Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label कलेक्टर विनय कुमार लंगेह. Show all posts
Showing posts with label कलेक्टर विनय कुमार लंगेह. Show all posts

मेसर्स करणी कृपा प्राइवेट लिमिटेड कौवाझर में हुई दुर्घटना पर टीम ने किया दुर्घटना स्थल को सील

No comments Document Thumbnail

ठेकेदार को नोटिस जारी कर वैधानिक कार्रवाई की प्रक्रिया जारी, मृतक श्रमिक के परिवार को दी जाएगी सहायता


महासमुंद :  कलेक्टर  विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर मेसर्स करणी कृपा प्राइवेट लिमिटेड कौवाझर में आज हुई दुर्घटना की जांच हेतु श्रम पदाधिकारी डी.एन. पात्र एवं सहायक संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा  मनीष कुंजाम ने कारखाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कारखाने के अधीन कार्यरत मेसर्स फाइव स्टार कंस्ट्रक्शन कंपनी और उसके अधिकारियों की गतिविधियों की जांच की गई।  

 
श्रम पदाधिकारी डी.एन. पात्र ने बताया कि कारखाने में ’’साइट बैचिंग प्लांट’’ एवं बेड फिल्टर एरिया में ’’छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार अधिनियम 1996’’, ’’न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948’’, ’’संविदा श्रमिक अधिनियम 1970’’, वेतन भुगतान अधिनियम 1936 एवं समान पारिश्रमिक अधिनियम 1976 अंतर्गत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाई गई त्रुटियों के लिए ठेकेदार को नोटिस जारी कर दिया गया है, और उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। साइट पर सुरक्षा इंतजामों की कमी को देखते हुए छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार अधिनियम 1996 नियम 2008 के नियम 283 के तहत साइट बैचिंग प्लांट के समीप निर्माणाधीन ’’डीजल रूम’’, और ’’बेड फिल्टर निर्माण कार्य’’ को तब तक प्रतिबंधित कर दिया गया है, जब तक सुरक्षा उपाय पूरी तरह से लागू नहीं किए जाते और संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाते। सभी औद्योगिक प्रतिष्ठानों को श्रम और सुरक्षा कानूनों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।  
 
उल्लेखनीय है कि करणी कृपा प्राइवेट लिमिटेड कौवाझर तुमगांव महासमुंद में आज कार्य कर रहे श्रमिक अभिषेक बर्मन के साथ हुई दुर्घटना की जांच हेतु उपस्थित हुए दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। जांच टीम एवं प्रबंधन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार श्री अभिषेक बर्मन 2 जनवरी को बैचिंग प्लांट के पास ढलाई का कार्य कर रहे थे वहां पर डीजल पंप ऑपरेटिंग रूम का निर्माण कार्य किया जा रहा था। इस दौरान  अभिषेक बर्मन 8 फीट नीचे गड्ढे में क्रांकीट फैलाने का कार्य कर रहे थे इस बीच एक वाहन के द्वारा क्रांकीट गड्ढे में उड़ेला जा रहा था, ढलान पर गाड़ी  खिसकती हुई 8 फीट नीचे गड्ढे में गिरी और गाड़ी के नीचे बर्मन आ गए जिससे उनकी प्रणांत हो गई। जांच में नियमानुसार जो भी उल्लंघन पाए गए है विस्तृत रूप से रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है एवं नियमानुसार उनके परिवार को सहायता दी जाएगी।जांच के दौरान कारखाना प्रबंधन की ओर से निखिल कुमार,  सुनील पांडे, श्री प्रमोद नायर,  मनोज,  अभय कुमार एंव अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

महासमुंद : विधायक एवं कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ पुलिस एवं लोक सेवा आयोग में चयनित अभ्यर्थियों को दी बधाई

