधार अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक-औद्योगिक श्रमिकों (All India Consumer Price Index-Industrial Workers ) के 12 महीने के एवरेज पर है।

प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में कैबिनेट ने 1 जुलाई 2024 से केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत (DR) की एक अतिरिक्त किस्त को मंजूरी दी है। यह मौजूदा 50% बेसिक सैलरी/ पेंशन पर 3% की वृद्धि है, जिससे मूल्य वृद्धि की भरपाई की जा सके।

DA, DR की यह बढ़ोतरी सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित है। इससे पहले इसी साल मार्च 2024 में, केंद्र सरकार ने 1 जनवरी, 2024 से DA, DR को 4% अंक बढ़ाकर 50% कर दिया था।

किसानों को लेकर भी ऐलान, बढ़ाया गया MSP
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि सरकार ने 2025-26 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 150 रुपये बढ़ाकर 2,425 रुपये प्रति क्विंटल करने का फैसला किया है।

खुशखबरी ! सस्ती होगी CNG और PNG , सरकार ने बदला प्राकृतिक गैस का फार्मूला

No comments Document Thumbnail

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को प्राकृतिक गैस की कीमत तय करने के लिए नए फॉर्मूले को मंजूरी दी. इसके साथ ही सीएनजी और पाइप से आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस की कीमतों पर अधिकतम सीमा भी तय की गई है. सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद यह जानकारी दी.


डोमेस्टिक गैस की कीमतें तय करने की प्रक्रिया में बदलाव शनिवार से किया जाएगा. इस फैसले के लागू होने से देश में PNG की कीमतें 10% और CNG की कीमतें 6% से 9% तक कम हो जाएंगी. मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मंत्रिमंडल ने एपीएम गैस के लिए चार डॉलर प्रति एमएमबीटीयू के आधार मूल्य को मंजूरी दी है और अधिकतम मूल्य 6.5 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू रखने पर मुहर लगाई है।

उन्होंने बताया कि एपीएम गैस के रूप में जानी जाने वाली पारंपरिक या पुराने क्षेत्रों से उत्पादित प्राकृतिक गैस को अब अमेरिका, कनाडा और रूस जैसे अधिशेष देशों की तरह कच्चे तेल की कीमतों से जोड़ा जाएगा। पहले इनका मूल्य निर्धारण गैस कीमतों के आधार पर होता था। उन्होंने बताया कि कीमतों का निर्धारण प्रत्येक महीने होगा, जबकि अब तक इनकी साल में दो बार समीक्षा की जाती थी।

इस फैसले के बाद एक अप्रैल से एपीएम गैस की कीमत भारतीय बास्केट में कच्चे तेल के दाम का 10 प्रतिशत होगी, हालांकि, यह कीमत 6.5 डॉलर प्रति दस लाख ब्रिटिश ताप इकाई (एमएमबीटीयू) से अधिक नहीं होगी. मौजूदा गैस कीमत 8.57 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू है।

किस शहर में अनुमानित कितनी सस्ती होगी गैस?

दिल्ली में सीएनजी 79.56 रुपए प्रति किलोग्राम है, जो कि घटकर 73.59 रुपए हो सकती है, वहीं पीएनजी 53.59 रुपए प्रति किलोग्राम है, जो कि घटकर 47.59 रुपए हो सकती है! मुंबई में सीएनजी 87 रुपए प्रति किलोग्राम है, जो कि सस्ती होकर 87 रुपए हो सकती है, वहीं पीएनजी 54 रुपए प्रति किलोग्राम है, जो कि घटकर 59 रुपए हो सकती है, जबकि पुणे में अभी सीएनजी की कीमत 92 रुपए प्रति किलोग्राम है, जो कि घटकर 87 रुपए हो सकती है, वहीं पीएनजी 57 रुपए प्रति किलोग्राम है, जो कि घटकर 52 रुपए हो सकती है। वहीं बेंगलुरु में अभी सीएनजी की कीमत 8905 रुपए प्रति किलोग्राम है, जो कि घटकर 83.5 रुपए हो सकती है, वहीं पीएनजी 55.5 रुपए प्रति किलोग्राम है, जो कि घटकर 52 रुपए हो सकती है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.