Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

Kharod News : वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में 'प्रतिभा सम्मान समारोह' आयोजित, खरौद के तिवारीपारा स्थित मिडिल स्कूल में चतुर्थ वर्ष हुआ आयोजन, छात्र-छात्राओं में दिखा उत्साह...

Document Thumbnail

 जांजगीर-चाम्पा. खरौद के तिवारीपारा स्थित मिडिल स्कूल में वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में 'प्रतिभा सम्मान समारोह' चतुर्थ वर्ष का आयोजन किया गया. इस दौरान अतिथि के रूप में पामगढ़ विधायक शेषराज हरबंश, खरौद कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जीसी भारद्वाज, जिला पंचायत की अध्यक्ष सत्यलता मिरी, नगर पंचायत खरौद के अध्यक्ष गोविंद यादव, जिला अग्निशमन अधिकारी योग्यता साहू, माध्यमिक शिक्षा मंडल के सदस्य चंद्रकांत तिवारी, नपं उपाध्यक्ष महेश्वर यादव, हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य आरके गोस्वामी और पार्षदगण समेत अन्य अतिथि मौजूद थे.


यहां 12 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया और सम्मान पाकर वे बेहद उत्साहित नजर आए. छात्र-छात्राओं ने कहा कि ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए और आयोजन की यह सराहनीय पहल है. सम्मान मिलने से छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन मिला है. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू स्मृति आयोजन समिति के संयोजक राजकुमार साहू ने प्रतिभा सम्मान समारोह के उद्देश्य की जानकारी दी. यहां ट्रैफिक टीआई लालन पटेल ने भी छात्र-छात्राओं और उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में बताया.


इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ाने की दिशा में लगातार सार्थक प्रयास किया जा रहा है. आयोजन का यह चौथा वर्ष है और सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं की मुस्कान से पता चल रहा है कि वे बहुत खुश हैं. अतिथियों ने कहा कि आयोजन समिति के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में लगातार बेहतर प्रयास किया जा रहा है, जिसकी जितनी तारीफ की जाए, कम है.


कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कोमल साहू और मिडिल स्कूल की प्रधान पाठक श्रीमती सरोज यादव ने आभार व्यक्त किया. इस मौके पर वरिष्ठ नागरिक रामलाल यादव, सुबोध शुक्ला, पार्षद हरेकृष्ण साहू, नेहरू राही, गोविंद धृतलहरे, हुलास राम साहू, नीलम यादव, रामसहाय यादव, सत्यम सिदार, स्कूल के अध्यक्ष उग्रसेन साहू,


 पूर्व पार्षद धनंजय रात्रे, प्रेमेंन्द्र कुमार यादव, पुष्कर साहू, रेवतीरमण साहू, दिनेश भारद्वाज, युवा जागरण समिति के जागेश्वर साहू, संकट मोचन ब्लड सेंटर के संचालक गोविंद साहू, इंदलदेव सेवा समिति के कृष्णकुमार आदित्य, हेमंत साहू, गोपाल यादव, लव सोनी, फिरत आदित्य, रमा यादव, बलराम आदित्य, दीपक देवांगन, कन्हैया लाल श्रीवास वरिष्ठ व्याख्याता, देवेन्द्र कश्यप प्र पाठक, विनय देवांगन प्र पाठक, श्रीमती रश्मि कश्यप प्र पाठक, श्रीमती शांता देवी साहू, प्र पाठक, प्रमिल यादव, उपेन्द्र सिंह ध्रुव संकुल समन्वयक, श्रीमती सावित्री यादव, गोरेलाल कश्यप, रविशंकर यादव , नील कमल साहू, कन्हैया कश्यप, श्रीमती रश्मि सोनी,


 श्रीमती लीना सोनी, श्रीमती नंदनी कश्यप, सावित्री यादव, देवेन्द्र कश्यप, पालकगण कबीर दास, अनुसुइया, हीरा साहू, लच्छी राम यादव, मधु सारथी, दिनेश यादव, ज्योति बाई यादव, आशा बाई, कार्तिक राम, जयंती बाई, सुनैना यादव, संध्या, गुलाब साहू, रमेश तिवारी, राजेंद्र, घनश्याम, अशोक राही, कृष्ण कुमार, प्रिया, गंगा राही, रितु सारथी, संतोष सारथी, रमेश भारद्वाज, पुष्पा बंजारे, रम्भा बाई, वीर साहू, पुष्पेंद्र,कुलपत प्रसाद, गौतम समेत बड़ी संख्या में मौजूद थे. 


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.