Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

स्कूल में शर्मनाक हरकत! शिक्षिकाओं ने प्रधान पाठक पर लगाए गंभीर आरोप

Document Thumbnail

 बलरामपुर। कुसमी विकासखंड के बैरडीह खुर्द प्राथमिक स्कूल में पदस्थ प्रधान पाठक बीरबल यादव पर महिला शिक्षकों के साथ अभद्र हरकतें करने के गंभीर आरोप लगे हैं। आरोपों से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।


महिला शिक्षकों का आरोप है कि प्रधान पाठक द्वारा बार-बार अश्लील व्यवहार किया गया और अनुचित संबंध बनाने का दबाव डाला गया। इससे परिसर का वातावरण बिगड़ रहा है तथा शिक्षिकाएँ मानसिक रूप से परेशान हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी शिक्षक बच्चों की पढ़ाई पर भी ध्यान नहीं देते और अक्सर धमकीपूर्ण रवैया अपनाते हैं। घटना सामने आने के बाद ग्रामवासियों में आक्रोश का माहौल है।

मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी को जांच के निर्देश दिए हैं। विभाग का कहना है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.