Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

तुमगांव जोन में एफ.एल.एन. द्वितीय चरण प्रशिक्षण का समापन, आनंद मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा आकर्षण का केंद्र

Document Thumbnail

तुमगांव। एफ.एल.एन. (Foundational Literacy and Numeracy) के अंतर्गत नवीन पाठ्यक्रम पर प्राथमिक शाला के शिक्षकों का विकासखण्ड स्तरीय पाँच दिवसीय द्वितीय चरण प्रशिक्षण, तुमगांव जोन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के पाँचवें एवं अंतिम दिवस को शिक्षकों द्वारा आनंद मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, जिसने पूरे प्रशिक्षण को उत्सवमय स्वरूप प्रदान किया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोकसंस्कृति को जीवंत करते हुए राउत नाचा, सुआ नृत्य एवं ददरिया की शानदार प्रस्तुतियाँ दी गईं। साथ ही शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों के लिए सीखने को रोचक और अनुभवात्मक बनाने की दृष्टि से विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक एवं व्यावहारिक स्टाल लगाए गए। इनमें देशी पकवान स्टाल, घड़ी दुकान स्टाल, मोबाइल दुकान स्टाल, बोतल स्टाल, फल दुकान स्टाल, मिठाई स्टाल तथा बैग स्टाल प्रमुख रहे। इन स्टालों के माध्यम से खेल-खेल में गणितीय गणना, भाषा प्रयोग एवं जीवन कौशल से जुड़ी गतिविधियों का सुंदर समन्वय देखने को मिला।

कार्यक्रम में बाबू लाल ध्रुव, जितेंद्र कुमार साहू, कुमार साहेब कुर्रे, राजेश आरमारकंडे, लक्ष्मण साहू, सालिकराम सेन,राजेश पाठक, रामनाथ यादव, मुकेश प्रजापति,भोज यादव,अनंत कुमार ध्रुव,चंद्रिका साहू, सेवाबती ठाकुर,मंजू साहू, रानू शर्मा, तरन्नुम खान,दीप्ति चंद्राकर,ओमप्रकाश साहू, मन्नूलाल चौधरी, रोमन चंद्राकर, शोभाराम साहू, हेमू पटेल सहित अनेक शिक्षकों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर गोपाल साहू, नीरज साहू एवं बलराम नेताम का मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ।

इसके अतिरिक्त विकासखण्ड के विभिन्न संकुलों से शिक्षक-शिक्षिकाओं की गरिमामयी उपस्थिति रही। आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियाँ एफ.एल.एन. के उद्देश्यों को धरातल पर उतारने में सहायक हैं तथा शिक्षकों को नवाचार, आनंददायक शिक्षण एवं बाल-केंद्रित दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित करती हैं। प्रशिक्षण का समापन सकारात्मक ऊर्जा, उत्साह एवं सीखने के नए संकल्प के साथ किया गया।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.