Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

महासमुंद ब्लाइंड मर्डर केस सुलझा: सोने-चांदी के गहनों के लिए महिला की हत्या

Document Thumbnail

 छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के तुमगांव थाना क्षेत्र में एक साल पहले मिले अज्ञात महिला के जले हुए शव के अंधे कत्ल का आखिरकार पुलिस ने खुलासा कर दिया है। कोडार डेम जंगल में हुई इस जघन्य वारदात ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया था। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में आरोपी सूरज ध्रुव को गिरफ्तार कर लिया है।


पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने लालच और लूट की नीयत से महिला की हत्या की और पहचान छिपाने के लिए शव को जला दिया। आरोपी के कब्जे से मृतका के पहने हुए सोने-चांदी के गहने और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।

ऐसे सामने आया था मामला

यह मामला 2 अप्रैल 2025 को सामने आया था, जब प्रार्थी देवदास चेलक ने तुमगांव थाना क्षेत्र के कोडार डेम स्थित सागौन जंगल में एक अज्ञात महिला का जला हुआ और क्षत-विक्षत शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी थी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।

शुरुआत में मृत महिला की पहचान नहीं हो पाने के कारण यह केस पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया था। बाद में डीएनए परीक्षण के जरिए मृतका की पहचान सुनीता रजक (55 वर्ष), पति राजेश रजक, निवासी धमतरी के रूप में हुई।

लिफ्ट लेकर निकली, फिर हो गई थी लापता

पहचान के बाद परिजनों ने बताया कि सुनीता रजक अपनी बड़ी बहन के घर ग्राम पटेवा मड़ई मेला देखने आई थी। 30 जनवरी 2025 को वह पटेवा से महासमुंद जाने के लिए एक अज्ञात व्यक्ति से मोटरसाइकिल में लिफ्ट लेकर निकली थी, जिसके बाद वह लापता हो गई। इस संबंध में थाना पटेवा में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी।

आरोपी तक ऐसे पहुंची पुलिस

पुलिस ने एक साल तक तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर तंत्र के माध्यम से लगातार जांच की। टेक्निकल टीम की मेहनत के बाद पुलिस को आरोपी सूरज ध्रुव, पिता हृदय ध्रुव, निवासी ग्राम खुंटेरी, थाना खल्लारी तक पहुंचने में सफलता मिली।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि वह पहले भी 1 अप्रैल 2018 को अपनी पत्नी संतोषी ध्रुव की हत्या के मामले में जेल जा चुका है और दिसंबर 2024 में जेल से रिहा हुआ था। जेल से छूटने के बाद वह अपनी बहन और जीजा के घर ग्राम कौंवाझर में रह रहा था और अपने जीजा की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल का उपयोग करता था।

जंगल ले जाकर की हत्या

आरोपी ने बताया कि 30 जनवरी 2025 को वह पटेवा बस्ती की ओर गया था। लौटते समय ग्राम पटेवा के नंदी चौक के पास सुनीता रजक ने उससे लिफ्ट मांगी। उसने महिला को महासमुंद छोड़ने का झांसा देकर पहले कोडार डेम घुमाया और बाद में अपने जीजा के घर के पीछे स्थित एक बंद मकान में रहने की व्यवस्था की।

करीब डेढ़ महीने बाद जब महिला ने घर लौटने की जिद की और विवाद बढ़ने लगा, तो आरोपी के मन में लालच आ गया। मार्च के अंतिम सप्ताह में एक शाम करीब 7 से 7:30 बजे के बीच उसने महिला को खाना खिलाया और महासमुंद छोड़ने के बहाने मोटरसाइकिल पर बैठाकर कोडार बस्ती पार कर सागौन जंगल की कच्ची सड़क पर ले गया।

वहां मोटरसाइकिल खराब होने का बहाना बनाकर महिला को नीचे उतारा और पीछे से साड़ी खींचकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने महिला के सोने-चांदी के गहने लूट लिए और पहचान छिपाने के लिए सूखे पत्ते और लकड़ी डालकर शव को जला दिया। महिला का बैग, सैंडल, दवाइयां और अन्य सामान भी जला दिया गया।

गहने और बाइक बरामद

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर दो नग सोने के टॉप, दो नग चांदी की पायल, छह नग चांदी की बिछिया, बैग में रखा एक सोने का झुमका और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (CG-06-GA-3140) जब्त की है। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.