Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

रफ्तार का कहर: मुरूम लोड हाइवा ने बाइक सवारों को कुचला; 3 की मौत

Document Thumbnail

 रायपुर। नेशनल हाईवे–53 एक बार फिर खून से लाल हो गया। शुक्रवार सुबह पारागांव के पास हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि टक्कर के बाद शव सड़क पर क्षत-विक्षत अवस्था में बिखर गए, जिसे देखकर मौके पर मौजूद लोगों की रूह कांप उठी।


मृतकों में मंगलू जलक्षत्री और उनका 6 वर्षीय मासूम बेटा तिलक शामिल है। तीसरे मृतक की पहचान की जा रही है। इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महासमुंद की ओर से तेज रफ्तार में आ रहा मुरूम से भरा हाइवा वाहन सामने से आकर मोटरसाइकिल से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और उस पर सवार तीनों लोग दूर जा गिरे। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद कुछ देर तक सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। आरोपी हाइवा चालक वाहन को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया।

सूचना मिलते ही आरंग पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों के अवशेष एकत्र कर पंचनामा कार्रवाई के बाद मर्चुरी भेजा। घातक हाइवा वाहन को जब्त कर लिया गया है और फरार चालक की तलाश में आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी गई है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.