Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

छत्तीसगढ़ में 14 ट्रेनें रद्द, 24 से 31 जनवरी तक रेल यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी

Document Thumbnail

 Train Cancelled : छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए एक बार फिर मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। रेलवे ने राजनांदगांव–नागपुर रेल खंड में तीसरी और चौथी लाइन जोड़ने के कार्य के चलते राज्य से गुजरने वाली 14 मेमू और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द (Train Cancelled) करने का निर्णय लिया है।


रेलवे के अनुसार, तुमसर रोड यार्ड में नॉन-इंटरलोकिंग कार्य 24 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। इस तकनीकी कार्य के कारण कई ट्रेन सेवाएं पूरी तरह रद्द रहेंगी, जबकि कुछ लोकल ट्रेनें बीच रास्ते में ही समाप्त होंगी। वहीं, दो ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से चलेंगी।

ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

24 से 31 जनवरी 2026 तक रद्द ट्रेनें:

  • तुमसर रोड–तिरोडी
  • तिरोडी–तुमसर रोड
  • इतवारी–तिरोडी
  • बालाघाट–इतवारी–तिरोडी
  • इतवारी–बालाघाट (मेमू/पैसेंजर)

28 से 31 जनवरी तक प्रभावित मेमू सेवाएं:

  • दुर्ग–गोंदिया
  • गोंदिया–दुर्ग
  • डोंगरगढ़–गोंदिया
  • इतवारी–गोंदिया

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस अवधि में रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों, नौकरीपेशा लोगों और छात्रों को विशेष असुविधा हो सकती है।

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी जरूर लें और वैकल्पिक साधनों की योजना बनाकर ही सफर करें। अधिकारियों का कहना है कि यह अस्थायी परेशानी भविष्य में बेहतर रेल कनेक्टिविटी और तेज ट्रेन संचालन के लिए जरूरी है। (Train Cancelled)

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.