Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

तंत्र-मंत्र के बहाने यौन शोषण व जबरन विवाह का मामला, थाने से फरार आरोपी तांत्रिक गिरफ्तार

Document Thumbnail

 भिलाई। तंत्र-मंत्र के नाम पर युवती से यौन शोषण, जबरन विवाह और धोखाधड़ी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी तांत्रिक को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी भिलाई-3 थाना परिसर से फरार हो गया था और नाम बदलकर बलौदाबाजार जिले में रह रहा था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।


पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान हेमंत अग्रवाल (41), निवासी अमलेश्वर के रूप में हुई है। आरोपी पर अपहरण, दुष्कर्म, धमकी और धोखाधड़ी सहित कई गंभीर धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज है। मामला जामुल थाना क्षेत्र से संबंधित है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि 19 नवंबर 2025 को पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। शिकायत में आरोप लगाया गया कि आरोपी ने स्वयं को तांत्रिक बताकर परिवार का विश्वास जीता और तंत्र-मंत्र से समस्याएं दूर करने का झांसा देकर युवती को अपने प्रभाव में लिया। आरोप है कि आरोपी ने युवती के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उन्हें सार्वजनिक करने की धमकी दी और इस आधार पर उसके साथ बार-बार शारीरिक संबंध बनाए।

शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि आरोपी ने युवती की इच्छा के विरुद्ध आर्य समाज में विवाह कराया और इस दौरान जबरन गर्भपात भी कराया गया। 19 नवंबर को आरोपी कथित रूप से युवती को कार से घर से ले गया और विभिन्न स्थानों पर घुमाने के बाद रायपुर पहुंचा। बाद में पुलिस ने 21 नवंबर को दोनों को रायपुर से बरामद किया था।

इस प्रकरण में आरोपी को भिलाई-3 थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था, लेकिन वह थाने से फरार हो गया। इसके बाद वह छत्तीसगढ़ के बाहर और अलग-अलग स्थानों पर छिपता रहा। हाल ही में उसके बलौदाबाजार जिले के गीतपुरी क्षेत्र में नाम बदलकर रहने की सूचना मिली, जिसके आधार पर दुर्ग पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रकरण की विवेचना जारी है और सभी तथ्यों व साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.