Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

चुनाव आयोग का फैसला: 5 राज्यों में छत्तीसगढ़ के 25 IAS और 5 IPS तैनात

Document Thumbnail

 नई दिल्ली। आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में चुनाव पर्यवेक्षकों (ऑब्जर्वर) की नियुक्ति कर दी है। इस कड़ी में छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। निर्वाचन आयोग ने राज्य के कुल 30 अधिकारियों को चुनाव ऑब्जर्वर नियुक्त किया है।


नियुक्त किए गए अधिकारी असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी में जाकर चुनावी प्रक्रिया की निगरानी करेंगे और निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करेंगे। इनमें 25 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और 5 भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारी शामिल हैं।


चुनाव ऑब्जर्वर के रूप में नियुक्त किए गए अधिकारियों में आनंद छाबड़ा, रतन लाल डांगी, अजय कुमार यादव, अंकित कुमार गर्ग और बद्रीनारायण मीणा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। ये अधिकारी निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार चुनाव प्रचार, मतदान, मतगणना और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखेंगे।

निर्वाचन आयोग द्वारा की गई यह नियुक्ति चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.