Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

लकवाग्रस्त पति को पत्नी ने पिलाया ज़हर, मासूम बच्चों की गवाही से खुला खौफनाक मर्डर राज

Document Thumbnail

 कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पत्नी ने अपने लकवाग्रस्त पति को पानी में कीटनाशक मिलाकर पिलाया, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस जघन्य हत्या का खुलासा मासूम बच्चों की गवाही से हुआ।


मामला दर्री थाना क्षेत्र के आशा नगर लाटा का है। यहां रहने वाला 38 वर्षीय अरुण सिंह पिछले करीब डेढ़ साल से लकवाग्रस्त था और पूरी तरह अपनी पत्नी बंटी देवी (35) पर निर्भर था। 27 जनवरी की शाम पत्नी ने कथित तौर पर पानी में कीटनाशक मिलाकर पति को पिला दिया।

बेटी ने देखा, बेटे को बताया

घटना के समय घर में मौजूद बेटी ने अपनी मां को पानी में कीटनाशक मिलाते हुए देख लिया। उसने यह बात अपने 13 वर्षीय बड़े भाई को बताई। बच्चों ने घर में रखी कीटनाशक की शीशी देखी, जो पूरी तरह खाली थी।

इसके कुछ ही देर बाद अरुण की तबीयत बिगड़ने लगी। बच्चों के अनुसार, पिता की हालत गंभीर होने के बावजूद मां लगातार अस्पताल ले जाने में टालमटोल करती रही। पूरी रात अरुण तड़पता रहा।

इलाज के दौरान मौत

28 जनवरी की तड़के अरुण को जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो दिन तक इलाज चला, लेकिन 30 जनवरी की सुबह उसकी मौत हो गई।

बच्चों से मिली अहम जानकारी के आधार पर पुलिस ने पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। सख्ती से पूछताछ करने पर बंटी देवी ने कीटनाशक पिलाकर हत्या करने की बात स्वीकार कर ली।

अवैध संबंध की आशंका

पुलिस जांच में सामने आया है कि अरुण सिंह लकवाग्रस्त होने के साथ-साथ टीबी से भी पीड़ित था। पिछले डेढ़ साल से पत्नी उसकी देखभाल कर रही थी और परिवार आर्थिक मदद भी कर रहा था। बेटे के बयान के अनुसार, मां अक्सर मोबाइल पर किसी से लगातार बात करती थी, जिससे पुलिस ने अवैध संबंध की आशंका भी जताई है।

सोची-समझी साजिश

बताया जा रहा है कि 27 जनवरी की सुबह बंटी देवी ने बेटे से फूलों में छिड़काव के बहाने कीटनाशक मंगवाया। शाम को उसने पहले बेटा-बेटी को कमरे से बाहर भेजा और फिर पति को ज़हर मिला पानी पिला दिया। बेटी ने खिड़की से पूरी घटना देख ली, लेकिन मां ने बहाने बनाकर उसे चुप करा दिया।

पुलिस जांच जारी

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शुरुआत में आरोपी पत्नी पुलिस को गुमराह करती रही, लेकिन सख्त पूछताछ में सच सामने आ गया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Next Story Older Post Home
Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.