Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

शराब पर 15 दिन का ‘लॉकडाउन’! कुंभ के चलते सभी दुकानें सील

Document Thumbnail

 राजिम : राजिम कुंभ कल्प मेले के दौरान प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। शराब प्रेमियों के लिए यह एक अहम सूचना है। राज्य शासन एवं कलेक्टर गरियाबंद द्वारा जारी आदेश के अनुसार कुंभ अवधि के दौरान राजिम क्षेत्र में मांस-मटन एवं शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।



जारी आदेश के तहत 1 फरवरी से 15 फरवरी तक राजिम क्षेत्र की सीमा में मांस-मटन की बिक्री पूरी तरह बंद रहेगी। वहीं श्रद्धालुओं की आस्था और धार्मिक मर्यादा को ध्यान में रखते हुए राजिम, गोबरा नवापारा एवं मगरलोड क्षेत्र की सभी देशी-विदेशी शराब दुकानें भी इस अवधि में बंद रहेंगी।




इस संबंध में राजिम एसडीएम विशाल महाराणा ने बताया कि प्रतिबंध का सख्ती से पालन कराया जाएगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई व्यक्ति या व्यापारी आदेश का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन ने आम नागरिकों एवं व्यापारियों से राजिम कुंभ कल्प मेले के दौरान सहयोग करने तथा धार्मिक भावनाओं का सम्मान बनाए रखने की अपील की है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.