Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

सुकमा में टूटा माओवादी नेटवर्क, 4 इनामी नक्सलियों का सरेंडर

Document Thumbnail

 सुकमा। छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर डिवीजन में चलाए जा रहे “पूना मारगेम – पुनर्वास से पुनर्जीवन” अभियान को एक बड़ी सफलता मिली है। जिला पुलिस सुकमा एवं आंध्रप्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिला पुलिस के संयुक्त प्रयासों से कुल 8 लाख रुपये के इनामी चार माओवादी कैडरों, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं, ने आत्मसमर्पण कर दिया।


आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी कैडरों में गोलापल्ली LOS का कमांडर एवं अन्य पार्टी सदस्य शामिल हैं। सुरक्षा बलों ने इनके कब्जे से SLR, INSAS, .303 और .315 बोर राइफल सहित भारी मात्रा में हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किया है।

आत्मसमर्पण कार्यक्रम बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक पी. सुंदरराज (आईपीएस), पुलिस अधीक्षक सुकमा किरण चव्हाण (आईपीएस), पंकज मीणा (आईपीएस), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित शाह (आईपीएस) तथा 2IC कोंटा रेंज सीआरपीएफ अरविंद पी. आनंद की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शासन की पुनर्वास नीति और लगातार दबाव के चलते माओवादी मुख्यधारा में लौटने को मजबूर हो रहे हैं। यह आत्मसमर्पण अभियान क्षेत्र में शांति और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.