Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

प्यार का खौफनाक अंत: शादी से मना करने पर महिला की हत्या

Document Thumbnail

 बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक जघन्य हत्या का मामला सामने आया है। डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र में एक युवक ने शादी से इनकार किए जाने पर अपनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को जंगल में पत्थरों के नीचे छिपा दिया। आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए मृतिका का मोबाइल फोन अलग-अलग स्थानों पर ऑन कर बाद में उसे तोड़ दिया।


मृतिका की पहचान पाररास गांव निवासी कमला राजपूत (35 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि आरोपी नेमीचंद साहू (29 वर्ष) तरौद गांव का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार दोनों के बीच पिछले पांच वर्षों से प्रेम संबंध था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 16 जनवरी को आरोपी ने कमला को बाइक से डौंडीलोहारा घुमाने के बहाने गुरामी डैम के पास जंगल ले गया। वहां दोनों ने शराब पी। इसी दौरान आरोपी ने कमला पर किसी अन्य व्यक्ति से बातचीत करने का शक जताया और उस पर शादी का दबाव बनाया। कमला द्वारा शादी से इनकार करने पर विवाद बढ़ गया।

आरोपी ने पहले गला दबाकर कमला को बेहोश किया, फिर उसे करीब 50 मीटर तक घसीटा और पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को जंगल में पत्थरों से ढककर वह मौके से फरार हो गया।

घटना का खुलासा 24 जनवरी को हुआ, जब ग्रामीणों को जंगल से दुर्गंध आने पर संदेह हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सड़ी-गली अवस्था में महिला का शव बरामद किया। मृतिका की कलाई पर ‘KL’ टैटू के आधार पर पहचान की गई। बाद में मृतिका के भाई ने शव की पुष्टि की।

मामले की गंभीरता को देखते हुए बालोद एसपी योगेश पटेल के निर्देश पर तीन विशेष जांच टीमें गठित की गईं। कॉल डिटेल, लोकेशन, सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी नेमीचंद साहू को हिरासत में लिया।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि वह नशे की हालत में था और शक के चलते उसने हत्या की। पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी मृतिका का मोबाइल लेकर घर लौटा, 17 जनवरी को उसे पाररास क्षेत्र में ऑन किया और बाद में दुर्ग में मोबाइल तोड़ दिया, ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आगे की जांच जारी है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.