No comments Document Thumbnail

 महासमुंद : जिला प्रशासन महासमुंद द्वारा खनिज न्यास निधि से कलेक्टर  विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में चलाए जा रहे निःशुल्क कोचिंग नवकिरण अकादमी व शासकीय जिला ग्रंथालय में लोक सेवा आयोग परीक्षा 2023 एवं छत्तीसगढ़ पुलिस में उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा (2021) में चयनित अभ्यर्थियों ने विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा एवं कलेक्टर  विनय कुमार लंगेह से आज सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान नोडल अधिकारी  एम जी सतीश नायर (सहायक संचालक) एवं नवकिरण अकादमी के समन्वयक  डी बसंत कुमार साव के प्रतिनिधित्व में मुलाकात की स्थानीय विधायक  योगेश्वर राजू सिन्हा ने सभी प्रतिभागियो को बधाई दी और कहा कि कक्षा के भीतर नियमित रूप से आने वाले किसी भी विद्यार्थी का चयन निश्चित है। यदि आप मेहनत करते है, कक्षा में नियमित है, तो आज नहीं तो कल चयन होगा ही। साथ ही श्री सिन्हा ने नवकिरण अकादमी के शिक्षकों एवं समन्वयक का भी योगदान की भूरि - भूरि प्रशंसा की एवं आगे भी आवश्यक सहयोग करते रहने के लिए प्रतिबद्धता जाहिर की। जिला प्रशासन द्वारा किया गया यह अभिनव प्रयास से स्थानीय युवाओं को कैरियर निर्माण के लिए महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म है।  


कलेक्टर  विनय कुमार लंगेह ने सभी प्रतिभागियों को चयन के लिए शुभकामनाएं दी तथा आगे तैयारी जारी रखने व लोक सेवा आयोग एवं संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में शामिल होते रहने की बात कही। संस्था के समन्वयक डी बसंत कुमार साव ने बताया कि मिनी स्टेडियम परिसर मे संचालित नवकिरण अकादमी एवं जिला ग्रंथालय से आठ प्रतिभागियो ने छ0ग0 पुलिस भर्ती परीक्षा (2021) में सूबेदार, उपनिरीक्षक, एवं प्लाटुन कमाण्डर आदि पद में अपना स्थान बनाया है। साथ ही साथ लोक सेवा आयोग भर्ती परीक्षा सन 2023 में दो प्रतिभागियों का चयन हुआ है। उक्त परीक्षा में जिला सेनानी के पद पर श्री किसलय देवांगन चयनित हुए है।  किसलय देवांगन जी संस्था के फैकल्टी मेंबर रहे है एवं वे छ0ग0 पुलिस भर्ती परीक्षा में उप निरीक्षक के रूप में भी चयनित हुए है। वर्तमान में  देवांगन जिला कोण्डागांव में छात्रावास अधीक्षक के रूप में कार्यरत है। एक अन्य विद्यार्थी सुश्री प्रमिला माण्डले ने लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षा में सहकारिता निरीक्षक के पद पर प्रतिक्षा सूची में है।

संस्था के अन्य प्रतिभागियो में श्री तिलक देवांगन (सूबेदार), श्रीमती भारती देवांगन (सूबेदार), सुश्री भाग्यश्री ध्रुव (उपनिरीक्षक),  प्रदीप दीवान (उपनिरीक्षक), धनेश्वर कुमार दीवान (उपनिरीक्षक), सुश्री भारती माण्डले (उपनिरीक्षक),  मयंक सिन्हा(प्लाटून कमाण्डर),  निलेश कुमार साहू (प्लाटून कमाण्डर), आदि का चयन हुआ है । ज्ञातव्य हो कि प्राविण्य सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले  तिलक देवांगन की पत्नी भारती देवांगन ने भी प्राविण्य सूची में स्थान बनाते हुए सूबेदार के पद पर चयनित हुई है।

