Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

संडे मार्केट में चला निगम का बुलडोजर, अतिक्रमण हटाकर सुधारी ट्रैफिक व्यवस्था

Document Thumbnail

 भिलाई। शहर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए भिलाई नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने रविवार सुबह सुपेला संडे मार्केट में सख्त कार्रवाई की। सुबह करीब 6 बजे भारी पुलिस बल की मौजूदगी में निगम की टीम ने बेजा कब्जा हटाने का अभियान शुरू किया, जिससे इलाके में कुछ देर के लिए हलचल मच गई।


कार्रवाई के दौरान अवैध रूप से लगाए गए ठेले, दुकानें और अस्थायी निर्माण हटाए गए। भारी पुलिस बल की तैनाती के चलते किसी भी तरह का विरोध सामने नहीं आया और पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।


पहले दी गई थी सूचना, रात में निकाला गया फ्लैग मार्च

नगर निगम प्रशासन ने बताया कि यह कार्रवाई पूरी तरह पूर्व नियोजित थी। शनिवार देर रात दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की सूचना दी गई थी। इसके साथ ही पुलिस फोर्स ने पूरे क्षेत्र में गश्त कर आने वाली कार्रवाई को लेकर दुकानदारों को आगाह किया था।

कार्रवाई के दौरान सुपेला, छावनी, खुर्सीपार, सेक्टर-6 कोतवाली और जामुल थाने की पुलिस टीमें तैनात रहीं। महिला पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा। शनिवार देर रात सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में क्षेत्र में फ्लैग मार्च भी निकाला गया था, ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे।

गौरतलब है कि सुपेला संडे मार्केट में हर रविवार बेतरतीब ढंग से दुकानें लगने के कारण ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हो जाती थी। सड़क पर अतिक्रमण से राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लगातार मिल रही शिकायतों और कलेक्टर तक पहुंचे मामलों के बाद नगर निगम ने यह सख्त कदम उठाया है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.