Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

पूर्व CM भूपेश बघेल को सोशल मीडिया पर गाली देना पड़ा भारी, आरोपी गिरफ्तार

Document Thumbnail

 रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा और गाली-गलौज करने का मामला सामने आने के बाद रायपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।


पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान अमित सेन के रूप में हुई है, जो भिलाई स्थित आरोग्य हॉस्पिटल में ड्रेसर के पद पर कार्यरत था। आरोपी द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए पोस्ट साझा की गई थी, जो देखते ही देखते वायरल हो गई।

बताया गया कि कुछ दिन पहले एक वीडियो और पोस्ट सोशल मीडिया पर सामने आई थी, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया था। इस मामले को लेकर NSUI अध्यक्ष शान्तनु झा के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ता और प्रदेश पदाधिकारी 27 जनवरी को सिविल लाइन थाना पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज कराई। NSUI ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी अमित सेन के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196, 352, 353(2) एवं 356 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। इसके बाद 29 जनवरी (गुरुवार) को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से भी कड़ा रुख अपनाया गया। जिला कांग्रेस कमेटी, भिलाई द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया तथा सुपेला थाना प्रभारी विजय यादव को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई। विरोध के बाद पुलिस ने जांच में तेजी लाई।

आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि सहायक पुलिस आयुक्त रमाकांत साहू ने की है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने शराब के नशे में आपत्तिजनक पोस्ट किया था। आरोपी मूलतः मध्यप्रदेश के शहडोल जिले का निवासी बताया जा रहा है।

फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। मामले की आगे की जांच जारी है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.