Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

कवर्धा हत्याकांड? नवविवाहिता का शव घर के सेप्टिक टैंक में मिला- पूरी ससुराल हिरासत में

Document Thumbnail

 रायपुर : छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। लोहारा थाना क्षेत्र के बांधाटोला गांव में एक घर के सेप्टिक टैंक से नवविवाहित महिला का शव मिलने के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। तेज बदबू आने पर जब ग्रामीणों ने तलाश की, तो यह खौफनाक सच सामने आया।


बदबू ने खोला राज

गुरुवार सुबह ग्रामीणों को एक घर से लगातार आ रही तीखी बदबू पर संदेह हुआ। पहले इसे किसी जानवर की मृत देह का गंध समझा गया, लेकिन बदबू बढ़ने पर परिजनों ने सेप्टिक टैंक खोला। अंदर एक महिला का शव देखकर सभी स्तब्ध रह गए।

मृतका की पहचान कमानी निषाद के रूप में हुई है। कुछ महीने पहले उसने भेजराज पटेल से प्रेम विवाह किया था। गांव में चर्चा है कि शादी के बाद से उसका ससुराल के साथ रिश्ता ठीक नहीं था। दो महीने पहले पति ने उसकी गुमशुदगी रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला था।

ससुराल पक्ष हिरासत में, फॉरेंसिक जांच जारी

सूचना मिलते ही लोहारा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। पंचनामा के बाद फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया ताकि मौत के कारण और समय का पता लगाया जा सके। ग्रामीणों ने मृतका के ससुर जहर पटेल पर संदेह जताया है। उनका कहना है कि शादी के बाद कमानी के साथ अक्सर विवाद और मारपीट की बातें सुनने में आती थीं।

इसी आधार पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के सभी सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

हत्या, आत्महत्या या दुर्घटना — पोस्टमार्टम से मिलेगा जवाब

पुलिस का कहना है कि अभी किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। मामला हत्या, आत्महत्या, या दुर्घटना, सभी संभावनाओं की जांच की जा रही है। असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट होगा।

मायका पक्ष में आक्रोश, गांव में दहशत

घटना के बाद मृतका के मायके पक्ष ने सख्त कार्रवाई की मांग की है। गांव में भी महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।
पुलिस कॉल डिटेल, पुराने विवाद, रिश्तों और गुमशुदगी रिपोर्ट से जुड़े सभी बिंदुओं की जांच में जुटी है। अधिकारियों ने कहा है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.