Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

अपेक्स बैंक में बड़ा खुलासा, फर्जी किसान लोन की होगी EOW जांच

Document Thumbnail

 रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के अध्यक्ष केदारनाथ गुप्ता ने रायपुर के पंडरी स्थित अपेक्स बैंक मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बैंकिंग व्यवस्था, किसान हित और पूर्व में हुए कथित भ्रष्टाचार को लेकर अहम घोषणाएं कीं। उन्होंने किसानों के नाम पर हुए लोन घोटाले की जांच आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) से कराने की बात कही।


केदारनाथ गुप्ता ने आरोप लगाया कि पिछली सरकार के कार्यकाल में किसानों के नाम पर बिना जानकारी के लोन उठाए गए। कई मामलों में किसानों को तब जानकारी मिली, जब उन्हें नोटिस भेजे गए। उन्होंने कहा कि उस दौर में व्यापक स्तर पर गड़बड़ियां हुईं, जिनमें कुछ मामलों में कार्रवाई हुई है, जबकि शेष मामलों की फाइलें अब दोबारा खोली जा रही हैं।

“अपेक्स बैंक को बनाएंगे भ्रष्टाचार-मुक्त मॉडल बैंक”

अपेक्स बैंक अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान सरकार की मंशा बैंक को आधुनिक, पारदर्शी और किसान-हितैषी मॉडल बैंक के रूप में विकसित करने की है। इसी उद्देश्य से तकनीकी सुधार किए जा रहे हैं, ताकि भ्रष्टाचार की संभावनाओं को पूरी तरह खत्म किया जा सके और किसानों को सीधा लाभ मिल सके।

बायोमेट्रिक सिस्टम से फर्जी लोन पर लगेगी रोक

केदारनाथ गुप्ता ने बताया कि अब लोन वितरण प्रक्रिया में बायोमेट्रिक सिस्टम लागू किया जा रहा है। इसके तहत किसान को स्वयं उपस्थित होकर थंब इम्प्रेशन देना अनिवार्य होगा। इससे किसानों के नाम पर फर्जी लोन लेने की प्रवृत्ति और बिचौलियों की भूमिका समाप्त होगी।

उन्होंने स्पष्ट किया कि किसानों के नाम पर लोन लेकर गड़बड़ी करने वालों की पहचान की जा रही है और ऐसे मामलों की EOW से जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

किसानों को बड़ी राहत, कैश लिमिट बढ़ी

अपेक्स बैंक अध्यक्ष ने किसानों को राहत देते हुए बताया कि कृषि ऋण में नकद राशि की सीमा बढ़ा दी गई है। पहले जहां 60 प्रतिशत नकद और 40 प्रतिशत खाद-बीज के रूप में दिया जाता था, अब नकद सीमा 66 प्रतिशत कर दी गई है। यह निर्णय किसानों की वास्तविक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

प्रेस वार्ता के दौरान केदारनाथ गुप्ता ने कहा कि अपेक्स बैंक अब घोटालों का अड्डा नहीं, बल्कि किसानों का भरोसेमंद सहारा बनेगा।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.