Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

सड़क किनारे दिखा टाइगर, रायपुर–विशाखापटनम मार्ग पर मची हलचल

Document Thumbnail

 धमतरी। धमतरी जिले में एक बार फिर बाघ (टाइगर) की मौजूदगी सामने आई है। इस बार बाघ घने जंगलों के बजाय सड़क किनारे विचरण करता नजर आया, जिससे क्षेत्र में चर्चा और सतर्कता का माहौल बन गया है। बाघ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना केरेगांव से कोटरवाही होते हुए कुरूद मार्ग पर स्थित रायपुर–विशाखापटनम नए मार्ग की बताई जा रही है। सोमवार को 102 एम्बुलेंस के पायलट खिलावन निषाद एम्बुलेंस से उक्त मार्ग से गुजर रहे थे। इसी दौरान सड़क किनारे उन्हें एक बाघ दिखाई दिया।

खिलावन निषाद ने सतर्कता बरतते हुए एम्बुलेंस से बाहर उतरे बिना ही वाहन के भीतर से बाघ का वीडियो बना लिया। वीडियो में बाघ सड़क के पास टहलता हुआ दिखाई दे रहा है। यह वीडियो सामने आने के बाद आसपास के इलाकों में बाघ की मौजूदगी को लेकर लोगों में चर्चा के साथ-साथ हल्की दहशत का माहौल भी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग से रोजाना बड़ी संख्या में वाहन गुजरते हैं, ऐसे में बाघ की मौजूदगी को हल्के में नहीं लिया जा सकता। वन विभाग को इस संबंध में जानकारी दिए जाने की बात कही जा रही है।

इस मामले में धमतरी डीएफओ से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक उनसे संपर्क नहीं हो सका। वन विभाग की आधिकारिक पुष्टि और आगे की कार्रवाई का इंतजार किया जा रहा है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.