Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

Kisaan School : देश के पहले किसान स्कूल में 'किसान महोत्सव' आयोजित, प्रख्यात कवि व गीतकार और सांसद समेत अन्य अतिथि हुए शामिल, महोत्सव में 9 किसान, 9 पत्रकार समेत 32 लोगों का हुआ सम्मान

Document Thumbnail

 जांजगीर-चाम्पा. बहेराडीह गांव में स्थित देश के पहले किसान स्कूल में 'किसान महोत्सव' आयोजित हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रख्यात कवि व गीतकार मीर अली मीर थे. अध्यक्षता सांसद कमलेश जांगड़े ने की. विशिष्ट अतिथि के रूप में रायपुर के वरिष्ठ पत्रकार डॉ. संजय शेखर और छग राज्य हथकरघा संघ के अध्यक्ष भोजराज देवांगन, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेश अग्रवाल मौजूद थे.


यहां वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल में आयोजित किसान महोत्सव में 9 किसान, 9 पत्रकार और धरोहर के लिए पुरानी सामग्री भेंट करने वाले 9 लोगों समेत 32 लोगों का सम्मान किया गया. इस दौरान किसान महोत्सव को लेकर किसानों में गजब का उत्साह दिखा.


इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रसिद्ध कवि व गीतकार मीर अली मीर ने कहा कि देश के पहले किसान स्कूल में आकर बड़ी खुशी हुई है. यहां प्राचीन चीजों को धरोहर में अनोखे तरीके से संजोकर रखा जा रहा है, जो बहुत बड़ा प्रयास है. किसान स्कूल के इस धरोहर को नई पीढ़ी को देखने जरूर आना चाहिए. उन्होंने कहा कि छग की भाजियों को जिस तरह से संरक्षित किया जा रहा है, यह तारीफ के काबिल है. महोत्सव की अध्यक्षता कर रही सांसद कमलेश जांगड़े ने कहा कि किसान स्कूल ने बड़ी पहचान बना ली है, यह हम सबके लिए गौरव की बात है. किसान महोत्सव में किसानों, पत्रकारों और धरोहर में योगदान करने वालों का सम्मान किया जाना सराहनीय पहल है. रायपुर के वरिष्ठ पत्रकार डॉ. संजय शेखर ने कहा कि किसान स्कूल की गजब संकल्पना की गई है, यहां के नवाचार को देखकर मन गदगद हो गया. किसान महोत्सव के माध्यम से छग की संस्कृति से लोगों को जोड़ने की बड़ी कोशिश की जा रही है. राज्य हथकरघा संघ के अध्यक्ष भोजराज देवांगन ने कहा कि किसान स्कूल के बारे में बहुत सुना था, यहां आकर छग की पुरानी चीजों को देखने पर बचपन की यादें ताजा हो गई. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा कि किसान स्कूल में पहले भी कई बार आना हुआ है और देश के पहले किसान स्कूल ने जिस तरह जांजगीर-चाम्पा और छ्ग का मान बढ़ाया है, इस अनोखे किसान स्कूल को हम सभी को मिलकर आगे बढ़ाने की आवश्यकता है. कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि आनंदप्रकाश मिरी, भाजयुमो के सक्ती जिलाध्यक्ष आलोक पटेल ने भी सम्बोधित किया. इससे पहले, बिलासपुर सहकारी बैंक के अध्यक्ष रजनीश सिंह और भाजपा के रायगढ़ प्रभारी प्रशांत सिंह ठाकुर ने किसान स्कूल का भ्रमण किया और किसान महोत्सव में पहुंचकर शुभकामना दी.


कार्यक्रम का संचालन चाम्पा की जया अग्रवाल और आभार प्रदर्शन डॉ. सुरेश देवांगन ने किया. इस अवसर पर जनपद सदस्य चुड़ामणि राठौर, बलौदा जनपद की पूर्व उपाध्यक्ष नम्रता नामदेव, सरपंच चन्द्रकला सरवन कश्यप, वरिष्ठ पत्रकार शैलेश शर्मा, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. केडी महंत, वैज्ञानिक रंजीत तिग्गा, वरिष्ठ किसान श्यामलाल राठौर, शिवकुमार तिवारी, राघवेंद्र नामदेव, भागवत देवांगन, संतोष यादव, ब्रजेन्द्रधर शर्मा, राजनारायण गुप्ता, रामाधार देवांगन, संतोष शुक्ला, विजय अग्रवाल, दिलहरण चंद्रा, रूषोत्तम राठौर, रामकुमार मनहर, शकुंतला देवांगन, पुष्पा यादव, डॉ. कैलाश बरेठ, अविनाश धीवर, गिरवर पटेल, आरसेटी सक्ती के फेकेल्टी, विक्टर कोसरिया, आशीष कुमार पाठक, प्रदीप कुमार साहू, मितेश कुमार साहू, एफएलसीआरपी राजकुमारी श्रीवास, रमशीला महंत, रूप बाई कंवर, जानकी बाई महंत, रश्मि कंवर, कस्तूरी बाई, रामकुमारी, मातेश्वरी कंवर, सरोजनी कंवर, सुलेखा कंवर, संध्या कंवर, वर्षा कुमारी, आराधना यादव, संतोषी बाई, धनबाई राठौर, रम्भा बाई श्रीवास, भुवनेश्वरी कंवर, प्रमिला कुम्हार, मंजू बाई यादव, राजकुमारी, पंच कुंवर, सोनाई बाई, ललिता वैष्णव, दुर्गा यादव, संतोषी यादव, गीता यादव,हेमलता जायसवाल, हामेश्वरी बाई, राधा सूर्यवंशी, श्याम बाई कंवर, धनबाई साहू उपस्थित थे.


प्रख्यात कवि व गीतकार मीर अली मीर के गीतों ने खूब तालियां बटोरी
रायपुर से बहेराडीह पहुंचे प्रख्यात कवि व गीतकार मीर अली मीर ने शानदार गीत प्रस्तुत किया. यहां उन्होंने छग की संस्कृति से जुड़े गीतों के माध्यम से खूब तालियां बटोरी. किसानों से जुड़ी बातों को लेकर उन्होंने गीत प्रस्तुत किया. यहां उन्होंने 'नन्दा जाहि का रे... गीत गाया, जिससे समां बंध गया.

बांस गीत की प्रस्तुति ने मन मोह लिया
बलौदा के महेत्तर लाल यादव और उनके सहयोगी कटनई गांव से पतिराम यादव द्वारा बांस गीत की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया. बहेराडीह के कलाकार बाबूलाल यादव, रामायण सिंह कंवर ने लोकगीत, बिहान की सक्ती जिले के नगरदा कलस्टर की महिलाओं ने लोकनृत्य सुआ, स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी, जिसने खूब तालियां बटोरी.

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.