Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

मोबाइल विवाद ने लिया खौफनाक मोड़: पति से झगड़े के बाद पत्नी ने खुद को पेट्रोल डालकर जलाया

Document Thumbnail

 दुर्ग। जिले के पाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चांगोरी में पति-पत्नी के बीच मोबाइल फोन को लेकर हुआ विवाद देखते ही देखते दर्दनाक घटना में बदल गया। गुस्से में आकर पत्नी ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली, जिससे वह करीब 45 प्रतिशत तक झुलस गई। महिला की हालत गंभीर होने पर उसे रायपुर स्थित मेकाहारा अस्पताल रेफर किया गया है।


घटना सोमवार शाम करीब चार बजे की है। ग्राम चांगोरी निवासी ओमप्रकाश बंजारे और उसकी पत्नी विसवंतीन बंजारे (32) के बीच मोबाइल फोन को लेकर कहासुनी शुरू हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि नाराज होकर विसवंतीन ने घर में रखी पेट्रोल की बोतल उठाई और खुद पर पेट्रोल डालकर माचिस से आग लगा ली।

आग लगते ही पति ओमप्रकाश ने तत्परता दिखाते हुए किसी तरह आग बुझाई और आसपास के लोगों की मदद से पत्नी को पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए महिला को रायपुर रेफर किया गया।

घटना की सूचना मिलते ही पाटन थाना प्रभारी राजेश मिश्रा और नायब तहसीलदार भूपेंद्र सिंह अस्पताल पहुंचे। नायब तहसीलदार ने अस्पताल में ही महिला का बयान दर्ज किया। बयान में महिला ने स्पष्ट किया कि उसने मोबाइल विवाद के बाद गुस्से में आकर खुद को आग लगाई। महिला ने यह भी बताया कि पेट्रोल उसके पति द्वारा वाहन के लिए लाया गया था।

पुलिस के अनुसार महिला के पेट का हिस्सा लगभग 45 प्रतिशत तक झुलस चुका है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।

बताया गया है कि दंपति के दो छोटे बच्चे हैं—आठ साल की बेटी और पांच साल का बेटा। पति ओमप्रकाश रोजी-मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.