इस उपलब्धि के लिए स्थानीय विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा , कलेक्टर विनय कुमार लंगेह अध्यक्ष नवकिरण अकादमी प्रबंधन व संचालन समिति, जिला शिक्षा अधिकारी व सदस्य सचिव नवकिरण प्रबंधन व संचालन समिति श्री मोहन राव सावंत, नोडल अधिकारी नवकिरण अकादमी व सहायक संचालक  सतीश नायर,  कमल नारायण चंद्राकर (डी0एम0सी0),  रेखराज शर्मा, डॉ रीता पाण्डेय, डा.ॅ दुर्गावती भारतीय,  गजेन्द्र ध्रुव,  डी बसंत कुमार साव समन्वयक नवकिरण अकादमी व शासकीय जिला ग्रंथालय,  मनोज पुरी गोस्वामी,ने समस्त चयनितों को बधाई दी। नवकिरण अकादमी के शिक्षकगण  हरिशंकर पटेल,  सौरभ जैन,  देवेन्द्र कुमार निषाद,  चंद्रशेखर साहू,  राजदीप साहू आदि ने भी चयनित विद्यार्थियों की प्रशंसा की व आगे भी मेहनत करते रहने की बात कही। शासकीय जिला ग्रंथालय के ग्रंथपाल के रूप में कार्यरत  भागवत प्रसाद पटेल,  यश कुमार चक्रधारी,  विवेक चंद्राकर,  परस कमार के साथ ही साथ संस्था में कार्यरत कार्यालय सहायक श्री सौरभ सोनवानी एवं  टकेश साहू ने हर्ष व्यक्त किया । ज्ञातव्य हो कि नवकिरण अकादमी जिले के एकमात्र निशुल्क कोचिंग के रूप में जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में सन 2019 से संचालित है। तत्कालीन कलेक्टर एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा संस्था को प्रारम्भ किया गया। संस्था में प्रारम्भ से ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति की है । संस्था से अब तक विभिन्न पदों पर दो सौ से अधिक विद्यार्थी चयनित रहे है। यहां पर निशुल्क कोचिंग के साथ ही साथ ग्रंथालय भी खनिज न्यास निधि से संचालित है जिसमें दस हजार से अधिक किताबों का संग्रह है जिसका लाभ जिले के साथ साथ अन्य जिलों के अभ्यर्थियों को भी मिल रहा है। संस्था के विद्यार्थी विभिन्न पदों पर चयन हो कर संस्था एवं अपने शहर के साथ साथ अपने माता पिता का नाम रोशन कर रहे है। वर्तमान में संस्था में दो पालियों में कक्षाएं संचालित है जिसका समय आदि की जानकारी कार्यालयीन समय मे कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। साथ ही साथ संस्था के द्वारा लोक सेवा आयोग परीक्षा 2024 के लिए मेगा टेस्ट आदि का भी आयोजन किया जा रहा है जो दिसम्बर माह से जनवरी 2025 के अंतिम सप्ताह तक जारी रहेगी, इच्छुक अभ्यर्थी अपना पंजीयन कराकर मेगा टेस्ट सीरीज मे शामिल हो सकते है।

पटवारी सीधे जनता से जुड़कर फील्ड में कार्य करें - कलेक्टर

No comments Document Thumbnail

 महासमुंद : राजस्व सेवाओं को बेहतर ढंग से लागू करने व नवाचार के लिए आज जिले के पटवारियों का प्रशिक्षण नव किरण अकादमी महासमुंद में आयोजित की गई। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने प्रशिक्षण में पटवारियों को जनता से जुड़ाव के लिए उनसे सतत संबंध बनाने और फील्ड विजिट के दौरान उनसे चर्चा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पटवारी राजस्व विभाग की पहली सीढ़ी है। वे ग्रामीण इलाकों में लगातार किसानों और नागरिकां से मिलते रहे तथा उनके समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर ही करने का प्रयास करें।


