Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

अबूझमाड़ जंगल से 82 BGL सेल और IED सामग्री बरामद, नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम

Document Thumbnail

 नारायणपुर। अबूझमाड़ के घने जंगलों में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की एक बड़ी हिंसक साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया है। आदिंगपार–कुमेरादी क्षेत्र में चलाए गए संयुक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने 82 बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (BGL) सेल समेत भारी मात्रा में IED निर्माण सामग्री बरामद की है।


जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने इन BGL सेल को प्लास्टिक शीट में लपेटकर जमीन में दफन कर रखा था। आशंका है कि इनका इस्तेमाल सुरक्षा बलों को निशाना बनाने और बड़े हमलों को अंजाम देने के लिए किया जाना था। समय रहते बरामदगी होने से एक बड़ी घटना टल गई।

संयुक्त ऑपरेशन में मिली सफलता

यह कार्रवाई नारायणपुर पुलिस, आईटीबीपी और डीआरजी की संयुक्त टीम द्वारा की गई। खुफिया सूचना के आधार पर ओरछा, रायनार और धनोरा से लेकर आदिंगपार–कुमेरादी क्षेत्र तक व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया।

इस दौरान BGL सेल के साथ-साथ IED बनाने में उपयोग होने वाली अन्य संदिग्ध सामग्री भी जब्त की गई है। बरामद विस्फोटक सामग्री को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय करने की प्रक्रिया जारी है।

नक्सल नेटवर्क को बड़ा झटका

सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि इस बरामदगी से नक्सलियों के हथियार और विस्फोटक नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। क्षेत्र में आगे भी सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा ताकि किसी अन्य छिपे विस्फोटक या नक्सली गतिविधियों का पता लगाया जा सके।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.