Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

T20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर हुए शुभमन गिल, खराब फॉर्म और टीम कॉम्बिनेशन बना बड़ी वजह

Document Thumbnail

 India Squad For 2026 T20 World Cup : भारत में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। चयनकर्ताओं ने वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को टी-20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किया है। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया द्वारा टीम की घोषणा होते ही गिल की गैरमौजूदगी सबसे बड़ा चर्चा का विषय बन गई।


दरअसल, पिछले कुछ समय से गिल के चयन को लेकर सवाल उठ रहे थे। लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे गिल आखिरकार चयनकर्ताओं की कसौटी पर खरे नहीं उतर पाए।

क्यों नहीं मिला शुभमन गिल को मौका?

  • शुभमन गिल का हालिया टी-20 प्रदर्शन निराशाजनक रहा है।
  • पिछले 18 टी-20 मैचों में गिल एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके
  • उनकी एकमात्र मैच विनिंग पारी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ आई, जहां उन्होंने 28 गेंदों में 47 रन बनाए
  • टॉप ऑर्डर बल्लेबाज होने के बावजूद रन बनाने में लगातार असफल रहे
  • रनों के इस लंबे सूखे ने गिल की टी-20 वर्ल्ड कप की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

सूर्यकुमार यादव ने दी दो टूक सफाई

टीम की घोषणा के बाद जब कप्तान सूर्यकुमार यादव से शुभमन गिल को बाहर रखने पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने साफ कहा—

“गिल को बाहर करने का फैसला सिर्फ फॉर्म नहीं, बल्कि टीम कॉम्बिनेशन के आधार पर लिया गया है। हमें टॉप ऑर्डर में एक विकेटकीपर बल्लेबाज की जरूरत थी।”

एशिया कप और साउथ अफ्रीका सीरीज में भी निराशा

सितंबर में हुए एशिया कप को गिल की कमबैक सीरीज माना जा रहा था, लेकिन वहां भी वे प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे।
वहीं, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में समाप्त 5 टी-20 मैचों की सीरीज में गिल का प्रदर्शन औसत से भी खराब रहा—

  • तीन मैचों में सिर्फ 4, 0 और 28 रन
  • लखनऊ टी-20 बारिश से रद्द

अंतिम मुकाबले में चोट के कारण बाहर

इन सभी कारणों को देखते हुए चयनकर्ताओं ने बड़ा और सख्त फैसला लेते हुए शुभमन गिल को T20 वर्ल्ड कप 2026 टीम से बाहर कर दिया।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.