जो समस्याएं तहसीलदार या अनुविभागीय स्तर की है उसके लिए भी पहल करें। आज नवकिरण अकादमी में कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने सभी तहसीलों से 20-20 पटवारी जो की स्मार्ट फोन का उपयोग अच्छे से जानते हो उन्हें स्थानीय व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के निर्देश दिए हैं। जिसमें क्षेत्र के किसान, जनप्रतिनिधि, ग्राम पटेल और वरिष्ठ नागरिकों को जोड़ने कहा गया है। उन्होंने प्रशिक्षण में राजस्व सेवाओ में नवाचार के लिए अविवादित नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, नक्शा इंद्राज, त्रुटि सुधार, आय जाति निवास के संबध मे पटवारियां को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कलेक्टर लंगेह ने कहा कि सीमांकन का निराकरण आरआई के मार्गदर्शन में समय सीमा में सुनिश्चित किया जाए। त्रुटि सुधार संबंधी खातों का भी संकलन कर तीन माह के भीतर त्रुटि सुधार का निराकरण करें। ग्राम स्तर पर अतिक्रमण पंजी का निर्माण करते हुए शासकीय भूमि में हुए अतिक्रमण को अनिवार्य रूप से दर्ज करें और नए अतिक्रमण को रोके। उन्होंने कहा कि आगामी धान खरीदी में रकबा संशोधन के संबंध में शिकायत मिल सकती है जिसे तत्काल जांच कर कार्रवाई किया जाए।

इसी तरह नक्शा बंटाकन का कार्य भी आगामी 06 माह में पूर्ण करें। नक्शा अपडेशन के लिए प्रत्येक पटवारी प्रति सप्ताह लक्ष्य निर्धारित करें। उन्होंने कहा कि जाति प्रमाण पत्र के संबंध में विशेष ग्राम सभा में भी प्रस्ताव पारित कराएं और स्कूली बच्चों के नाम जुड़वाएं। प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर  रवि कुमार साहू, एसडीएम  हरिशंकर पैकरा, भू अधीक्षक  प्रमोद एवं 6 तहसीलों के 120 पटवारी मौजूद थे।

Mahasamund : आबकारी टीम ने जप्त की 14.5 लीटर महुआ शराब

No comments Document Thumbnail

 महासमुंद : कलेक्टर  विनय कुमार लंगेह के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में गुरुवार को आबकारी वृत्त बागबाहरा की टीम द्वारा छापामार कार्रवाई की गई। 


कार्रवाई के दौरान ग्राम बागबाहरा निवासी सुनील पांडे के रिहायशी मकान से प्लास्टिक बाल्टी में रखे 2 पॉलीथिन में 9 लीटर एवं एक लीटर वाली 6 प्लास्टिक बोतल में 5.5 लीटर कुल 14.5 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब कीमत 2900 रुपए बरामद कर जप्त किया गया। 

आरोपी के विरुद्ध धारा 34(1)क,  34(2), 59(क) के तहत गैर जमानती प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है। उपरोक्त कार्यवाही आबकारी उप निरीक्षक वृत्त बागबाहरा विकास बढेंद्र के नेतृत्व में की गई। जिसमें आबकारी उप निरीक्षक मुकेश कुमार वर्मा तथा आबकारी स्टॉफ महासमुंद मौजूद थे।

महासमुंद : कलेक्टर ने ली स्कूल प्राचार्यों की बैठक, कक्षा 10वी और 12वी के बेहतर परीक्षा परिणाम पर जोर

No comments Document Thumbnail

 महासमुंद  : कलेक्टर  विनय कुमार लंगेह ने आज स्कूल शिक्षा विभाग के प्राचार्यों, विकासखंड शिक्षा अधिकारियों, विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयको की समीक्षा बैठक ली। बैठक में विगत वर्ष के कक्षा दसवीं और कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष बेहतर परिणाम के लिए चर्चा की गई। इस दौरान कलेक्टर ने औसत से कम प्रतिशत वाले शालाओं के प्राचार्य और शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले शालाओं के प्राचार्यों से चर्चा कर कमियों और खूबियों के बारे में जानकारी ली। पूरे जिले के प्राचार्य को सत्र 2024-25 में कक्षा दसवीं एवं कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम कम से कम 90 प्रतिशत लाने के लिए रणनीति बनाकर लक्ष्य दिया गया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ  एस. आलोक, जिला शिक्षा अधिकारी मोहन राव सावंत सहित शिक्षा अधिकारी और सभी स्कूलों के प्राचार्य मौजूद थे।



कलेक्टर लंगेह ने बैठक में प्राचार्यों से कहा कि वास्तव में प्रार्चाय स्कूल के धुरी होते हैं वे अपने लीडरशिप भूमिका निभाएं और स्वयं एक उदाहरण बनें। उन्होंने कहा कि जिन विषयों में कमजोर परफॉर्मेंस है उसमें विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। विशेषकर अंग्रेजी और गणित विषयों को लेकर शिक्षक विशेष प्रयास करे। कलेक्टर ने कहा कि बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए स्कूलों में पालकों की भागीदारी बढ़ानी होगी। हर माह कम से कम पालक शिक्षक बैठक नियमित रूप से आयोजित किया जाए। परीक्षा के पहले पालकों को परीक्षा की जानकारी दे और उन्हें घर में मॉनिटरिंग करने की जिम्मेदारी भी देवें। कलेक्टर ने कहा कि जिन स्कूलों का परीक्षा परिणाम बेहतर हो सकता था उसमें सुधार करने की रणनीति बनाएं।


 कलेक्टर लंगेह ने बच्चों के नियमित टेस्ट पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों की साप्ताहिक और मासिक टेस्ट लेना सुनिश्चित करें और प्रगति पत्रक के माध्यम से उनके परिणामों की समीक्षा करते रहें। कलेक्टर ने प्राचार्यों से कहा कि सभी शिक्षक समय पर स्कूल आएं और अपना कोर्स पूरा करें। स्कूल में किसी भी तरह की नशाखोरी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जानकारी मिलने पर सीधे सस्पेंड किए जायेंगे। बैठक में परीक्षा परिणाम का पांच वर्गों के अनुसार समीक्षा की गई जिसमें 30 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले विद्यालय जिनकी संख्या शून्य है, 30 प्रतिशत से 60 प्रतिशत तक परीक्षा परिणाम वाले शालाओं की संख्या 09, 60 से 90 प्रतिशत तक वाले विद्यालयों की संख्या 97 एवं 90 से अधिक 68 और शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले 14 विद्यालयों की समीक्षा की गई। ज्ञात है कि जिले में कक्षा 10वीं में 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम वाले 14 स्कूल एवं 12वीं में 20 स्कूल शामिल हैं।


इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ  एस. आलोक ने कहा कि बच्चों से अधिक से अधिक संवाद करने की आवश्यकता है। प्राचार्य भी बच्चों से सीधे संवाद कर उनकी परेशानियों को समझ कर हल करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि स्कूलों में जाति प्रमाण पत्र बनाना भी आवश्यक है। इसलिए प्राचार्यगण इसे गम्भीरता से लेते हुए प्रत्येक बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कलेक्टर के मार्गदर्शन में इस सत्र में बेहतर रिजल्ट आएगा।


इस अवसर पर हाई स्कूल परसदा, मेमरा, पिथौरा, सिरबोड़ा, केजुवा, महासमुंद नयापारा, पटेवा के प्राचार्यों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि ब्लूप्रिंट के आधार पर प्रश्न निर्माण कर प्रति सप्ताह मूल्यांकन करने से, तिमाही, छमाही परीक्षा को बोर्ड पैटर्न में प्रश्न पत्र निर्माण कर बच्चों से हल करने से एवं विगत 5 वर्षों के अनसॉल्वड पेपर को अच्छे से अभ्यास करने से रिजल्ट में सुधार जरूर होगा। सभी शिक्षक यदि ठान ले कि हमको बेहतर से बेहतर रिजल्ट देना है तो कोई बड़ी बात नहीं है। सभी स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति के साथ-साथ बच्चों की शत् प्रतिशत उपस्थिति पर विशेष ध्यान देना शामिल था। इसके अलावा लेखन कौशल को भी अभ्यास में लाना होगा।


बैठक में जिला मिशन समन्वयक श्री कमल नारायण चंद्राकर, सहायक संचालक सतीश नायर, व श्री नंद किशोर सिन्हा सहायक संचालक, परियोजना समन्वयक श्री रेखराज शर्मा, पांचो विकासखंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी सहित जिले के सभी स्कूल के प्राचार्य उपस्थित थे।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.